दुमका/नगर संवाददाता। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में शनिवार को नगर निकाय की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने बिंदुवार कार्यों की समीक्षा की तथा कई आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पब्लिक टॉयलेट चालू अवस्था में रहे इसे सुनिश्चित करें। खूंटाबांध तलाब, बड़ाबांध तलाब तथा सिंघाड़ा पोखरा में चल रहे कार्यों को पूर्ण करते हुए साफ सफाई सुनिश्चित करें। दुर्गा पूजा से पूर्व सभी कार्य पूर्ण अवस्था मे रहे। इस दौरान जानकारी दी गई कि मुक्तिधाम में हाई मास्ट लाइट स्थापित कर दिया गया है। साथ ही शव दाह गृह का कार्य चालू है। इस दौरान उन्होंने 13वीं, 14वीं तथा 15 वीं वित्त आयोग की राशि से किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी खराब हो चुके होडिंर्ग को अविलंब बदल दिया जाए। प्रचार के माध्यम से राजस्व संग्रह किया जाय। राजस्व संग्रह का कार्य तथा राजस्व में वृद्धि नहीं होता है तो संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बाबू जगदेव प्रसाद को दी गयी श्रद्धांजलि
दुमका/नगर संवाददाता। पिछड़ों के मसीहा शोषितों वंचितों एवं गरीबों की हक की लड़ाई लड़ने वाले भारत के लेनिन कहे जाने वाले बाबू जगदेव प्रसाद के पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पण का कार्यक्रम पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के आवासीय कार्यालय श्रीराम पाड़ा में आयोजित किया गया। केंद्रीय संरक्षक राधेश्याम वर्मा, उपाध्यक्ष प्रेम केसरी, महासचिव संदीप कुमार जय बमबम,दुमका जिला कार्यकारी अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, कार्यकारिणी सदस्य आशिष लायक, जयकांत जायसवाल, राजेश राउत मुन्ना, अभिषेक, ऋषभ राज आदि ने बाबू जगदेव प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि देकर श्रद्धासुमन अर्पण किया।
आत्मा कर्मियों ने की कलम बंद हड़ताल
दुमका/नगर संवाददाता। पिछले 7 महीने से वेतन बकाया और समायोजन करने के मांग को लेकर सोमवार को दुमका आत्मा कर्मियों ने अपने विभिन्न मांगो को लेकर आत्मा कार्यालय के बाहर शान्ति पूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। ह्णआत्मा कर्मिक संघ के दुमका जिला अध्यक्ष अवधेश और प्रदेश उपाध्यक्ष पियूष, कोषाध्यक्ष योगेश,मीडिया प्रभारी सुशीला टुडू ने कहा कि यदि हमारे मांग पूरी नहीं होती हो तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। वहीं इस प्रदर्शन में उप परियोजना निदेशक आत्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, अनुसेवक, सहित तमाम आत्मा कर्मी उपस्थित हैं।
मौके परसंजय मंडल, अवधेश कुमार, सुशीला, बंटी कुमारी, भारती कुमारी,पियूष, गणेश, अनुसेवक सुनिल आदि उपस्थित थ।