जामताड़ा। संवाददाता। प्रखंड के दलबेड़िया गांव में घटवाल, घटवार आदिवासी महासभा जिला कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दुबराज प्रसाद राय ने किया। इस दौरान बैठक में युवा जिला अध्यक्ष राजीव राय सहित प्रखंड के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समाज के वरिष्ठ सलाहकार सुरेश राय ने पूर्व मंत्री हरिनारायण राय, प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ सिंह व उनके टीम को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अपनी अनुसूचित जनजाति की मांग को दृढ़ता पूर्वक रखने पर उनका आभार व्यक्त किया। वहीं जिला अध्यक्ष दुबराज प्रसाद राय व राजीव राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एक लाख घटवाल-घटवार जाति को जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है, जिसमें सरकारी लाभ अबुआ आवास, स्कूल में साइकिल, इंटर में नामांकन, सरकारी नौकरी सहित अन्य योजनाओं से हमारी जाति के लोग वंचित हो रहे हैं। बैठक में मुख्य रूप से विज्ञान राय, कंचन राय, राजामोहन राय, तारकेश्वर राय सहित अन्य मौजूद थे।
माझी परगना सरदार महासभा की बैठक आयोजित
20 अक्टूबर को जिलास्तरीय सम्मेलन करने का लिया गया निर्णय
जामताड़ा। संवाददाता। माझी परगना सरदार महासभा जिला जामताड़ा की बैठक स्थानीय पाटोदिया धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माझी परगना सरदार महासभा जिला जामताड़ा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ने किया। बैठक में आगामी 20 अक्टूबर को माझी परगना का जिलास्तरीय बड़ा सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि माझी परगना का दो दिनी सम्मेलन यानी 19 एवं 20 अक्टूबर को करना है। हालांकि 19 अक्टूबर की तिथि आगामी 10 अक्टूबर की बैठक में पूर्ण रूप से तय होना है। आगामी बैठक 10 अक्टूबर को जामताड़ा स्थित पाटोदिया धर्मशाला में 11 बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक वृहत रूप से की जाएगी। आगामी सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संताल समाज के गांव को चलाने वाले पारंपरिक एवं रूढ़िवादी के रूप में सदियों से चला रहे मांझी हाड़ाम, जोगमांझी, गोडित, प्राणिक, जोगपरानिक, नाइकी, कुडाम नाइकी, लासेरसाल, भद्दो को सरकार द्वारा निर्धारित सम्मान राशि देने एवं गांव समाज को शशक्त करने तथा समाज में त्रुटियों को दूर करने के लिए की जाएगी। सम्मेलन का स्थान आगामी बैठक में तय की जाएगी। आज की बैठक में मुख्य रूप से धर्म गुरु सह प्रगणेत्त लश्कर सोरेन, जामताड़ा मुलुक परगना नाजिर सोरेन, मांझी हाड़ाम महादेव हांसदा, डॉक्टर सोरेन, सुबोधन मराण्डी, गोडित नारायण हांसदा, नाइकी बाबा सोमाय टुडु, बुधन मुर्मू, सोनाराम मराण्डी, प्राणिक शिवलाल मुर्मू एवं दिलीप हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे।
माझी परगना महासम्मेलन आज, शिरकत करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन, तैयारी पूरी
नाला। संवाददाता। अक्टूबर को नाला पंचायत अंतर्गत नतुनडीह फुटबॉल मैदान परिसर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन का आगमन होने जा रहा है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। मालूम हो कि मांझी परगना महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड अलग राज्य आंदोलनकारी चम्पई सोरेन शिरकत करेंगे। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का हेलीकॉप्टर से मैदान में आगमन होगा, जिसको लेकर हेलीपैड का मार्किंग आदि कार्य किया गया। मालूम हो कि वे जामताड़ा जिला के आदिवासी एवं समाज के बीच में यहां के भूमि कानून संबंधी और परंपरागत रूढ़िवादी स्वशासन व्यवस्था को मजबूती देने का दिशा और दशा पर अपना मंतव्य रखेंगे। इस संबंध में मांझी परगना बाईसी के जामताड़ा पूर्वी क्षेत्र प्रभारी राजीव हेम्ब्रम ने जानकारी देते हुए बताया कि गली-गली गांव- गांव जाकर प्रचार प्रसार कर हमारे माझी परगना महासम्मेलन के आयोजनकर्ता तथा सक्रिय सदस्य सभी के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि हमारे झारखंड टाइगर पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन हमारे बीच आ रहे हैं। उनका स्वागत भव्य तरीके से किया जाएगा। कार्यक्रम एतिहासिक रहेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की तैयारी स्थल पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता तथा माझी परगना बायसी के अध्यक्ष राजीव हेंब्रम, सचिव सोना लाल सोरेन,प्रभारी प्रभात कुमार टुडू, रविंद्र मुर्मू, दीपक मरांडी, उमेश मुर्मू, कालीदेव किस्कु, देवनाथ हेंब्रम, सिद्धेश्वर मुर्मू, राजेश्वर हांसदा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
डीएसपी मनोज महतो ने किया थाना का निरीक्षण
फतेहपुर। संवाददाता। फतेहपुर डीएसपी मनोज महतो ने थाना का निरीक्षण किया। डीएसपी मनोज महतो ने लंबित सभी कांडों की समीक्षा की। अभिलेख और पंजियों का अवलोकन किया। वहीं थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएसपी मनोज महतो ने दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूजा समितियों सुरक्षा दृष्टिकोण ध्यान रखना की बात कहीं। कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अगर किसी भी प्रकार का कोई अफवाह फैलाता है तो आप संबंधित थाना या मुझे तुरंत जानकारी दें। कहा कि पूजा पंडाल में सीसीटीवी के जरिये भी आप निगरानी कर सकते हैं। दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ को देखते हुए पूजा कमिटी अपने अपने स्तर से वोलेंटियर तैनात रखने की बात कहीं। कहा कि किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, पूजा कमिटी के लोग पुलिस प्रशासन को सहयोग करेंगे ताकि दुर्गा पूजा शांति वातावरण से सम्पन्न हो। मौके इन्स्पेक्टर मो फारूक, थाना प्रभारी बिहारी मराण्डी आदि पुलिस बल उपस्थित थे।
शांतिपूर्ण पूजा सम्पन्न कराने के लिए अपने दायित्व का बेहतर तरीके से करें निर्वाह: थाना प्रभारी
कुंडहित। संवाददाता। सोमवार को कुंडहित थाना में पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ थाना प्रभारी विनय यादव ने बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी विनय यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि कुंडहित थाना क्षेत्र में कुल 20 दुर्गा पूजा होता है। इसमें एक गैर लाइसेंसी तथा 19 लाईसेंसी पूजा होती है। वही दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था दुरुस्त के लिए अपने दायित्व का निर्वाह करें। जिन जिन पदाधिकारी एवं कर्मियों को दायित्व सौपा गया है वह अपने काम में किसी तरह लापरवाही न करें। साथ ही, पूजा पंडाल में किसी तरह बाधा विघ्न न हो, इस पर कड़ी नजर रखने की हिदायत दी। पूजा पंडाल में कोई हुड़दंगी तमाशा बना रहे हैं या विधि व्यवस्था को भंग करने के प्रयास कर रहे तो इसकी जानकारी तुरंत थाने में दें। त्योहार के मद्देनजर बाजार, हाट तथा पूजा पंडाल में किसी अनजान व्यक्ति को बार-बार घूमते देखने पर इसकी जानकारी थाने में दें। वही पूजा पंडाल में डीजे तथा ऊंची आवाज के पटाका पर पूरी तरह से पाबंदी है। पूजा कमेटी के साथ सम्पर्क बनाकर कार्य को निष्पादन करना है। साथ ही, सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशिका सभी पूजा पंडाल पर चिपकाया जाएगा। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आधार पर शांतिपूर्ण भाव से पूजा सम्पन्न कराना हमारे दायित्व बनता है। मौके पर एसआई अजय राय, क्षीराम पंडित सहित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों उपस्थित थे।
खेलो झारखंड राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जामताड़ा कुश्ती टीम रवाना
