डॉ राजीव रंजन द्वारा 45 मरीजों का किया गया इलाज, दवा, ब्रश व पेस्ट का किया गया वितरण
देवघर/नगर संवाददाता। देवघर डेंटल क्लिनिक की ओर से सरस्वती पूजा के मौके पर निदेशक सह प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव रंजन दंत के नेतृत्व में जिले के सारवां प्रखंड के नारंगी पंचायत के भैयाडीह मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय में फ्री डेंटल कैंप का आयोजन किया गया। फ्री डेंटल कैंप में पहुंचे 45 मरीजों का इलाज किया गया। साथ ही मरीजों के बीच पेस्ट, ब्रश और दर्द राहत दवाई का वितरण किया गया। मौके डॉ राजीव रंजन ने कैंप में मौजूद सभी लोगों को गुटका, तंबाकू आदि हानिकारक पदार्थों के सेवन से बचने की सलाह देते हुए दांतों की सुरक्षा के प्रति लोगों से जागरूक रहने का आह्वान किया। साथ ही किसी प्रकार की परेशानी होने पर चिकित्सक से सलाह लेने का सुझाव दिया। दंत चिकित्सा कैंप को सफल बनाने में डॉ राजीव रंजन, परमेश राव, गोपी वर्मा, उदय यादव, आयोजक विवेक राव सहित पुस्तकालय के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बाबा बैद्यनाथ का हुआ तिलकोत्सव, बारात लेकर आने का मिला न्यौता
- लाखों भक्तों ने की पूजा-अर्चना
- बसंत पंचमी पर बाबा को तिलक चढ़ाने को लेकर मिथिलावासियों से पटी बाबा नगरी
- शीघ्र दर्शनम के लिए भक्तों को देने पढ़े 600 रुपये
देवघर/वरीय संवाददाता। बसंत पंचमी पर बाबा के तिलकोत्सव को लेकर पूरी बाबा नगरी मिथिलावासियों से पट गई है। बाबा नगरी मिथिला के रंग में रंग गई। हर तरफ मिथिलावासी ही नजर आ रहे थे। बाबा मंदिर शिवगंगा मंदिर के आसपास के क्षेत्र में कहीं तिल रखने तक की जगह नहीं थी। शहर के सभी सरकारी स्कूल एवं खाली मैदान में इन भक्तों का डेरा जमा हुआ है। बाबा का जलाभिषेक करने के बाद बाबा का तिलक चढ़ाया और एक-दूसरे को गुलाल लगाया।
बता दें कि माता पार्वती मिथिला की बेटी होने के कारण मिथिलावासी अपने आप को मां पार्वती का भाई मानते हैं और बसंत पंचमी के दिन बाबा के तिलक को लेकर बाबाधाम पहुंचते हैं। पूजा अर्चना के बाद इन भक्तों की टोली अपने आवासन स्थल पर सभी प्रसाद के साथ भैरव पूजन, हवन कर अपने तीर्थ यात्रा का पूर्णाहुति किया। साथ रंग गुलाल लगा कर होली का आगाज किया जहां ढोल मंजीरा के थाप पर होली के मनमोहक गीत की प्रस्तुति होती रही, जिससे वातावरण होलीमय हो गया।
जिला प्रशासन की थी व्यापक तैयारी : बसंत पंचमी मेला को लेकर होने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा कमर कस ली थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। भक्तों को कतारबद्ध तरीके से जलार्पण कराने के लिए क्यू कंपलेक्स, शिवराम झा चौक, जलसार रोड तक लाइन की व्यवस्था की गई। सभी श्रद्धालुओं को शिवराम झा चौक से ही प्रवेश कराया जा रहा था। वहीं शीघ्र दर्शनम के लिए पाठक धर्मशाला सुविधा केंद्र से होते हुए पेड़ा गली से लेकर नाथबड़ी तक कतार की व्यवस्था की गई थी। सोमवार को अहले सुबह से ही बाबा का जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। बाबा के जलाभिषेक के लिए जनरल कतार में श्रद्धालुओं को सात से आठ घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा था। वही शीघ्र दर्शनम में भी तीन से चार घंटे तक श्रद्धालुओं को इंतजार करना पड़ रहा था। जगह-जगह पुलिस और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है ताकि कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। देर शाम तक जलार्पण का सिलसिला चलता रहा।
शीघ्र दर्शनम कूपन की हुई जमकर बिक्री : सोमवार बसंत पंचमी के दिन शीघ्र दर्शनम के कूपन का रेट 300 से बढ़कर 600 निर्धारित किया गया था। सोमवार को सभी श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शनम के लिए 600 का भुगतान कर पूजा अर्चना को आगे बढ़ते रहे।
बाबा बैद्यनाथ की हुई विशेष पूजा : सोमवार बसंत पंचमी तिलकोत्सव अवसर पर बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा की गई। इस अवसर पर बाबा को अबीर-गुलाल चढ़ाया गया। इसके साथ ही उन्हें मालपुआ का विशेष भोग लगाया गया। बसंत पंचमी से बाबा वैद्यनाथ व मां पार्वती को फाल्गुन पूर्णिमा तक अबीर-गुलाल चढ़ाया जायेगा। सुबह प्रात:कालीन पूजा के समय बाबा की विशेष पूजा की गई, इसके साथ ही बाबा को अबीर व आम्र मंजर अर्पित किया गया। वहीं शाम लगभग साढे छह बजे तिलकोत्सव पूजा शुरू हुई। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में आचार्य श्रीनाथ पंडित, पुजारी व मंदिर उपचारक की उपस्थिति में पंचोपचार विधि से पूजा किया। जिसमें बाबा व मां पार्वती के निमित आम्र मंजर, अबीर, पान, पंचमेवा, फल आदि चढ़ाया। उन्हें मालपुआ विशेष भोग लगाया गया। इसके बाद बाबा का श्रृंगार पूजा पुन: शुरू किया गया। इसके बाद बाबा भोलेनाथ को आबीर व गुलाल से भर दिया गया।
महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने जयंती पर महाकवि स्वर्गीय सूर्यकांत त्रिपाठी निराला को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे कविता के छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक माने जाते हैं। स्वर्गीय निराला ने अपनी ओजस्वी लेखनी से कविता को न सिर्फ एक नया आयाम दिया बल्कि एक विधा व दिशा प्रदान की। कविता के अतिरिक्त कथा साहित्य तथा गद्य की अन्य विधाओं में भी निराला ने प्रचुर मात्रा में लिखा है। जनमानस को झकझोर देने वाली इनकी कविता को सामाजिक यथार्थ का दर्पण भी माना जाता है। निराला जैसे कवि अपनी लेखनी के जरिए हिंदी साहित्य के आकाश में सदैव ध्रुव तारे की तरह चमकते रहेंगे।
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने की बाबा बैद्यनाथ की पूजा
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड के अलग-अलग इलाकों में दो दिनों से घूम रही बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सारा अली खान अचानक देवघर पहुंची और बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की। उपायुक्त विशाल सागर की देखरेख में सारा अली खान बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंची और कामना लिंग पर जलाभिषेक किया। मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त और वैदिक पंडितों ने सारा अली खान से विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना करवाई। सारा अली खान के साथ उनके परिवार की कुछ महिलाएं भी थी। बाबा मंदिर में मास्क लगाकर पहुंची सारा अली खान को पहले तो उनके फैंस पहचान नहीं पाएं। लेकिन पूजा अर्चना के दौरान जैसे ही सारा अली खान ने चेहरे से मास्क हटाया तो फैंस उन्हें देखकर गदगद हो गए। पूजा अर्चना के बाद से ही फैंस उनके साथ सेल्फी लेने को आतुर दिखे लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस कारण से फैंस को निराशा हाथ लगी।उ ल्लेखनीय है कि सारा अली खान एक दिन पूर्व खूंटी के एक ढाबे में लंच करते भी देखी गई थी।
विद्या की देवी मां सरस्वती की हुई पूजा
देवघर/वरीय संवाददाता। विद्या की देवी माता सरस्वती माता की पूजा अर्चना बाबा नगरी में धूमधाम से की गई। सभी सरकारी ,गैर सरकारी स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों,कॉलेजों तथा पूजा क्लबों द्वारा माता की पूजा कर विद्या की याचना को गई। बाबा मंदिर स्थित माता सरस्वती के मंदिर में सुबह से ही माता सरस्वती की पूजा को लेकर लंबी कतार देखने को मिला जहां लोग माता की पूजा कर अपने छोटे बच्चों को स्लेट, पेंसिल लेकर चौक पढ़वाते दिखे। वही सभी पूजा पंडालों, स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों, कॉलेजों में युवा, युवतियां नए वस्त्र को धारण कर माता सरस्वती की प्रतिमा का अवलोकन करते दिखाई दी। सभी जगह मनमोहक भजनों की प्रस्तुति होती रही। साथ ही प्रसाद वितरण भी किए जाते रहे। पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। ज्ञात हो कि इस वर्ष बसंत पंचमी दो दिन हो जाने के कारण कई स्कूलों में रविवार को भी पूजा अर्चना की गई थी।
महिला के पर्स से गहने की चोरी
देवघर/संवाददाता। एक महिला के पर्स से गहना चोरी कर लिया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ मोहल्ला की रहने वाली शोभा देवी टावर चौक के पास दवा लेने के लिए आई थी। वह पर्स से दवा का पैसा निकाल रही थी। इस क्रम में उसका चेन खुला रह गया। इसका फायदा उठाकर चोरों ने उसके पर्स से सोने का झुमका, चांदी का सिकड़ी चोरी कर लिया। चोरी गए गए गहना की कीमत करीब 40 हजार बतायी जाती है। घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चोर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
अनियंत्रित हाइवा घर में मारा धक्का, बड़ी घटना टली
