लिट्टीपाड़ा/संवाददाता थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा में सोमवार को दो अलग-अलग मोटरसाइकिल दुर्घटना में 8 महीने की बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पहली घटना लिट्टीपाड़ा के डहरटोला के समीप पीछे से मोटरसाइकिल से एक महिला को ठोकर मारने से मोटरसाइकिल चालक समेत महिला घायल हो गयी। मोटरसाइकिल चालक धनेश्वर मुर्मू (19) हेटबंधा निवासी कुंजबोना की ओर से लिट्टीपाड़ा आ रहा था कि उसी दौरान केरोदली निवासी बलेंती मालतो (25) लिट्टीपाड़ा साप्ताहिक हटिया आ रही थी। डहरटोला के समीप पीछे से ठोकर मार देने से दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दूसरी घटना लिट्टीपाड़ा दुर्गा मंदिर के समीप मोटरसाइकिल असंतुलित हो जाने से पति-पत्नी समेत बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। तेतुलकुड़िया निवासी बागा पहाड़िया , पत्नी व बच्ची ललिता पहाड़िन को मोटरसाइकिल में बैठा कर साप्ताहिक हटिया आ रहा था उसी दौरान दुर्गा मंदिर के समीप गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने से दुर्घटना ग्रस्त हो गया और तीनों गिर गये। जिसमें बच्चे को माथा में चोट लगी है। दोनों ही घटना में ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्रभारी डॉक्टर एहतेशाम उद्दीन के द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। साथ ही धनेश्वर मुर्मू व 8 महीने की बच्ची ललिता पहाड़िन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।