-मेले का मुख्य उद्देश्य आम जनता को आयुष प्रक्षेत्र से अवगत कराना
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। जिला प्रशासन के दिये गये निर्देश के आलोक में महेशपुर और लिट्टीपाड़ा में दो दिवसीय प्रखंड आयुष मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन लिट्टीपाड़ा मुखिया शिव टुडू, मेला प्रभारी डॉ. शेखावत हुसैन, जिला आयुष पदाधिकारी डॉ. गोविंद नंदन ने फीता काट कर किया। मेला में आयुष उपनिदेशक डॉ. श्रीचंद प्रसाद उपस्थित थे। उन्होंने कहा इस मेले में आयुष मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे योजना राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत विभिन्न मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, पोषण संबंधी कमियों, महामारियों के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्या एवं वेक्टर जनित रोग के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। मेला में ब्लड प्रेसर, शुगर, टीबी, सर्दी खांसी, जांच एवं दवा का वितरण किया गया। मौके पर डॉ. सुपर्णा साहा, डॉ. कुलेश कुमार, योगा ट्रेनर कृति साहा सहित अन्य उपस्थित थे। महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड रांची के आयुष निदेशालय के सौजन्य से दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय आयुष मेला का आयोजन किया गया। उक्त मेला में मुख्य रूप से उपनिदेशक होम्योपैथिक रांची से आए डॉ. श्रीचंद प्रसाद एवं जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गोविंद नंदन, बीडीओ उमेश मंडल उपस्थित थे। डॉ. श्रीचंद प्रसाद ने जानकारी देते बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य आम जनता को आयुष प्रक्षेत्र से अवगत कराना है। वहीं दो दिवसीय आयोजित आयुष मेला में लोगों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा दी गई। साथ ही मौके पर उपस्थित संजय शुक्ला के द्वारा लोगों को योगा का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ.अबू तालिब, डॉक्टर वीरेंद्र, मेला प्रभारी सह आयुष चिकित्सक डॉ. अंजनी कुमार भगत, सहयोगी कर्मी पंचदेव पांडेय, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, बीपीओ रिजवान फारूकी मौजूद थे।
कार्यशाला में सीएससी संचालकों को विभिन्न पहलुओं की मिली जानकारी
पाकुड़/संवाददाता। सूचना भवन सभागार कक्ष में शनिवार को सीएससी से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मौजूद स्टेट प्रोग्राम मैनेजर वसीम इमाम, सीनियर मैनेजर एसएम आलम, ग्रामीण ई- स्टोर के रोहित कुमार तथा सीएससी की जिला मैनेजर संतोशीला हेंब्रम ने बारी-बारी से मौके पर मौजूद सीएससी संचालकों को सीएससी से संबंधित विभिन्न पहलुओं जिसमें इंश्योरेंस, बैंकिंग एवं सीएससी से सभी सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित सीएससी संचालकों को कैसे काम करना है, कैसे सीएससी से जुड़ कर ज्यादा से ज्यादा आमदनी बढ़ सके, इसके अलावा सीएससी से डाक मित्र सेवा के द्वारा डाक घर के भी कार्य कर सकते हैं इत्यादि जानकारी उपलब्ध करवाया। कार्यशाला में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं की पहुंच बढ़ाने, लोगों को सरकारी योजना से जोड़ने, आवश्यक दस्तावेज सही करने एवं अन्य सुविधा की भी जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान आधार सेवा के बारे में सीएससी बाल विद्यालय, ग्रामीण ई-स्टोर के बारे में भी बताया गया।
पीडीएस डीलर के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज
पाकुड़िया/संवाददाता। थाना क्षेत्र के पादपहाड़ी ग्राम के जन वितरण संचालक बुद्धिनाथ टुडू एवं उनके पुत्र अल्फ्रेड टुडू के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बता दें कि जन वितरण में गड़बड़ी के बाद ग्रामीण लगातार आंदोलन कर रहे थे। डीलर के ऊपर केस कर उसका लाइसेंस रद्द करने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की मांग के बाद जांच में अनियमितता उजागर होने के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार ने पादपहाड़ी के राशन डीलर बुद्धिनाथ टुडू एवं उनके पुत्र अल्फ्रेड टुडू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सीओ सह बीएसओ को निर्देश दिया है। वहीं पाकुड़िया थाना में जन वितरण प्रणाली डीलर बुद्धिनाथ टुडू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। साथ ही राशन डीलर का लाइसेंस सस्पेंड करते हुए कांड संख्या 83/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है।
संविधान दिवस पर जनसभा का आयोजन
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड के गढ़बाड़ी में शनिवार को संविधान दिवस के अवसर पर भारत मुक्ति मोर्चा एवं राष्ट्रीय मूल निवासी संघ के द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया। उक्त जनसभा में प्रदेश प्रभारी विजय प्रताप भारती एवं चौकीदार-दफादार के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह उपस्थित थे। जनसभा में सर्वप्रथम डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा गौतम बुद्ध की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। उक्त सभा में बाबा साहब की प्रासंगिकता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। विजय प्रताप भारती ने आरोप लगाया कि देश में सभी स्तंभों एवं उच्च पदों पर ब्राह्मणों का कब्जा है। जिस कारण अभी भी उच्च पदों पर जाति विशेष की भर्ती की जाती है। मौके पर धीरेन माल, सरयु प्रसाद, बलराम दास, बैद्यनाथ कोड़ा, गुलाम मुस्तफा, बीरबल राय, परमेश्वर सरकार, महबूब आलम समेत अन्य लोग मौजूद थे।