राजमहल। संवाददाता। उधवा-राजमहल एनएच-80 पर गुरुवार को हुई दो बाइकों की भिड़ंत में एक 38 वर्षीय बाइक चालक घायल हो गया। घायल को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दुर्घटना के संदर्भ में जानकारी मिली है कि उक्त सड़क पर राजमहल थाना अंतर्गत कोयला बाजार मोड़ लखीपुर के बीच दो बाइकों की आपस में भिड़ंत में बाइक चालक लखीपुर निवासी इस्माइल अशरफी सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। इस्माइल राजमहल से अपने घर की ओर जा रहा था तभी दुर्घटना का शिकार हो गया। अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसकी बिगड़ती हुई स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सिविल सर्जन ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण
साहिबगंज। राजमहल। संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल का घूम-घूम कर मुआयना किया। उन्होंने पीडी, शल्य कक्ष, दवा वितरण केंद्र, रक्त अधिकोष, अल्ट्रासाउंड कक्ष का निरीक्षण किया। शौचालय तथा पूरे अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। सफाई कर्मियों को प्रतिदिन शौचालय की साफ-सफाई का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सीएस ने अस्पताल में वैक्सीन, सीरम, ड्रग स्टॉक की भी जानकारी ली। नियमित रूप से टीकाकरण तथा स्वास्थ्य सुविधा में सुधार के लिए चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू, अमित सिंह, रवि कुमार, हर्ष कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। सीएस ने छठ घाटों का निरीक्षण भी किया। साथ ही छठ घाटों पर दो चिकित्सकीय दल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने जिला मुख्यालय के कई छठ घाटों का भी निरीक्षण किया। साथ ही साहिबगंज में 05 चिकित्सकीय दल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया। बताया कि छठ के दौरान मेडिकल टीम किसी आपात स्थिति से निपटने व श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए उपलब्ध रहेगी। मौके पर जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ. सतीबाबू डाबडा मौजूद थे।