नारायणपुर/संवाददाता नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे में जुम्मन मोड़ के समीप एक टेलर और ट्रक के टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बुधवार दोपहर की है। ट्रक जामताड़ा से धनबाद की ओर जा रहा था। वहीं ट्रेलर धनबाद से जामताड़ा की ओर आ रहा था। वहीं जुम्मन मोड़ के समीप आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें ट्रेलर ड्राइवर और खलासी फंस गए। बताते चलें कि घटना के बाद टेलर गोविंदपुर- साहिबगंज हाइवे के बीचोंबीच पलट गया। मौके पर नारायणपुर पुलिस पहुंच कर सड़क पर आवाजाही सुचारू रूप से चालू रखा।