शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का आह्वान
बिजली, साफ-सफाई पर ध्यान देने का मुद्दा छाया रहा
जामताड़ा। पंच टीम। जामताड़ा सदर थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें बिजली विभाग के जे ई, पूजा कमेटी एवं शांति समिति के सदस्यगण काफी संख्या में उपस्थित थे। बता दें कि थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई। वहीं मंच का संचालन संजय अग्रवाल ने की। वहीं शांति समिति की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लगुरी उपस्थित थे। वही सभी समितियां एवं सदस्यों ने बारी-बारी से पूजा से संबंधित जानकारी ली गई। वहीं सम्मानित सदस्यों द्वारा शहर में बिजली एवं स्वच्छता को लेकर विशेष तौर पर पुलिस प्रशासन को बताया। वहीं एसडीपीओ ने बताया कि पूजा पंडाल में पुलिस बल, मजिस्ट्रेट तथा हर चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। पूजा व मेला में गुंडागर्दी व मनचलों पर विशेष नजर रखी जाएगी। साथ ही, कहा कि आप सभी पूजा समिति के सदस्य से अपील किया जाता है कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा मनाएं और अफवाहों से बचें, किसी प्रकार की अफवाह हो तो उसे तुरंत पुलिस प्रशासन एवं उच्च अधिकारी तुरंत सूचित करें। मौके पर सरोज मंडल, भागीरथ पंडित, मुन्ना शेख, अनूप राय, विजय दुबे, मोहन बर्मन, मोहन घोष, प्रताप सिंह, चंचल राय, जीवेश्वर मिश्रा, प्रभु मंडल, अजीत दुबे, अरूप मित्रा, चंचल भंडारी, आकाश साव, ईशादुल हक आरसी सहित अन्य उपस्थित थे।
नाला संवाददाता के अनुसार, नाला क्षेत्र में दुर्गापूजा उत्सव पूर्व की तरह शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से शनिवार को नाला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। मौके पर पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी और थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने पूजा उत्सव मनाने के लिए निर्धारित नियम, निर्देश तथा इसका पालन करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का आह्वान किया। बताया गया कि नाला थाना क्षेत्र में कुल 8 लाइसेंसी और 16 गैर लाइसेंसी दुर्गापूजा का आयोजन किया जाता है। कहा कि दुर्गा पूजा शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूजा कमिटी और स्थानीय लोगों की जिम्मेवारी है। किसी भी हाल में पूजा के दौरान किसी तरह की हरकत नहीं होनी चाहिए। शरारती तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। कोई भी व्यक्ति पूजा में खलल डालने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा। कहा कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना है ताकि पूजा में माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके। वहीं विसर्जन जुलूस में किसी भी हाल में डीजे नहीं बजाना है। अश्लील गाने न बजे, इसका भी ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। सारे पूजा पंडाल एवं मंदिरों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ चौकीदार की प्रतिनियुक्ति किए जाने की बात कही गई है। साथ ही, सभी पूजा कमेटी को वोलिंटियर तैनात रखने और बैरिकेटिंग कर महिला पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग अलग कतार बनाने का निर्देश दिया गया है।
मौके पर बीडीओ ने कहा कि क्षेत्र के सभी मिठाई दुकानों में छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। साथ ही, भारी बारिश को देखते हुए उन्होंने विसर्जन के दौरान नदी तालाब के जलस्तर को ध्यान में रखते हुए बच्चों को जलस्रोत के समीप न ले जाने का निर्देश दिया। उपस्थित लोगों ने पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति करने, शराब बिक्री पर रोक लगाने, अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराने, नाला प्रखंड मुख्यालय स्थित पूजा पंडाल में मेडिकल कैंप लगाने, नवमी एवं दशमी की शाम को भीड़ को देखते हुए बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने आदि मांग की। जिसपर बीडीओ ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है। अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी अप्रिय स्थिति पर प्रशासन को सूचित करने की अपील की गई। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है।
