छचेसं ने डीएसई को सौंपा आवेदन
देवघर/वरीय संवाददाता। छात्र चेतना संगठन के जिला प्रमुख सुमन यादव ने जिला शिक्षा अधीक्षक को आवेदन देकर कन्या विद्यालय सारवां के शिक्षकों द्वारा छात्रों को जबरन हाथ पकड़कर स्कूल से बाहर निकाल देने के संबंध में शिकायत की है। सुमन यादव ने कहा कि एक तरफ सरकार के तरफ से ड्राप आउट बच्चों को शिक्षा देनें के लिए तरह -तरह का स्कीम और प्लान बनाया गया है वहीं एक ऐसा विद्यालय है जो पढ़ने आने वाले बच्चों को बिना उनसे उनकी समस्या पूछे स्कूल से भगा दिया जाता है। यह कैसी ब्यवस्था है ।क्या ग्रामीण परिवेश के गरीब बच्चों को शिक्षा का अधिकार नहीं है। नियम कानून सिर्फ कमजोर तबके के लोगों के लिए है। इस व्यवस्था को बदलने की जरूरत है साथ ही उक्त शिक्षक पर कार्रवाई होनी चाहिए। सुमन यादव व्यय है कि चौथी क्लास की छात्रा तनु कुमारी व राधिका कुमारी परिवार की स्थिति के कारण कोरोना के कारण विगत दिनों से विद्यालय नहीं जा पाई थी जब 23 सितंबर को विद्यालय पहुंची तो प्रधानाध्यापक हरेराम सिंह और शिक्षिका द्वारा हाथ पकड़ कर दोनों छात्राओं को जबरन स्कूल से बाहर निकाल दिया जो कि अति निंदनीय कार्य है। निश्चित रूप से अगर बच्चे पढ़ने जाते हैं उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। उनके अभिभावक को बुलाकर समझाया जा सकता है। जिला प्रमुख सुमन यादव ने जिला शिक्षा अधीक्षक से मांग किया है कि बच्चों को पुन: स्कूल में पढ़ने दिया जाए और प्रधानाध्यापक हरेराम सिंह का स्थानांतरण किया जाए।
जयंती शताब्दी समारोह में डीएवी के बच्चों ने किया शिरकत
देवघर/वरीय संवाददाता। गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के बच्चों ने शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय राम कृष्ण मिशन विद्यापीठ की जयंती शताब्दी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विदित हो कि इन दिनों रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ अपने स्थापना का जयंती शताब्दी समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मना रहा। इस जयंती शताब्दी समारोह में देश के कई लब्ध प्रतिष्ठित विद्वानों ने ज्ञानवर्धक अभिभाषण से छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन कराया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण में रामकृष्ण मिशन मठ कोलकाता के महासचिव आचार्य सुविरानंद महाराज जी ने वर्तमान परिदृश्य में शिक्षा और समाज पर प्रकाश डाला तथा सभी वर्गों के लोगों से दिव्य पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर चलने की अपील क।|उन्होंने कहा कि यदि हम स्वामी विवेकानंद जी के सिद्धांतों का अनुसरण करें तो हमें जीवन में कभी पतन की ओर उन्मुख ना होना पड़ेगा तथा उन्होंने बच्चों से हमेशा जीवन में बड़ा लक्ष्य साधने की अपील की। इस कार्यक्रम में देश के कई विद्वान आचार्यों ने ज्ञान की बातें छात्र-छात्राओं के बीच अपने अनुभव के आधार पर साझा किया।समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
विद्यालय की ओर से छात्रों का नेतृत्व विद्यालय शिक्षक प्रमोद कुमार, शिवशंकर, मोहन, सुचित कुमार घोष एवं निशिकांत राय ने जबकि छात्राओं का नेतृत्व खुशबू कुमारी, राजरानी एवं नीलम चौधरी ने किया।