राजमहल। संवाददाता। राजमहल थाने में दर्ज दहेज प्रताड़ना के मामले में मंगलवार को पुलिस ने आरोपी पति को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के चानन से गिरफ्तार किया है। राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के बुधवरिया की एक महिला ने दहेज प्रताड़ना को लेकर बीते 2019 में अपने पति फूलचंद मंडल के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना की धारा 498 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। राजमहल थाना में कांड संख्या 114/19 दर्ज होने के बाद से पुलिस उसे ढूंढ़ रही थी। इधर जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की सुबह उक्त दहेज उत्पीड़न के आरोपी को उसके चानन स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है। जिसे राजमहल थाना से आए एएसआई रत्नेश्वर कुमार सिंह को सुपुर्द कर दिया गया।
चिटफंड कंपनी मामले में दो गिरफ्तार
साहिबगंज। जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने 2019 में थाना में दर्ज कांड संख्या 03/19 के दो आरोपियों को बीती रात छापेमारी अभियान चला कर गिरफ्तार किया है। आरोपी में छोटा पचगढ़ निवासी विक्की कुमार व समलापुर निवासी ऋषिकेश पांडेय के नाम शामिल हैं। ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने अवैध चिटफंड कंपनी आरएसएनपीएल के संचालन करने के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि 2019 में चिटफंड कंपनी मामले में निवर्तमान एसपी एच पी जनार्दनन के निर्देश पर उक्त मामला दर्ज किया गया था। बताया कि मामले में कंपनी के मुख्य आरोपी गौतम पासवान उर्फ गौतम तूफान समेत अन्य आरोपियों को पुलिस जल्द दबोच लेगी।
राजमहल विधायक ने देखा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण
साहिबगंज। संवाददाता। सदर प्रखंड के महादेवगंज, श्रीराम चौकी स्थित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में बीते सोमवार को मैटिक्स फर्टीलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड एवं सुकृत फॉरवडिंर्ग एजेंसी के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 16 हजार करोड़ से अधिक की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त सीधा किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित करने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने शिरकत की। इस दौरान सभी प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव, प्रदर्शनी और केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 पीएम-किसान समृद्धि केंद्र के उद्घाटन के साक्षी बने। पीएम ने एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना का शुभारंभ किया। वहीं भारत यूरिया बैग लॉन्च किया। मौके पर आत्मा उपनिदेशक अजय कुमार पूरी, सुकृत फॉरवडिंर्ग एजेंसी के प्रोपराइटर सुमित कुमार सिंघानिया, मैटिक्स फटीर्लाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रभारी आकांक्ष सिरोही, मनोज यादव, गौतम पंडित, सुरेश निर्मल, बास्की यादव, किसान मो शहाबुद्दीन, श्रीकृष्ण यादव, नारद यादव, गोपी कृष्ण ठाकुर, संतोष, भोला, परशुराम सिंह, प्रदीप, अनमोल, जय नारायण मंडल सहित कई किसान मौजूद थे।
सतीश बने कोटालपोखर के नये थाना प्रभारी
साहिबगंज। एसआई सतीश आशीष तिर्की को एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने सुरक्षा कारणों से कोटालपोखर थाना का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार निवर्तमान थाना प्रभारी शिवकुमार को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। इधर सतीश आशीष तिर्की ने बताया कि इलाके में अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
गंगा का जल स्तर इस वर्ष के रिकॉर्ड स्तर की ओर
साहिबगंज। गंगा का जल स्तर तीसरी बार खतरे का निशान पार कर इस वर्ष के रिकॉर्ड स्तर की ओर अग्रसर है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 18 अक्टूबर की सुबह 6 बजे 28.09 मीटर पर रहा। गंगा का वानिंर्ग लेवल = 26.25 मीटर है। जबकि खतरे का निशान 27.25 मीटर है। फोरकास्ट के अनुसार बुधवार को गंगा का जल स्तर 28.20 तक पहुंच जाएगा। जो इस वर्ष के 5 सितंबर को दर्ज किए गए अधिकतम जल स्तर 28.13 मीटर से अधिक होगा। ऐसा पहली बार हो रहा है जब 1 ही वर्ष में गंगा का जल स्तर तीसरी बार खतरे के निशान के पार पहुंचा हो। केंद्रीय जल आयोग के साइट इंचार्ज रंजीत झा ने बताया कि जल स्तर में अभी और बढ़ोत्तरी की संभावना है।