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बजरंगी चौक के पास एक हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर की चारदीवारी से टकरा गया। ये घटना सोमवार अल सुबह करीब तीन बजे की बतायी जाती है। लोगों ने बताया कि अगर पूरी रफ्तार में गाड़ी इस तीन मंजिला इमारत से टकरा जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि इस घर में काफी लोग रहते थे। हालांकि बड़ी घटना टल गयी। बताया जाता है कि हाइवा के चालक का गाड़ी पर से संतुलन बिगड़ गया। इस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर चारदीवारी से टकरा गई। जोरदार आवाज से घर व आसपास के लोगों की नींद खुल गई। बाहर का नजारा देखकर हर कोई एक पल के लिए स्तब्ध रह गया। घर से लोग डर के कारण बाहर सड़क पर निकल गए। घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। वहीं हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी छोड़कर मौके पर से फरार हो गया।
अज्ञात किशोरी का शव पुलिस ने किया बरामद
- हत्या कर शव फेंकने की आशंका, जांच में जुटी कुंडा थाना की पुलिस
देवघर/संवाददाता। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़िया गांव स्थित एक सुनसान बहियार स्थित झाड़ियों के बीच सोमवार एक 14 वर्षीय अज्ञात किशोरी का शव बरामद किया गया। बताया जाता है कि किशोरी की हत्या कर शव को फेंका गया है। शव को देखने से लगता है कि उसकी कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया। उसके नाक से खून बहर रहा है और चोट के निशान है। चेहरे पर भी कई जगह चोट के निशान हैं। अंदेशा है कि उसकी हत्या कर यहां शव को लाकर फेंक दिया गया है। वहीं ये भी आशंका है कि शायद उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया। बताया जाता है कि सुबह गांव के लोग शौच के लिए उस ओर गए तो झाड़ियों के बीच शव को देखा। लोगों ने इसकी सूचना कुंडा थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कुंडा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस को मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी हत्या कब और कैसे की गई। वहीं उसके साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं। वहीं पुलिस मृतका की पहचान करने का प्रयास कर रही है। ये पता लगाया जा रहा है कि आसपास के थाना व जिला से कहीं कोई किशोरी लापता तो नहीं है। इधर मृतका के शव का पोस्टमार्टम गठित मेडिकल बोर्ड ने किया। बोर्ड में डॉ रवि कुमार, डॉ अमरीश ठाकुर एवं डॉ अशोक अनुज शामिल थे।
लोन का रुपया भुगतान करने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
देवघर/संवाददाता। लोन का पैसा भुगतान कराने के नाम पर हजारों की ठगी कर ली गई है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है। इस सिलसिले में जिले के सारवां थाना क्षेत्र के पथलचपटी गांव निवासी लतीफ अंसारी का कहना है कि उसने लोन पर बाइक लिया था। इसका किश्त भुगतान करने के नाम पर उसे फोन आया। उसके बाद उसे झांसा में लेकर उससे 12227 रुपया की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने तत्काल साइबर थाना में आकर इसकी सूचना दी। पुलिस ने भी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी जांच शुरु कर दी। जांच के क्रम में फोन करने वाले का लोकेशन जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के संग्रामलोढ़िया इलाके में मिला। पुलिस ने तत्काल संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया। उक्त युवक से पूछताछ की जा रही है। मामले की छानबीन जारी है।
महाराष्ट्र पुलिस ने दो साइबर संदिग्ध को लिया हिरासत में
- कर रही पूछताछ
देवघर/संवाददाता। साइबर ठग की तलाश में महाराष्ट्र की पुलिस टीम सोमवार को देवघर पहुंची। वहां से आई टीम ने देवघर साइबर थाना की पुलिस से संपर्क किया। उसके बाद पुलिस ने साइबर ठगों की तलाश में जिले के रिखिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की। यहां के रामपुर इलाके से दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। इन दोनों के खाते में ठगी का पैसा ट्रांसफर हुआ है। हालांकि इस मामले के मास्टर माइंड की तलाश अभी जारी है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। वहीं हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस फिलहाल मामले में कुछ बता नहीं रही है।
सरस्वती पूजा देखने जा रहे बच्चों को अज्ञात वाहन ने मारा धक्का, घायल
