पाकुड़िया/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत पंचायत-राजापोखर के सिदपुर गांव की एक दिव्यांग महिला रोशनी मरांडी ने डीसी से ट्राईसाइकिल की मांग की थी। डीसी बर्णवाल ने पीसीएमपीएल के उपाध्यक्ष गुर्रम वेंकट नारायण से महिला को ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने को निर्देशित किया था। बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड ने सीएसआर मद से गुरुवार को महाप्रबंधक सीएसआर सह पीआर संजय बेसरा के माध्यम से उनके घर पर जाकर ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराया। लाभुक ने ट्राईसाइकिल पाकर जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। डीसी बर्णवाल ने कहा कि समाज के असहाय, सुविधा विहीन एवं कमजोर वित्तीय स्थिति वाले दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास एवं उनके लाभ और सहायता के लिए शासन की ओर से मिलने वाली सारी सुविधाओं को उनतक पहुंचाया जाएगा।
रुआर बैक टू स्कूल कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
-जिले में पांच से 18 आयु वर्ग के लगभग छह हजार बच्चों को किया गया चिह्नित
पाकुड़/संवाददाता। रविन्द्र भवन टाउन हॉल में गुरुवार को स्कूल रुआर बैक टू स्कूल कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से डीडीसी इश्तियाक अहमद, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, डीईओ नयन कुमार शामिल हुए। कार्यशाला में बताया गया कि जिले में 05 से 18 आयु वर्ग के लगभग 06 हजार बच्चों को चिह्नित किया गया है। वैसे सभी बच्चों को जोड़ने के लिए स्कूल रुआर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। डीडीसी इश्तियाक अहमद ने कहा कि शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। एक भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहने पाए। डीईओ ने कहा कि वे बच्चे जो विद्यालय छोड़ चुके हैं, उन्हें वापस लाने एवं उन्हें शिक्षित करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि रुआर का मतलब वापस आओ होता है। विद्यालय में अनामांकित 05 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को विद्यालय में वापस लाना है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 18 जुलाई से लेकर 03 अगस्त तक चलाया जाएगा। जिसमें विद्यालय के शिक्षक बाल पंजी का अद्यतीकरण और विद्यालय से बाहर के बच्चों को सूचीबद्ध करना है। मौके पर सभी पंचायत के मुखिया, एडीपीओ जयेन्द्र मिश्रा, सभी संकुल प्रखंड साधनसेवी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बीईईओ, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, समग्र शिक्षा पाकुड़ के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
डीसी ने जिला जल और स्वच्छता समिति की बैठक में की कार्यों की समीक्षा
-ग्राम-पंचायत स्तर पर सेग्रीगेशन शेड के निर्माण कार्य की ली जानकारी
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने जिला जल एवं स्वच्छता की बैठक की। वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्य योजना के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-02अंतर्गत विभिन्न कंपोनेंट पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। डीसी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण द्वितीय चरण का प्रमुख उद्देश्य गांवों को खुले में शौच मुक्त की स्थिति को बनाए रखना। ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के स्तर में सुधार लाकर उन्हें ओडीएफ प्लस गांव और स्वच्छता ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन युक्त बनाना है। वहीं इस दौरान बैठक में डीसी ने ग्राम-पंचायत स्तर पर सेग्रीगेशन शेड के निर्माण कार्य की जानकारी ली। डीसी ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिया। कार्यशाला में राज्य परामर्शी संजय पांडेय ने भाग लिया और कचरे से होने वाली बीमारियों कचरा प्रबंधन और ऊर्जा संरक्षण पर जानकारी दी। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से ठोस व तरल कचरे को कैसे अलग करें और इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कैसे निपटाया जाए। खाने में पोषक तत्व शामिल करने आदि विषयों पर जानकारी उपलब्ध कराई गई और जिला स्तरीय स्वच्छता पहल के लिए मूल्यवान संदर्भ और मार्गदर्शन प्रदान किया।
मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क स्थित रांगा पुल के समीप गुरुवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पाकुड़ मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के पाइकपाड़ा गांव निवासी गजलू सोरेन (25), बाबूलाल मरांडी (25), बिषु तुरी (22) तीनों मोटरसाइकिल संख्या जेएच 18 एच 3296 में सवार होकर लिट्टीपाड़ा आ रहा था कि रांगा पुल के समीप तीखे मोड़ में मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। जिससे मोटरसाइकिल चालक गजलू सोरेन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों को उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लायी। जहां घायल दोनों व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि दुर्घटना में गजलू सोरेन की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। जबकि बाबूलाल मरांडी और बिसु तुरी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दुर्घटना की जांच की जा रही है।
लोस चुनाव की समीक्षा और विस चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
-बिजली फॉल्ट और ब्रेकडाउन के कारण क्षेत्र के लोग परेशान
