-आरोपी को तीन मामलों में सुनाई गई अलग-अलग सजा
पाकुड़/संवाददाता। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार क्रांति प्रसाद की अदालत ने मंगलवार को 25 वर्षीय दाउद उर्फ पिलुआ को दुष्कर्म करने के बाद छुरा घोंप कर मौत के घाट उतारने के एक मामले में अधिकतर पक्षद्रोही गवाह रहने के बावजूद न्यायालय में पेश किए गए अभिलेख में उपलब्ध डीएनए रिपोर्ट, चिकित्सा रिपोर्ट और मोबाइल के लोकेशन के सीडीआर के मद्देनजर सश्रम आजीवन कारावास और एक लाख रुपया जुर्माना वहीं धारा 376 के तहत सश्रम आजीवन कारावास और एक लाख रुपया जुर्माना करने की सजा सुनायी। वहीं न्यायाधीश ने उसे भादंवि की धारा 201 के तहत 05 साल की सश्रम कारावास एवं 50 हजार रुपया जुर्माना करने की भी सजा सुनायी। तीनों सजा में जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर उसे अतिरिक्त क्रमश: एक साल और 06 माह जेल में ही रहना पड़ेगा। ज्ञात हो कि दाउद उर्फ पिलुआ बड़ी अलीगंज, थाना पाकुड़ नगर निवासी आलम अंसारी का पुत्र है। पीड़िता भी इसी थाना क्षेत्र की निवासी है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया था कि 13 नवंबर, 2022 पीड़िता अपने घर से दूसरे के घर में काम करने के लिए करीब 04 बजे निकली फिर वहां से काम खत्म कर के दूसरे के घर काम करने गई और वहां से निकल कर रात भर अपने घर नहीं लौटी। पीड़िता के परिवार ने सारी रात खजबीन किया, लेकिन पीड़िता का पता नहीं चल पाया। वहीं दूसरे दिन 14 नवंबर, 2022 को दोपहर में एक शव का फोटो वायरल होने पर मृतका के पिता ने शव को शिनाख्त किया और पाया कि उक्त शव उसकी पुत्री का है। शव हिरणपुर थाना स्थित फायरिंग रेंज में अर्धनग्न अवस्था में ग्रामीणों ने देखा था, जिस पर पुलिस को सूचना दी गई थी। पीड़िता के साथ पहले बलात्कार किया गया था फिर दुपट्टा से गला घोंट दिया। उसके बाद उसके पेट में चाकू घोंप कर मौत के घाट उतारा गया था। वहीं मृतका गर्भवती थी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई थी और जांच के क्रम में बच्चों का भी डीएनए टेस्ट करवाया गया था और उसका भी डीएनए अभियुक्त के डीएनए से मैच हुआ था। मामले को लेकर हिरणपुर थाना में कांड संख्या 138/22 कांड दर्ज किया गया था।
फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। एक फेरीवाला का राशि और मोबाइल छिनतई करने वाले अभियुक्त प्रेम मुर्मू को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि 29 मार्च को पाकुड़ निवासी रामचन्द्र प्रसाद सह फेरीवाला अमड़ापाड़ा क्षेत्र से सामान की बिक्री कर बाइक से पाकुड़ लौट रहा था कि सूरजबेड़ा फुटबॉल मैदान के समीप तीन मनचले अज्ञात व्यक्ति ने तीन हजार रुपया व मोबाइल छीन लिया था। जिसकी लिखित शिकायत फेरीवाला ने थाने में किया था। वहीं थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि थाना कांड संख्या 14/23 के छिनताई मामले में तीन अभियुक्त थे। जिसमें से दो अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एक अभियुक्त फरार चल रहा था। फरार चल रहे प्रेम मुर्मू को उनके आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बीडीओ ने की कार्य योजनाओं की समीक्षा
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड सभागार भवन में मंगलवार को सभी कर्मियों के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक बीडीओ श्रीमान मरांडी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीडीओ मरांडी ने अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, 15वें वित्त आयोग, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही कार्य में तेजी लाने का आवश्यक दिशा-निर्देश पंचायत सचिवों को दिया गया। साथ ही झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत पंचायत भवनों में 15 अगस्त तक चलने वाले शिविर को सफल बनाने के लिए सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मौके पर बीपीआरओ कमल पहाड़िया, बीओ केसी दास, कनीय अभियंता नैयर आलम, विजय रविदास सहित सभी पंचायत सचिव मौजूद थे।
खरीफ कर्मशाला 2024 का प्रमुख, बीडीओ और बीस सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया शुभारंभ
-कृषि ऋण का आवेदन कर बैंकों से ऋण प्राप्त करें और सही रूप से खेती करें : बीडीओ