देवघर/संवाददाता। दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चरकी पहाड़ी गांव के पास सरस्वती पूजा देखने गए दो बच्चों को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। घटना में अल्ताफ कुमार और किरण कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को इलाज के लिए परिजनों द्वारा देवघर सदर अस्पताल लाया गया। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सा के द्वारा प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में चरकी पहाड़ी गांव निवासी घायल अल्ताफ कुमार एवं किरण कुमारी के परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे सरस्वती पूजा देखने के लिए जा रहे थे। उसी क्रम में अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया और वाहन चालक घटनास्थल से वाहन लेकर फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी सरैयाहाट थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
घर का ताला तोड़कर चोरी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के राउत नगर स्थित एक घर का ताला तोड़कर चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर बिहार के बांका जिला के आनंदपुर थाना क्षेत्र निवासी शिक्षक रामकुमार यादव ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है। कहा है की राउत नगर में भी घर है जिसमे स्कूल में छुट्टी रहने पर रहते हैं। 3 फरवरी को जब सुबह राउत नगर घर पहुंचा तो देखा की घर के गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जब प्रवेश किया तो सारा सामान बिखरा हुआ पाया। चोरों ने 16000 नकद, लेपटॉप, पांच जोड़ी पायल, एक जोड़ी सोने की कनवाली की चोरी कर लिया। इधर नगर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
भाजपा सक्रिय सदस्यता जांच व सत्यापन को ले उपसमिति का गठन
- देवघर संयोजक जयप्रकाश वर्मा, रीता चौरसिया व पंकज सिंह भदौरिया बने सदस्य
देवघर/नगर संवाददाता। भाजपा की ओर संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया एक फरवरी से झारखंड में शुरू हो चुकी है। इसके पूर्व जोरशोर से 31 जनवरी तक सदस्यता अभियान चलाया गया। इसी सिलसिले में संगठन कार्य को दुरुस्त करने के लिए प्रदेश भाजपा के सदस्यता संयोजक सह उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने 10 फरवरी तक सक्रिय सदस्यता की व सत्यापन कार्य पूर्ण करने के लिए झारखंड के 27 जिलों में जिला स्तरीय उप समिति का गठन किया है। इसी सिलसिले में प्रदेश संयोजक ने संथाल परगना के देवघर, दुमका, साहेबगंज, जामताड़ा, पाकुड़ व गोड्डा सहित राज्य के अन्य जिलों में जिला स्तरीय उप समिति का गठन किया है। जिसमें देवघर जिला के सदस्यता जांच व सत्यापन जिला संयोजक पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, सदस्य रीता चौरसिया, पंकज सिंह भदौरिया, जामताड़ा पारितोष सोरेन संयोजक, सोमनाथ सिंह व तारा प्रसन्न महतो सदस्य, दुमका प्रकाश सेठ संयोजक, मनोज पांडेय व शर्मिला सोरेन सदस्य, गोड्डा बबलू भगत संयोजक, लक्ष्मी चक्रवर्ती व लाल बहादुर सिंह सदस्य, साहेबगंज अशोक कुमार भगत संयोजक, गणेश तिवारी व गौतम यादव सदस्य, पाकुड़ पूर्व सांसद सुनील सोरेन संयोजक, मिसफीका हसन व साहेब हांसदा सदस्य बनाए गए हैं।
भाजपा जिला चुनाव अधिकारी व सह चुनाव अधिकारी घोषित
- देवघर के चुनाव अधिकारी बने राज सिन्हा, राकेश नरौने व दिवाकर गुप्ता बने सह चुनाव अधिकारी
देवघर/नगर संवाददाता। संगठनात्मक चुनाव को भाजपा की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसी सिलसिले झारखंड में भाजपा का संगठनात्मक चुनाव संपन्न कराने के लिए भाजपा के प्रदेश चुनाव अधिकारी सह राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने राज्य के सभी 27 जिलों में चुनाव अधिकारी व सह चुनाव अधिकारी बना दिया है। संथाल परगना के सभी छह जिलों में भी चुनाव अधिकारी व सह चुनाव अधिकारी बनाया गया है। जिसमें देवघर जिला का चुनाव अधिकारी राज सिन्हा, सह चुनाव अधिकारी राकेश नरौने, दिवाकर गुप्ता को बनाया गया है। इसके अलावा जामताड़ा के चुनाव अधिकारी बबन गुप्ता, सह चुनाव अधिकारी सुकमुनी हेम्ब्रम, मितेश साह, दुमका चुनाव अधिकारी शैलेंद्र सिंह, सह चुनाव अधिकारी सुरेश मूर्मू, बबलू मंडल, पाकुड़ चुनाव अधिकारी दिलीप वर्मा, सह चुनाव अधिकारी मीरा प्रवीण सिंह, कामेश्वर दास, साहेबगंज चुनाव अधिकारी संजीव जजवाड़े, सह चुनाव अधिकारी कृष्णा महतो, कृपानाथ मंडल, गोड्डा चुनाव अधिकारी अभय सिंह, सह चुनाव अधिकारी अजय साह व अनिता सोरेन का नाम शामिल है।