हनवारा। संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर हनवारा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता कर रहे पुलिस निरीक्षक बाबू राम भगत ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि दुर्गा पूजा शांति पूर्वक व भाईचारा के वातावरण में मनावें। पूजा के दौरान श्रद्धालु मेला में खुशी-खुशी भाग ले सकें। असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। शराब आदि नशीली चीजों का सेवन कर भीड़ में कोई भी शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध सूचना प्रशासन को तुरंत दें ताकि उस पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। थाना प्रभारी ने भी दुर्गा पूजा को लेकर दिशा-निर्देश दिया। बैठक में दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद रहे। इस दौरान अशोक यादव, राजेश राम, बोदनारायण राम, डब्ल्यू यादव, सरफराज, बलराम यादव, गोपाल राम आदि उपस्थित थे।