-तीन दिव्यांग बच्चों को मिला आवश्यक उपकरण
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड के गढ़बाड़ी स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर भवन में शनिवार को समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का उद्घाटन एपीओ एमलीन सुरीन, बीईईओ बाबूराम हेम्ब्रम, चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार किस्कू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में तीन दिव्यांग बच्चों के बीच आवश्यक उपकरण का वितरण किया गया। उधर शिविर में भुवनेश्वर से आये चिकित्सकों ने विभिन्न विद्यालयों से आये दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य जांच भी की गई व दिव्यांग प्रमाण पत्र भी दिया गया। बीईईओ ने बताया कि प्रखंड के कई विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों को चिह्नित किया गया था। इसमें से तीन बच्चों को उपकरण दिया गया। विद्यालय में नामांकित व पोषक क्षेत्र के तीन से 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों को आवश्यक उपकरण सरकार के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। मौके पर दीपक कुमार मंडल, रिंकु मंडल, बीपीओ होपना हांसदा, बीआरपी अब्दुल सलीम, मोजीबूर रहमान, एमपीडब्ल्यू किस्टो कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल लोगों से की शांति की अपील
महेशपुर/संवाददाता। दुर्गा पूजा शांति, सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने को लेकर स्थानीय पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को शांति का संदेश दिया। फ्लैग मार्च में एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, एएसआई पुनीत गौतम, एसके नायक समेत कई पुलिस जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च थाना से निकल कर दुर्गा मंदिर होते हुए डाक बंगला चौक, अंबेडकर चौक, मुस्लिम टोला, हटियापाड़ा होते हुए पुन: थाना परिसर पहुंचा। फ्लैग मार्च के दौरान शांति वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की गयी।