कुंडहित संवाददाता के अनुसार, शनिवार को कुंडहित एवं बागडेहरी थाना परिसर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई। कुंडहित एंव बागडेहरी डीएसपी मनोज कुमार महतो के अध्यक्षता में बैठक की गई। कुंडहित शांति समिति के बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा,जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, पुलिस निरीक्षक मोहम्मद फारूक,थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के अलावे शांति समिति के अधिकतर सदस्य तथा प्रखंड के अधिकतर पूजा कमेटियों के सदस्यगण मौजूद रहे। बैठक में दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिया गया। मौके पर डीएसपी मनोज कुमार महतो ने कहा की हर त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में शांति समिति का काफी सहयोग रहा है। अगर कोई समस्या हो तो हमें कॉल के मध्यम से सुचित करेगें जिसका जल्द से जल्द सामाधन किया जा सके। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कोई अफवाह न फैलाएं और छोटे से छोटे घटनाओं पर पैनिक ना हो। कोई आपके क्षेत्र के सोशल मीडिया में अफवाह वाले वीडियो दिख रहे हैं तो सबसे पहले हम लोगों को सुचित करें उस पर अवशयक कानूनी कार्रवाई की जायेगी। शांति समिति के सदस्य को कहा गया की कहीं भी विवाद होने की संभावना है तो हम लोगों को जरुर सुचित करेें।
बताते चलें कि कुंडहित थाना अंतर्गत कुल 20 स्थानों में दुर्गा पूजा का आयोजन प्रति वर्ष धूमधाम से किया जाता है जिनमें 19 पूजा कमिटी लाइसेंस धारक हैं, जबकि एक कमिटी गैर लाइसेंसी है।
मौके पर बागडेहरी थाना प्रभारी अमित कुमार भूतपूर्व जिप सदस्य भजहरि मंडल मदनलाल डोकानिया गया प्रसाद चंद,प्रदीप पैतंडी, पूर्णिमा धर, मोत्रफीक हुसैन बाउरी, खिरोद सिंह, अभय सिंह, कुंदन गोस्वामी, विपद खां, अशोक दत्ता, सत्तार खान, रवि बाद्यकर सहित शांति समिति के अधिकतर सदस्य एवं पूजा कमेटियों के सदस्यगण उपस्थित रहे।
प. बंगाल, बिहार व यूपी में साइबर ठगी करने वाला तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार
प्रेस वार्ता में साइबर डीएसपी ने किया खुलासा
10 मोबाइल फोन, 14 फर्जी सिमकार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक मोटरसाइकिल, एक वोटर कार्ड, एक पैन कार्ड व 52,500 नगद बरामद
जामताड़ा। संवाददाता। साइबर अपराध के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है। शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर साइबर पुलिस टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव से दो साइबर अपराधी को और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सतुवाटांड़ गांव से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। शनिवार को साइबर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में साइबर डीएसपी ने इस बात का खुलासा किया। बताया कि पुलिस अधीक्षक को उक्त गांव में साइबर अपराध को लेकर गुप्त सूचना मिली थी इसके बाद साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी किया गया। इस दौरान पोखरिया गांव से सफाकत अंसारी और सदाकत अंसारी तथा सतुवाटांड़ गांव से इब्राहिम अंसारी को गिरफ्तार किया गया। इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस को 10 एंड्राइड मोबाइल फोन, 14 फर्जी सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक मोटरसाइकिल, एक वोटर कार्ड, एक पैन कार्ड तथा 52,500 नगद बरामद हुए। बताया कि मुख्य रूप से बैंक अधिकारी बनकर और लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक संबंधित गोपनीय जानकारी प्राप्त कर यह लोग ठगी किया करते थे। इन लोगों का कार्यक्षेत्र मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश बताया गया। इस छापामारी अभियान में पुलिस निरीक्षक साइबर चंद्रमणि भारती के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल हुए।
