हिरणपुर/संवाददाता। मेधा डेयरी दूध सेंटर निर्माण के लिए मंगलवार को कंपनी कर्मियों ने जमीन का मुआयना किया। इस योजना को लेकर हिरणपुर प्रखंड के मोहनपुर मोड़ एवं हिरणपुर बाजार के मवेशी हाट परिसर में मेधा डेयरी दूध सेंटर निर्माण के लिए जमीन का मुआयना किया। इस दौरान हिरणपुर सीओ मनोज कुमार, बीडीओ दिलीप टुडू ने कंपनी कर्मियों को जमीन के बारे में जानकारी दी। हालांकि हिरणपुर मवेशी हाट में दूध सेंटर निर्माण के लिए लिट्टीपाड़ा अंचल कार्यालय से जमीन आवंटित होगी। इस बाबत सीओ ने बताया कि मेधा डेयरी दूध सेंटर निर्माण के लिए जमीन चिह्नित की गई है। कंपनी कर्मियों को जमीन का अवलोकन कराया गया।
उर्स मेला को लेकर पुलिस की टीम रही चौकस
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ी में मंगलवार को लगने वाले उर्स मेला फीका रहा। पीर पहाड़ी जाने वाली मुख्य सड़क को दोनों ओर तालडीह और शहरग्राम के पास प्रशासन की ओर से बैरिकेटिंग लगा कर पूरी तरह बंद कर दिया गया।। वाहन प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया। एसडीपीओ बिजय कुमार, सीओ संजय कुमार सिन्हा, पुलिस बल के साथ पीर मजार पहुंच कर चादरपोशी किया। एसडीपीओ और सीओ ने कई ग्राम प्रधानों को वस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं पीर पहाड़ी में दो समुदाय के बीच उत्पन्न विवादों को देखते हुए पुलिस प्रशासन की टीम चौकस रही। मौके पर थाना प्रभारी विकर्ण कुमार, रद्दीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार, आमड़ापाड़ा प्रभारी अनूप रौशन भैंगरा, मजिस्ट्रेट सहित अतिरिक्त पुलिस जवान मौजूद थे।
जॉब कार्ड मजदूरों के बीच क्विज का आयोजन
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में मनरेगा सप्ताह दिवस मनाया गया। मनरेगा सप्ताह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और केक काट कर किया गया। मौके पर उपस्थित मुखिया बबिता पहाड़िन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कलीमुद्दीन शेख, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, सहायक अभियंता उत्तम वैद्य, कनीय अभियंता रंजीत मंडल, संजय मुर्मू, नीरज कुमार सहित सभी पंचायत के रोजगार सेवक उपस्थित थे। मनरेगा सप्ताह दिवस के तहत सभी रोजगार सेवकों को अपने-अपने पंचायत में मनरेगा योजना के संबंध में बैनर, पोस्टर एवं प्रभातफेरी के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने, 100 दिनों का रोजगार, महिलाओं की भागीदारी, मजदूरी भुगतान, दैनिक मजदूरी आदि की जानकारी देने समेत अन्य कई गतिविधियों को अंजाम देना है। बीडीओ ने उपस्थित कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिया। साथ ही जॉब कार्ड मजदूरों के बीच क्विज का आयोजन कर विजेता को पुरस्कृत किये जाने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। वहीं बीडीओ ने सप्ताह दिवस पर बेहतर कार्य करने वाले कनीय अभियंता रंजीत मंडल, संजय मुर्मू को बीते वर्ष 2021-22 की योजनाओं को पूर्ण करने और अस्कांधा पंचायत के रोजगार सेवक, मोशिबुल हक वित्तीय वर्ष 2024-25 के श्रम बजट के अनुसार मानव दिवस सृजन करने एवं काम की मांग को बढ़ावा देने वाले बाबूदाहा पंचायत से मनोज कुमार माल को अभिलेखों का संधारण, पथरिया पंचायत के असगल आलम को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मानव दिवस सृजन करने और 100 दिन वाले मजदूरों का कार्य करने के लक्ष्य को लेकर और पंचायत के अंजूम आरा को दीदी बाड़ी योजना स्वीकृति पूर्ण करने के को लेकर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।
मनरेगा सप्ताह के अवसर पर श्रमिकों को किया गया सम्मानित
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। मनरेगा सप्ताह का आयोजन मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बीपीओ माणिक दास कीउपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें फुलपहाड़ी, सुरजबेड़ा, बड़ा सरसा, तालझारी आदि पंचायत के पंचायत भवन एवं कार्य स्थल पर मनरेगा सप्ताह का आयोजन कर मनरेगा मजदूरों को मनरेगा के बारे में जानकारी दी गई। बीपीओ ने बताया कि मनरेगा सप्ताह के अवसर पर श्रमिकों को सम्मानित किया गया। मनरेगा से जुड़ने पर उनको मिलने वाले लाभ एवं उनकी ओर से किए गए कार्य के उपरांत निर्मित परिसंपत्ति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में संबंधित पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों को भी मनरेगा को लेकर जागरूक किया गया।
कोताही बरतने वाले ग्राम प्रधानों के कटेंगे वेतन : सीओ
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधानों की मासिक बैठक हुई। अध्यक्षता सीओ मनोज कुमार ने की। बैठक में सभी ग्राम प्रधानों को अपने गांव के 20 सरकारी दाग संख्या को चिह्नित कर सूची जमा करने का निर्देश दिया गया। जमीन वर्तमान में किस परस्थिति में है, इसकी भी जानकारी उपलब्ध करानी है। इस कार्य में कोताही बरतने वाले ग्राम प्रधानों को वेतन काटने की चेतावनी दी गई। मौके पर कालिदास किस्कू, प्रकाश मरांडी, माधव शील, रिजवान अंसारी, नारायण यादव, रामेश्वर राय, गोपाल दत्त सहित दर्जनों ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
