महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के गायबथान के पास शनिवार की अहले सुबह दो हाइवा की टक्कर से खलासी घायल जबकि चालक बाल-बाल बचा। मिली जानकारी के अनुसार आमड़ापाड़ा बीजीआर कोल माइंस से कोयला लोड कर हाइवा पाकुड़ साइडिंग की ओर जा रहा था। इसी दौरान शहरग्राम की ओर से आमड़ापाड़ा माइंस जा रहे खाली हाइवा की गायबथान के पास आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे खाली हाइवा में सवार खलासी घायल हो गया। साथ ही दोनों हाइवा चालक बाल-बाल बच गया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने घटना स्थल पहुंच कर घायल खलासी को इलाज के लिए भेज दिया। दोनों हाइवा को कब्जे में कर लिया। इधर घटना की सूचना महेशपुर पुलिस को मिलते ही चौकीदार की देख रेख में जिम्मा दे दिया गया। वहीं हाइवा मालिक घटना स्थल पहुंच कर वाहन को लेकर भागने के फिराक में जुटे रहे।