- पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गांव में दहेज लोभियों द्वारा गर्भवती पुत्रवधू की हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज समाचार प्राप्त हुआ है। गर्भवती महिला के पेट में छह माह का बच्चा पल रहा था, वह भी इस दुनिया से चल बसा।
जानकारी के अनुसार करौं प्रखंड क्षेत्र के शीतलवा गांव के मुरली रवानी की एकलौती पुत्री अनिता देवी का विवाह 2021 जुलाई माह में इसी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के भरत रवानी के पुत्र प्रदुम रवानी के साथ हुआ था। मृतका के पिता द्वारा अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था। शादी के बाद अनिता को काफी प्रताड़ित किया जाता रहा। बाइक, सोने का चेन समेत अन्य सामान मायके से लाने को लेकर दवाब बनाया जा रहा था। नहीं लाने पर मारपीट की जाती थी। मृतका के पिता मुरली रवानी ने बताया कि उनकी इकलौती बेटी को हमेशा ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। डेढ़ लाख रुपये की मांग की जाती थी। जिसके कारण दो बार गांव में पंचायती भी हुई थी। गुरुवार की सुबह सात बजे बेटी के भैंसूर सनोज रवानी ने फोन पर सूचना दी कि उसकी बेटी बेहोश है। सूचना पाकर परिजन बेटी के ससुराल गोविंदपुर पहुंचे और बेटी को करौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सक डॉ एके पंडित ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी करौं थाना प्रभारी चंदन कुमार दुबे को दी। थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ करौं सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी। जहां आवश्यक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया।
मृतका के पिता ने पांच लोगों को बनाया आरोपी : घटना ्रेके बाबत मृतका के पिता मुरली रवानी ने थाना प्रभारी को एक आवेदन देकर ससुराल पक्ष के पांच लोगों को आरोपी बनाया है। जिसमें ससुर भरत रवानी, उसकी पत्नी कर्मी देवी, पति प्रदुम रवानी, भैंसूर सनोज रवानी, गौतनी जानकी देवी एवं अन्य का नाम शामिल है। घटना की सूचना जिला परिषद सदस्य ललन कुमार सिंह एवं प्रयाग दास आदि थाना पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली।
करौं लूटकांड के तीन में दो आरोपी गिरफ्तार
- पुलिस कर रही है तीसरे की तलाश
- कांड में लूटा गया मोबाइल बरामद
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरतर गांव में विगत माह दो जुलाई को केदार मेहरा के यहां तीन अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा चाकू का भय दिखाकर लूट की घटना को पुलिस ने उद्भेदन कर लिया।
घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरे को करौं थाना पुलिस ने बीते रात्रि जामताड़ा जिला के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सतुवाटांड़ गांव से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ विनोद रवानी ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी है। एसडीपीओ श्री रवानी ने बताया की घटना के बाद पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार करौं व पाथरोल थाना की पुलिस के सहयोग से दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए अपराधियों की पहचान जामताड़ा जिला के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सतुवाटांड़ निवासी फिरोज अंसारी तथा नौशाद अंसारी के रूप मे हुई है। फिरोज अंसारी के पास से कांड में लूटी गई एकमोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है। लूटपाट की घटना में दो हजार नकद, चांदी के मंगलसूत्र तथा दो चांदी की सिकड़ी की लूट हुई थी। एक अन्य आरोपी की पहचान कर ली गयी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही उसे गिरफ्तारी कर लिया जाएगा। छापामारी टीम में करौं थाना प्रभारी चंदन कुमार दुबे, पाथरोल थाना प्रभारी अनूप कुमार के अलावा हवलदार कृष्ण यादव, धर्मेंद्र कुमार, उमेश कुमार, राजू कुमार, कृष्णा कुमार व सहाय उरांव आदि पुलिस बल शामिल थे। दोनों आरोपियों को मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया है। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
बुढ़ई बाजार से बाइक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- चोरी की बाइक भी बरामद
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल के बुढ़ई थाना अंतर्गत बुढ़ई बाजार के समीप सड़क किनारे से एक मोटरसाइकिल चोरी मामला का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। गुरुवार को एसडीपीओ विनोद रवानी ने अपने कार्यालय कक्ष में यह जानकारी देते हुए बताया कि विगत पांच सितंबर को बुढ़ई बाजार के समीप से एक अपाची मोटरसाइकिल जेएच 11 एक्स 7758 की चोरी हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने गंभीरता से अनुसंधान चालू किया। घटना के बाद तत्काल कारवाई करते हुए राजा अंसारी नामक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत फिटकोरिया मोड़ से इस कांड में चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया। घटना में संलिप्त राजा अंसारी नामक एक आरोपी को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में एक अपने सहयोगी का नाम बताया है। वह गिरिडीह के बेंगाबाद थाना के फिटकोरिया गांव का निवासी इकरामुल अंसारी उर्फ छोटू है। पुलिस उसे गिरफ्तार किया है ।
एसडीपीओ श्री रवानी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी इकरामुल अंसारी उर्फ छोटू का अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस उसके अपराधिक घटनाओं को खंगाल रही है। पूछताछ में और कई मामले सामने आने की संभावना जताई गई है। छापेमारी अभियान में बुढ़ई थाना प्रभारी हीरालाल तुबिद, एएसआई भागीरथ महतो, आरक्षी अरुण प्रकाश तथा अमित कुमार घोष शामिल थे।
दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन
मधुपुर/संवाददाता। गुरुवार को करौ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में एक दिवसीय दिव्यांगता जांच एवं आवश्यक उपकरणों के वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों की आंख, कान एवं अन्य बीमारियों से संबंधित विशेष डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच करते हुए उसे प्रमाण पत्र के साथ साथ आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराया गया। इस दौरान पूर्व में जांच किए गए कई दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, हियरिंग मशीन, चश्मा, ब्रेल लिपि, समेत अन्य जरूरी उपकरणों का भी वितरण किया गया। जांच में 60 बच्चों का निबंधन किया गया उन बच्चों को आवश्यकतानुसार जरूरी उपकरणों को भी यथाशीघ्र उपलब्ध करा दिया जएगा। इसके लिए उनकी जरूरत की सामग्रियों की सूची जिला भेज दिया जाएगा। वहां से सीधे विद्यालय के शिक्षकों एवं विभागीय अधिकारियों के माध्यम से लाभुकों के बीच पहुंचा दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी, डॉ स्वाति डॉ अविनाश कुमार रिसोर्स शिक्षक राहुल कुमार दास, पंकज स्वर्णकार, राकेश कुमार राय, मोहम्मद इरशाद आलम राजीव झा जितेंद्र नाथ शर्मा एवं अभिभावक मौजूद थे।