रांची के रिम्स में इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ा
-पुलिस ने सिरफिरे आशिक राजेश राउत को किया गिरफ्तार
-एसपी व डीएसपी पहुंचे गांव, बोतल व लाइटर बरामद
दुमका/वरीय संवाददाता। उपराजधानी दुमका में डेढ़ माह पूर्व हुए अंकिता हत्यकांड की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि जरमुंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीया एक युवती को पेट्रोल डालकर उसके सिरफिरे प्रेमी राजेश राउत ने आग लगा दी। यह घटना गुरुवार की रात लगभग एक बजे की है। 80 प्रतिशत तक जली हालत में एक युवती को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एसपी अंबर लकड़ा ने इस बात की पुष्टि की है कि रिम्स में इलाज के दौरान शुक्रवार की दोपहर उसकी मौत हो गयी।
जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार ने बताया कि राजेश उससे विवाह करना चाहता था पर युवती और उसके घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। चार दिनों पूर्व उसने युवती को धमकी दी थी कि यदि वह उससे शादी नहीं करेगी तो उसे जलाकर मार डालेगा। अंतत: उसने ऐसा कर दिखाया। पीड़िता बुरी तरह से झुलस गयी थी। उसके क्रिटिकल कंडीशन को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया। युवती जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव की रहनेवाली थी, जबकि आरोपी रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहनेवाला है। पीड़िता अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी।
घटना की संवेदनशीलता और गांव में व्याप्त तनाव की स्थिति को लेकर डीएसपी विजय कुमार, एसडीपीओ शिवेंदु, जरमुंडी थाना थाना प्रभारी दयानंद साह, एएसआई तेज बहादुर, अनुज सिंह, दिघी ओपी थाना प्रभारी आकृष्ट अमन, जामा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी भरतपुर गांव पहुंचे। एसपी ने घटना को लेकर पीड़िता के परिजनों से जानकारी प्राप्त की और आश्वासन दिया कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलवाने में पुलिस प्रशासन सजग है।
एसपी ने बताया कि आरोपी राजेश राउत को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। घटनास्थल से अनुसंधान दल के सदस्यों व तकनीकी दल ने आरोपी के पदचिह्नों के निशान लैब टेस्ट के लिए लिया है। वहीं घटना में पेट्रोल छिड़कने में प्रयुक्त खाली बोतल व लाइटर को भी बरामद कर जब्त कर लिया गया है। पीड़िता के बयान पर भादवि की धारा 307, 326 ए, 354, 454, 457, 427, 201 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पीड़िता की मौत के बाद अब इस मामले में भादवि की धारा 302 भी जोड़ी जाएगी।
मरने से पूर्व दिया यह बयान
एसपी ने बताया कि मरने से पूर्व दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीतीश कुमार को दिये अपने बयान में पीड़िता ने बताया है कि उसका पिछले दो वर्ष से राजेश राउत से प्रेम संबंध था। वह उससे शादी करना चाहता था पर पीड़िता के घरवाले इसके लिए राजी नहीं हुए। राजेश राउत की फरवरी 2022 में शादी हो गयी। बावजूद इसके वह युवती को साथ में रहने के लिए दबाव बनाता था। 4-5 दिन पूर्व जब पीड़िता बासुकीनाथ के सिलाई सेंटर गयी थी तो राजेश राउत उससे मिला था और धमकी दी थी कि यदि वह उसके साथ नहीं रहेगी तो उसे जलाकर मार देगा। 06/07 अक्तूबर की रात राजेश राउत कुंडी तोड़कर उसके घर में घुस गया और अपनी नानी के साथ सोयी पीड़िता पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। पेट्रोल का डिब्बा वहीं छोड़कर राजेश राउत मौके से फरार हो गया।
सांसद निशिकांत दुबे देंगे दो लाख रुपये सहायता राशि
जरमुंडी के भरतपुर गांव में पेट्रोल कांड की घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्विटर पर लिखा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री के परिवार के जिले में पेट्रोल से जलाने की यह दूसरी घटना है। ग्रुमिंग गैंग की बढ़ती ताकत समाज में फैल रहे वहशीपन की निशानी है। उन्होंने दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की बात कही है। घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा है कि दुमका में पेट्रोल से एक युवती को जलाकर मारने के मामले की आग अभी बुझी नहीं कि जरमुंडी थाना के भालकी गांव में किसी राजेश राउत नाम के युवक ने 19 वर्षीय युवती की पेट्रोल डाल कर हत्या कर दी है।
पुराने मामले में देरी से असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा : सुनील सोरेन
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने घटना की निंदा करते हुए आरोपी राजेश राउत के फास्ट टैक कोर्ट गठित कर जल्द फांसी की सजा और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। पेट्रोल छिड़क कर मारने के एक पुराने मामले के आरोपी शाहरुख को जल्द सजा नहीं मिलने से ऐसे असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा है। सांसद ने सीएम के अंकिता मर्डर केस पर दिए बयान कि ‘ऐसी घटनाएं होती रहती हैं’, का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे बयानों के कारण ही घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है। अपराधिक घटनाओं पर कैसे रोक लगे, इस दिशा में सरकार को सोचने और काम करने की जरूरत है।