महेशपुर/संवाददाता। झामुमो ने गुरुवार को विगत लोकसभा चुनाव की समीक्षा और विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में सांसद विजय हांसदा, विधायक स्टीफन मरांडी उपस्थित थे। सम्मेलन में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्र की समस्या और पंचायत की समस्या को सुना गया। सम्मेलन में 33 पंचायत के पंचायत अध्यक्ष से संबंधित समस्या को सुना गया। पंचायत अध्यक्षों ने सर्वप्रथम क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रही परेशानी को लेकर सांसद एवं विधायक को अवगत कराया। कार्यकर्ताओं ने शिकायत करते कहा कि क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। मुश्किल से पांच घंटा भी बिजली नहीं मिल पा रही है। आए दिन हो रही फॉल्ट एवं ब्रेकडाउन के कारण क्षेत्र के लोग परेशान है। संबंधित बिजली विभाग के अधिकारी बिजली दुरुस्त करने को लेकर कोई पहल नहीं कर रहे हैं। विधायक ने आश्वासन दिया कि जो भी समस्या एवं शिकायत सामने आई है, त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी समस्या का हल किया जाएगा। सांसद ने बिजली समस्या को लेकर बताया कि प्रखंड के जियापानी ग्रिड को एक, डेढ़ महीना के अंदर चालू करने का पहल किया जाएगा। कार्यकर्ता सम्मेलन में झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव, जिप अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल टुडू समेत बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।
11 सूत्री मांग पत्र को लेकर हुई चर्चा
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास परिसर में गुरुवार को झारखंड टीचर इंप्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नमिता त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। प्रांतीय कमेटी के निर्देशानुसार जिले में तीन चरणों के आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। बैठक में जयनाल आबेदीन, संजीव कुमार घोष, गौरव झा, बादल कुमार के अन्य शिक्षक मौजूद थे।
परंपरागत रूप से गाजे-बाजे के साथ निकाला गया ताजिया जुलूस
हिरणपुर/संवाददाता। इमाम हुसैन की शहादत की याद में गुरुवार को त्याग और बलिदान का प्रतीक मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तोड़ाई में परंपरागत रूप से गाजे-बाजे के साथ ताजिया जुलूस निकाला। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया। इस वर्ष मोहर्रम के दिन ताजिया न निकाल कर गुरुवार को निकाली गई। रामाकुडा व करनडांगा गांव से दोपहर बाद सुसज्जित ताजिया को निकाला गया जहां रास्ते में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होते गये। उधर मनीडांगा, विपतपुर, खजुरडांगा गांव से भी विशाल ताजिया जुलूस निकाली गई। लोग ताजिया देखने के लिए उमड़ पड़े और जुलूस के साथ चलने लगे। मौके पर अखाड़ा का भी आयोजन किया गया। वहीं अखाड़ा को लेकर बीडीओ टुडू दिलीप सहित प्रभारी थाना प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस बल तोड़ाई में तैनात थे जो हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए थे। शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस काफी सतर्क व मुस्तैदी से ड्यूटी में लगे हुए थे। अखाड़ा को लेकर करीब दो घंटे तक सड़क में वाहनों का आवागमन ठप रहा।
अरुप चक्रवर्ती बने संस्था के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष
पाकुड़/संवाददाता। सत्य सनातन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में कोर कमेटी के सर्व समिति से अरूप चक्रवर्ती को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष बनने पर संस्था के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी। मौके पर संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष सागर चौधरी ने कहा कि अरुण चक्रवर्ती एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वहीं संस्था सचिव चंदन प्रकाश, संयुक्त सचिव अजय भगत, उपाध्यक्ष गौतम कुमार, कोषाध्यक्ष अमर ठाकुर ने भी शुभकामनाएं दी।
शिक्षक, अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक, अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। जिसमें अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार ने की। संगोष्ठी में विद्यालय के सफल संचालन को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। अभिभावकों ने शिक्षकों से कहा कि बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए स्कूल प्रबंधन का प्रयास सराहनीय है। प्रभारी प्रधानाध्यापक और विद्यालय अध्यक्ष विजेंद्र त्रिवेदी ने अभिभावकों से सुझाव मांगे। वहीं विद्यालय प्रबंधन की तरफ से कुछ प्रस्ताव पेश किये गये। संगोष्ठी में सुभाष चंद्र, बर्षन सोरेन, हलधर शील समेत 72 अभिभावक गण मौजूद थे।
युवती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद दो समुदायों में बनी तनाव की स्थिति
पाकुड़/संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारानगर पंचायत के एक युवक ने एक युवती का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के बाद दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। गुरुवार को एक समुदाय के लोग एक जगह इकट्ठा हो गए और पंचायत के उल्लूपाड़ा गांव पहुंच कर दूसरे समुदाय के घर में जम कर पथराव करने लगे। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी। एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा, एसडीपीओ डीएन आजाद के साथ-साथ कई पदाधिकारी व पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए। इसी बीच उपद्रवियों ने पुलिस कीदो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। मशक्कत के बाद स्थिति को पुलिस ने नियंत्रित किया। गांव की पंचायत प्रतिनिधियों और धर्म गुरुओं के साझा प्रयास से स्थिति कुछ हद तक नियंत्रण में आई। इसी बीच पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। गांव में शांति व्यवस्था बहाल करने में जुट गई है। वहीं जब तक स्थिति नियंत्रण में आती, इसके पूर्व उपद्रवियों ने कई घरों को निशाना बनाया। वहीं उपद्रवियों ने एक दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त किया। घर में रखे घरेलू सामान के साथ-साथ घर में रखा टोटो के अलावा एक गुमटीनुमा दुकान को क्षतिग्रस्त कर पोखर में फेंक दिया गया। घटना के बाबत बताया गया कि तारानगर पंचायत के एक युवक ने युवती का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने युवक के घर पहुंच कर उसके साथ मारपीट की। इसी के विरोध स्वरूप दूसरे पक्ष के लोग गोलबंद होकर जम कर उत्पात मचाया। वहीं इस बाबत डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने कहा कि घटना में जो भी लोग शामिल होंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।