जामताड़ा। संवाददाता। आगामी 7 व 8 अक्टूबर को खेलो झारखंड अंतर्गत राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन रांची के खेल गांव में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग में झारखंड के सभी जिले के विभिन्न विद्यालय के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में सावित्री देवी डीएवी विद्यालय के कुल 8 बालक व बालिका जामताड़ा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। मौके पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अभिषेक दुबे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व एसजीएफआई खेलों में करेंगे, इससे पूर्व भी विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने टेबल टेनिस, वॉलीबाल एवं बास्केटबॉल के ओपन ट्रायल में भाग लिया था, जिसमें उनका शानदार प्रदर्शन रहा। खिलाड़ियों में रजनीश रंजन, आदित्या टुडू, अरिजित घोष, महेंद्र मंडल, गोपाल कुमार, आयुष भईया, आकाश मुर्मू शामिल है। वही बतौर कोच के रूप में नवीन कुमार सिंह भी रवाना हुए।
लाभुकों के बीच बॉयलर चूजा का वितरण
नारायणपुर। संवाददाता। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय नारायणपुर में रविवार को मुर्गी पालन करने के लिए लाभुकों के बीच बॉयलर चूजा का वितरण किया। वितरण जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विद्यासागर एवं नारायणपुर प्रमुख अंजना हेंब्रम ने संयुक्त रूप से किया, जिसमें मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 20 लाभुकों के बीच मुर्गी पालन करने के लिए चुजा का वितरण किया गया। सभी लाभुकों को 90 एवं 75 प्रतिशत के अनुदानित राशि में लाभुकों के बीच बॉयलर चुजा का वितरण किया गया। मौके पर जिले के डीएचओ डॉ विद्यासागर ने लाभुकों को मुर्गी पालन के बारे में जानकारी देकर उसका पालन करने की विधि बता कर उसके बीमारी तथा रोकथाम के उपाय बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका लाभ लेकर इस क्षेत्र के पशुपालक मुर्गी पालन कर अपना रोजगार को बढ़ाकर अत्मनिर्भर बन पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना का लाभ लाभुकों को अनुदान पर दे रही है, जिसका लाभ लेकर लाभुक लाभान्वित होंगे। मौके पर प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय नारायणपुर के भ्रमणशील पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुशील टुडू, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा. सुनील प्रसाद सिंह, सलाऊदीन अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।
करमाटांड़ के एक घर से देशी कट्टा बरामद
करमाटांड़। संवाददाता। करमाटांड़ थाना क्षेत्र के खेरबेना गांव से गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती टीम रघुवंश सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी अभय कुमार के आदेश पर 5 सितंबर रात्रि को संजय कुमार राय के घर पर छापेमारी की गई, जिसके पास से देसी कट्टा पाया गया। पुलिस ने पहले संजय कुमार राय से पूछताछ करने पर उन्होंने सीधे शब्दों से जानकारी दिया। परंतु पुलिस बल के खोजबीन करने पर गोहर घर के ऊपर रखे हुए लकड़ी में कैट को छुपा कर रखा गया था। इसके बारे में पूछे जाने में उन्होंने कहा कि यह गैर लाइसेंसी है। इसके खिलाफ विधिवत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार घर पर रखने के मामले में प्राथमिकी दर्ज के साथ सुसंगत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उनके विरूद्ध करमाटांड़ थाना कांड संख्या 124/24 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जामताड़ा न्यायालय भेजा गया।
थाना प्रभारी अभय कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी, जिसकी जानकारी गस्ती टीम को दिया गया। तत्पश्चाप छापेमारी में अवैध हथियार पाए गए हैं। इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया।
फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच का हुआ आयोजन
नाला किस्कू ब्रदर बदराडीह के टीम रही विजेता
नाला किस्कू ब्रदर बदराडीह व बरहेट आदिवासी के बीच खेला गया