उपायुक्त की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गई। आहूत बैठक के दौरान उपायुक्त ने उक्त एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निरीक्षण एवं अनुश्रवण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी जामताड़ा को दंडाधिकारी के रूप में नामित किया गया। इसके अलावा पूर्व से निबंधित अविष्कार डाईग्नॉस्टिक द्वारा अपने संस्थान में नए मशीन के क्रय के लिए प्राप्त अभ्यावेदन पर स्वीकृति प्रदान किया गया। बैठक के क्रम में उपायुक्त ने सदस्यों से कहा कि वे कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाएं। साथ ही, कहा सरकार की हिदायतों के अनुसार प्रसव पूर्व लिंग जांच करवाना कानूनी अपराध है। इसमें अगर किसी अल्ट्रासाउंड केंद्र की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पीएनडीटी एक्ट के तहत कोई भी चिकित्सक लिंग जांच नहीं कर सकता। उन्होंने बैठक में संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर अल्ट्रासाउंड केंद्रों को निरीक्षण करने के निर्देश दिया गया। उन्होंने बैठक में सदर अस्पताल में वर्तमान जनसंख्या के अनुसार बेडों की संख्या में होने वाली वृद्धि के दृष्टिगत आईपीएचएस मानक के अनुसार नया भवन/आवास निर्माण के लिए डीपीआर के साथ प्रस्ताव के अलावा पुराने सदर अस्पताल की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन कर भवन में आवश्यक मरम्मती, सुरक्षा संबंधी सुधार के साथ साथ आवासीय भवनों के जीर्णोद्धार के लिए विभागीय निर्देश के आलोक में 30 सितंबर तक सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राक्कलन तैयार कराते हुए देने का निर्देश दिया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
बकाया मानदेय की मांग को लेकर आउट सोर्सिंग कर्मियों ने किया उत्पाद कार्यालय के समक्ष हंगामा
जामताड़ा। संवाददाता। शनिवार दोपहर को जिला उत्पाद कार्यालय में घमासान मचा हुआ था। हो हल्ला इतना ज्यादा की कोर्ट कचहरी के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पता चला कि जिलेभर में संचालित शराब के ठेकों को चलाने वाले मानदेय कर्मी अपने बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर हंगामा मचा रहे हैं। बता दें कि जिलेभर में संचालित सभी 36 सरकारी शराब दुकानों में आर के मेन पावर सप्लाई कंपनी की ओर से स्थानीय युवकों को बिक्री के लिए काम पर लगाया गया है। अभी इन कर्मचारियों को 2 महीने का वेतन बकाया है। शनिवार को जब कंपनी के प्रतिनिधि उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे तो इसकी जानकारी इन कर्मचारियों को मिल गई और देखते ही देखते सभी दुकानों के कर्मचारी एक साथ उत्पाद कार्यालय पर जमा हो गए। कर्मचारियों का आक्रोश ऐसा था कि विभाग को अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाने पड़े। मौके पर उपस्थित सुजीत प्रसाद, जय किशन, अमित मिश्रा, सनातन महतो, विश्वनाथ मंडल, अमित सिंह, सुधीर मंडल, उज्जवल मंडल, तपन मंडल आदि कर्मचारियों ने बताया कि अभी नई कंपनी का टेंडर होना है। कहा कि इससे पहले भी दो-दो बार तत्कालीन कंपनियों ने कार्य समाप्ति के उपरांत चार-चार महीने का मानदेय बिना दिये ही चंपत हो गया। चुंकि अभी फिर से नए टेंडर की प्रक्रिया होनी है, इसलिए हमें डर है कि यह कंपनी भी हमारा बकाया मानदेय बिना दिए ही भाग जाएगा। कई घंटे तक गहमागहमी के बाद दोनों पक्ष के बीच उत्पाद अधीक्षक कार्यालय में ही वार्ता हुई और फिर सहमति के बाद सभी अपने कार्य में वापस लौट गए। उत्पाद अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि हमारा सभी कर्मचारी एक परिवार की तरह है। हम सभी के साथ हैं, मैंने सभी को विश्वास दिलाया है कि उनका एक भी बकाया पैसा दिए बिना कंपनी यहां से नहीं जाएगी। कंपनी के प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों को आगामी पांच तारीख तक एक महीने के भुगतान का भरोसा दिलाया।