जान मारने की नीयत से चलायी थी गोली
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता ललमटिया में एक दुकानदार पर गोली चलाने के आरोप में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इस वारदात में शामिल रहे एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय है।
पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि 26 जून, 2022 को ललमटिया थाना अंतर्गत डकैता चौक के पास दीपक कुमार मंडल के दुकान से तेल उधार लेने की बात को लेकर मुन्ना अंसारी एवं सरफराज अंसारी दोनों ग्राम ललमटिया के द्वारा दीपक कुमार मंडल के ऊपर जान मारने की नीयत से गोली चलाई गई थी। मामले को लेकर दीपक कुमार मंडल के आवेदन के आधार पर उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध ललमटिया थाना में कांड संख्या 52/2022 अंकित किया गया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं कांड में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा कांड में संलिप्त अभियुक्त सरफराज अंसारी, पिता अब्दुल सलाम अंसारी साकिन ललमटिया कॉलोनी को 28 जून को उसके घर पर गिरफ्तार किया गया। उसके घर की तलाशी लेने पर घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा एवं हरा रंग का यामहा मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने मुन्ना अंसारी के साथ मिल कर दीपक कुमार मंडल पर जान मारने के नीयत से गोली चलाने की बात स्वीकार की। अभियुक्त सरफराज अंसारी के द्वारा अवैध हथियार एवं गोली रखने के आरोप में ललमटिया थाना में कांड संख्या 53/2022 अंकित किया गया। एसपी के आदेश पर गठित पुलिस टीम में कमलेश प्रसाद, पुलिस निरीक्षक बोआरीजोर प्रभाग चन्द्रशेखर सिंह, थाना प्रभारी ललमटिया, ललमटिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, गिरधर गोपाल एवं एएसआई उपेन्द्र सिंह शामिल थे।