करमाटांड़। संवाददाता। करमाटांड़ सहजपुर के फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नाला किस्कू ब्रदर बदराडीह एवं बरहेट आदिवासी मिलन चौक के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला में नाला किस्कू ब्रदर बदराडीह के टीम ने बेहतर खेल प्रदर्शित करते हुए दो गोल दाग टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया, जिसमें विजेता टीम नाला किस्कू ब्रदर बदराडीह को एक लाख रुपए नकद एवं कप देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता टीम बरहेट आदिवासी मिलन चौक को 70 हजार का नगद इनाम एवं कप के साथ सेमी फाइनल के जामताड़ा कंचनबेड़ा की टीम को 25 हजार नगद देकर सम्मानित किया गया। मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, समिति के अध्यक्ष नर्सिंग हेंब्रम, सचिव महादेव हेंब्रम, मुखिया सुशील हेंबम, विशेश्वर हेंब्रम, अनिल टुडू, मुकेश मुर्मू, नंदलाल मुर्मू समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
ग्रामीण विकास मंत्री व विधायक ने कांगोई रेलवे क्रोसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण का किया शिलान्यास
मंत्री ने किया मिहिजाम में मेगा डेयरी खोलने की घोषणा
डेयरी खुल जाने से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे : मंत्री
मिहिजाम। संवाददाता। राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री एवं विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने नगर के कांगोई रेलवे क्रोसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण का शिलान्यास किया। इसके अलावा निर्मल महतो चौक से जामताड़ा के सत्साल पुल तक डबल लाइन सड़क निर्माण का शिलान्यास विधायक ने नारियल फोड़ कर किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि लोगों को काफी समय से यह मांग हो रही थी कि कांगोई रेल फाटक के ऊपर ओवर ब्रिज का निर्माण हो, फाटक बंद रहने से लोगों को आवागमन की समस्या का सामना करना पड़ रहा था, इस मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है और एक वर्ष के भीतर यहां पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य संपन्न हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के हित में काम कर रहे हैं, समय आने पर असली और नकली की पहचान करना आप सबों की जिम्मेदारी है। राज में गठबंधन की सरकार है और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जामताड़ा जिले का विकास तेजी से हो रहा है। उन्होंने इस मौके पर मिहिजाम में मेगा डेयरी खोलने के की घोषणा की। कहा कि इसके लिए एनओसी मिलते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। मिहिजाम में काफी पशुपालक है और पशुओं का दूध पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों में जाता है। डेयरी खुल जाने से दूध को बेहतर तरीके से पैकेजिंग कर बाहर भेजा जा सकेगा, इससे यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यहां जात-पात की राजनीति हो रही है। भाजपा के लोग धर्म के नाम पर लोगों के बीच विभेद पैदा कर रहे हैं। आपके देखना होगा कि आपके बच्चों का भविष्य किस प्रकार सुरक्षित है। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के रजाउल रहमान, भोलानाथ पाठक, राजद जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, अरुण दास, खुर्शीद आलम, दानिश रहमान, परवेज रहमान सहित काफी संख्या में लोग थे।
आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान
मिहिजाम। संवाददाता। रविवार को मिहिजाम व कानगोई रेलवे फाटक पर आरपीएफ टीम की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान टीम ने बच्चों द्वारा ट्रेन के ऊपर पत्थर फेंकने, बिना वजह चैन पुलिंग करने, रेलवे ट्रैक पर पशु चराने, ट्रैक पर पत्थर रखने, इलेक्ट्रिक वायर पर पत्थर फेंकने और ट्रैक पर शौच करने जैसी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही ऐसा कार्य न करने के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान रेलवे के हेल्पलाइन 139 की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर एस कुमार, एएसआई पी के मोदक, पीबी हटी, चित्तरंजन आउट पोस्ट के एमडी एस अंसारी सहित आरपीएफ के सभी सदस्यगण उपस्थित हुए। वहीं इस अवसर पर मिहिजाम के बुद्धिजीवियों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया एवं अधिकारियों के विचारों पर चलने का प्रण लिया। साथ ही, रेलवे ट्रैक पर कोई गलत गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का भी आश्वासन दिया।