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड सभागार में खरीफ कर्मशाला 2024 का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्रमुख शुभ लक्ष्मी मुर्मू, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष, बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। किसान मित्र को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि अधिक से अधिक कृषि ऋण का आवेदन कर बैंकों से ऋण प्राप्त करें और सही रूप से खेती करें। वहीं प्रमुख ने किसानों को दलहन, तेलहन की खेती करने के लिए प्रेरित किया। प्रखंड अध्यक्ष 20-सूत्री ने किसानों को बताया कि अभी खाली पड़े खेतों में कौन सी फसल को लगाना है, इसकी जानकारी लेनी है और जो फसल लगाया जा चुका है जैसे धान, मक्का, अरहर आदि फसलों को कीटों, रोगों से कैसे बचाया जाए, इसकी जानकारी हर एक किसान को होना चाहिए ताकि किसानों को अपनी जमीन में अधिक से अधिक लाभ मिल सके। हमारा किसान सुखी हो सके। वहीं मौके पर उपस्थित शांतनु कुमार शील, सहायक तकनीकी प्रबंधक ने बताया कि किसान समृद्धि योजना अंतर्गत चलित सोलर पंप सेट किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें किसानों को 02 एचपी के लिए 20 से 25 हजार एवं 05 एचपी के लिए 60 से 70 हजार रुपए देने होंगे। मौके पर सीओ संजय सिन्हा, जिला परिषद सदस्य सामसुन मुर्मू, नसीम अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
मारपीट मामले में छह लोगों पर केस दर्ज
महेशपुर /संवाददाता। थाना क्षेत्र के बाबूदहा गांव में बीते चार अगस्त को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना को लेकर महेश्वरी देवी ने गांव के ही छह लोगों के खिलाफ जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में केस दर्ज करवाई है। वादिनी ने नामजद आरोपियों चितरंजन यादव, सीजन यादव, भानु यादव, कृष्णा यादव, अंशु यादव एवं लखी देवी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
-स्काउट एंड गाइड से छात्रों में होती है राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत : बीडीओ
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत गढ़बाड़ी उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव उपस्थित थे। प्रशिक्षण के पूर्व छात्रों को संबोधित करते बीडीओ ने कहा कि स्काउट एंड गाइड से विद्यार्थियों का विकास होता है। उनके अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होती है। राष्ट्र के संकट काल और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए अनेक प्रकार के तौर-तरीके सिखाए जाते हैं, जो तन्मयता से लगकर देश के विकास में अपना योगदान करते हैं। प्रशिक्षण में भारत स्काउट एंड गाइड के प्रमंडलीय आयुक्त उमाशंकर सिंह एवं सरोज कुमार पांडेय ने प्रथम दिन ध्वजारोहण, शिष्टाचार, झंडा गीत, प्रार्थना, नियम, सीटी के संकेत के बारे में जानकारी दी। साथ ही सांस्कृतिक, सामाजिक रचनाओं सहित अनेक बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक बताया। इस प्रशिक्षण में उच्च विद्यालय बोढ़ा, उच्च विद्यालय महेशपुर, उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी, उच्च विद्यालय खांपुर एवं उच्च विद्यालय बिरकिट्टी के 125 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर डीसी ने बुलायी बैठक
-समारोह की रूपरेखा की जानकारी देते हुए उसे सफल बनाने की बनायी गयी रणनीति
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय सभागार कक्ष में स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। एसपी प्रभात कुमार समेत कई अधिकारी, समाजसेवी और गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि मुख्य समारोह शहर के राज स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। वहीं समारोह की रूपरेखा की जानकारी देते हुए उक्त समारोह को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। मौके पर अलग-अलग अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों और समाजसेवियों से कई सुझाव भी लिए गए। डीसी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक की। स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन को ले अधिकारियों को सौंपी अलग-अलग जिम्मेदारी। 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन शहर स्थित रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में किया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर मंगलवार को इसकी रूपरेखा तैयार की गई। समाहरणालय स्थित सभागार में डीसी बर्णवाल की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया।
पदाधिकारियों को सौंपी गयी अलग-अलग जिम्मेदारी
मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में साफ-सफाई कार्य, रंग-रोगन कार्य, मुख्य समारोह स्थल की घेराबंदी, बैठने की व्यवस्था, झंडोत्तोलन की तैयारी आदि को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 10 अगस्त पूर्वाह्न 07 बजे से परेड का पूर्वाभ्यास मुख्य समारोह स्थल पर होगा। परेड में जिला पुलिस के दो प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून के अतिरिक्त जिले के अन्य 17 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और पाकुड़ राज उच्च विद्यालय एवं डीएवी पब्लिक स्कूल के एनसीसी की टुकड़ी भी परेड में भाग लेगी। वहीं 13 अगस्त को डीसी और एसपी संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करेंगे। मौके पर मौजूद एसपी ने भी कई दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष जुली खिृष्टमनी हेम्ब्रम, डीडीसी इश्तियाक अहमद, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, भूमि सुधार उपसमाहर्ता मनीष कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, प्रभारी सामान्य शाखा कांति रश्मि, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, मुख्यालय डीएसपी जितेन्द्र कुमार, सदर एसडीपीओ डीएन आजाद, जिला परिषद सदस्य समेत जिला के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्राचार्य ने क्लस्टर लेवल जोनल स्पोर्ट्स मीट के विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
-डीएवी विद्यालय में 2024-25 के लिए 26 से 31 जुलाई तक क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स मीट का हुआ आयोजन
-झारखंड जोन-एच के सभी विद्यालयों के लगभग 1500 प्रतिभागियों ने लिया भाग
पाकुड़/संवाददाता। डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान प्राचार्य ने देवघर, गिरिडीह और महागमा में आयोजित क्लस्टर लेवल जोनल स्पोर्ट्स मीट के विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उपर्युक्त तीनों शहरों के डीएवी विद्यालय में 2024-25 के लिए 26 एवं 27 जुलाई एवं 30 एवं 31 जुलाई को क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड जोन एच के सभी विद्यालयों के लगभग 1500 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल गोकुलपुर, पाकुड़ के प्रतिभागियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडलों में 132 मेडल जीत कर पूरे जोन में तृतीय स्थान एवं संथालपरगना में द्वितीय स्थान हासिल कर जिले का नाम रौशन किया। प्रार्थना सभा में प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने सभी विजेताओं को मंच पर आमंत्रित कर मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के कौशल देखकर यह प्रतीत होता है कि निकट भविष्य में पाकुड़ के लाल राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। इससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। प्रतियोगिता में स्कूलों में दर्जन भर से ज्यादा इवेंट आयोजित कराए गए। इनमें एथलेटिक्स में रनिंग, जंपिंग एवं थ्रोइंग टीम गेम शामिल था। स्पर्धाओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर का रेस, शॉर्ट पुट, ऊंची कूद, लंबी कूद, बैडमिंटन, क्रिकेट, अंडर-17 फुटबॉल, डिस्कस थ्रो आदि में छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
झामुमो जिला संगठन सचिव महमूद आलम का आकस्मिक निधन
पाकुड़/संवाददाता। झामुमो जिला संगठन सचिव रहे महमूद आलम के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव, जिला सचिव सुलेमान बास्की, जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली सहित अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया। झामुमो जिलाध्यक्ष यादव, जिला सचिव सुलेमान बास्की और जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली ने संयुक्त रूप से बताया कि महमूद आलम पार्टी के प्रति वफादारी से हमेशा कार्य करते रहते थे। संगठन को मजबूत करने में उनका अच्छा योगदान था। झामुमो परिवार उनके निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। साथ ही शोक संतप्त परिजनों के साथ झामुमो परिवार हमेशा खड़ा रहेगा। मौके पर युवा जिला सचिव उमर फारूक, युवा जिला उपाध्यक्ष सह केंद्रीय सदस्य दीपू मुर्मू, केंद्रीय सदस्य मिथिलेश घोष, बुद्धिजीवी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मुसलोद्दीन शेख, सचिव राजेश सरकार, नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, नगर सचिव नूर आलम, जिला सदस्य अब्दुल उदूद, जिला सोशल मीडिया सदस्य आफताब आलम, वीरेन घोष, मोबारक हुसैन, आदित्य तिवारी, रियाज अंसारी, दयानंद भगत, अब्दुल हलीम अंसारी, तनवीर हुसैन, जाकिर अंसारी, इमरान अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।