अवैध कोयला लोड पिकअप वैन जब्त
हिरणपुर/संवाददाता। हिरणपुर-कोटालपोखर मुख्य सड़क महारो एसबीआई निकट मंगलवार अहले सुबह हिरणपुर पुलिस को अवैध कोयला लोड पिकअप वैन को पकड़ने में सफलता मिली है। मौके से चालक भागने में सफल रहा। अवैध कोयला लोड पिकअप वैन को जब्त कर थाना लाया गया। अमड़ापाड़ा की ओर से अवैध कोयला लोड पिकअप हिरणपुर के रास्ते होते हुए कोटालपोखर की ओर जाने वाली है। इसी सूचना पर पुलिस सक्रिय होकर कोयला लोड पिकअप वैन को महारो एसबीआई निकट पीछा करते हुए पकड़ा। बताया जाता है कि कोयला लोड पिकअप वैन चालक पुलिस को देखते ही तेज गति से भागने का प्रयास किया। थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध कोयला तस्करी नहीं होने दी जाएगी।
बीडीओ ने दिव्यांगों को दिया ट्राईसाइकिल
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। मानवता का परिचय देते प्रखंड कार्यालय में बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता ने दो दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल दिया। दिव्यांग सत्तार अमड़ापाड़ा बाजार और श्रवण मंडल अमड़ापाड़ा संथाली निवासी है। प्रखंड प्रशासन हर दिव्यांगों का ख्याल रखने का हर संभव प्रयास करेगी।
सर्किल इंस्पेक्टर ने थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी कर दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। लिट्टीपाड़ा सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में मंगलवार को इंस्पेक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इंस्पेक्टर गुप्ता ने सभी कांडों का बारी-बारी से समीक्षा की। साथ ही सरस्वती पूजा के मद्देनजर सभी पूजा पंडाल में गश्ती करने, मूर्ति विसर्जन पुलिस की निगरानी में कराने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया। बैठक में लंबित कांड का निष्पादन करने, अपराध पर पैनी नजर रखने, रात्रि गश्ती में तेजी व चौकसी रखने वारंटी व फरारी को पकड़ कर मामले का निष्पादन करने, मंदिर व स्कूलों पर मॉनिटरिंग करने, अवैध खनन पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने थानेदारों को विशेष वाहन जांच अभियान चला कर गैरकानूनी गतिविधि पर रोक लगाने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को ग्रामीणों और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया।
चेकनाका के एक कमरे में पुलिस ने अज्ञात महिला का शव किया बरामद
-सोशल मीडिया से शव के पहचान की हुई पुष्टि
पाकुड़/संवाददाता। मुफ्फसिल थाना अंतर्गत चांदपुर स्थित पुराना चेकनाका के एक कमरे में 42 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मंगलवार पूर्वाह्न के समय देखा गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना संबंधित थाना को दी। शव मिलने की सूचना मिलते ही प्रभारी थाना प्रभारी अनंत शाह सदल बल मौके पर पहुंचे। शव की पहचान करने का प्रयास किया लेकिन शव का पहचान नहीं हो पाया। शव मिलने की सूचना थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारी को दिया। मौके पर लगी भीड़ को पुलिस की ओर से हटाया गया और शव की पहचान करने का प्रयास किया गया। पुलिस को शव के पास एक ढक्कन लगा जहर की बोतल के साथ एक पानी का बोतल भी मिला है। महिला ने आत्महत्या की है या उसे जान से मार कर किसी ने यहां लाकर फेंका है, यह पुलिस पता लग रही है। शव मिलने की सूचना पाते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और शव की पहचान करने का प्रयास किया। लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं सोशल मीडिया के जरिए शव का पता लगाने का प्रयास किया गया। आखिरकार कुछ लोगों ने शव की पहचान हिरणपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव की रहने वाली काकुली बीट के रूप में किया। वहीं उनके परिजनों ने बताया कि वह 02 दिन से गायब थी। वहीं प्रभारी थाना प्रभारी अनंत शाह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।
डीसी ने जिले में चल रहे प्री बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
पाकुड़/संवाददाता। आगामी मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी स्कूलों में मंगलवार को प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया। इस संबंध में डीसी मनीष कुमार ने सदर प्रखंड के पाकुड़ राज +़2 विद्यालय और सीएम एसओई गर्ल्स पाकुड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसी ने कहा कि यह प्री-बोर्ड परीक्षा पूरी तरह से फाइनल एग्जाम की तरह आयोजित की जा रही है, ताकि छात्र समय प्रबंधन और परीक्षा की गंभीरता को समझ सके। प्रश्न पत्र का पैटर्न मैट्रिक और इंटर परीक्षा को ध्यान में रख कर शिक्षकों की गठित टीम की ओर से तैयार किया गया। जिले के सभी सरकारी स्कूलों में आयोजित परीक्षा में 10वीं के छात्र-छात्राओं ने प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान एवं द्वितीय पाली में अंग्रेजी और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने प्रथम पाली में भौतिकी, इतिहास, अकाउंटेंसी एवं द्वितीय पाली में भाषा, हिंदी, अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा दिए।