जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत झिलुआचांदडीह गांव में मवेशी द्वारा धान का बिचड़ा खिला देने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर जसीडीह थाना में अलग-अलग मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। प्रथम पक्ष के झिलुआचांदडीह गांव निवासी गोपाल यादव ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर कहा कि 31 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे उसकी मां कांति देवी पति अर्जुन महतो कठुवा टांड़ मैदान में मवेशी चराने गई। इसी समय उसके गांव के बहादुर महतो एवं मुकेश यादव ने मां को मवेशी चराते देख उग्र हो गया और मां को कुल्हाड़ी से मारकर जख्मी कर दिया। मां किसी तरह जान बचा कर घर आई तो बहादुर महतो, मुकेश यादव ने अपने घर के चुरामन यादव, राम लाल यादव,बजयंती देवी,काजल कुमारी,चंपा देवी रुबिया देवी सभी झिलुआचांदडीह गांव निवासी ने कुल्हाड़ी एवं लोहे का रड लेकर गाली गलौज करते हुए उसे एवं मां को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिससे मां बेहोश हो गई। जाते जाते जान मारने की धमकी देकर मां के गले से पंद्रह भर चांदी चेन छीन लिया। मां को बेहोशी की हालत में एंबुलेंस से सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया। वहीं दूसरे पक्ष के झिलुआचांदडीह गांव निवासी बहादुर यादव ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर कहा कि 31 जुलाई को दिन के करीब साढ़े नौ बजे गोपाल यादव की गाय उसका धान का बिचड़ा खा गई। गोपाल यादव की गाय लेकर उसे कहने गये तो गोपाल यादव, अर्जुन यादव,बासकी यादव कांति देवी, राधिका देवी सभी झिलुआचांदडीह गांव थाना जसीडीह निवासी ने गाली-गलौज करने लगे।म् ाना करने पर गोपाल यादव ने टांगी से माथा पर मारा। जिससे वह गिर गया। हल्ला सुनकर कर पुत्र मुकेश यादव और राम लाल यादव आया तो बासकी यादव और अर्जुन यादव ने दोनों के साथ लाठी से मारपीट किया। तभी बहू आई तो उसे पटक दिया और उसके गले से 10 भर चांदी सिकड़ी छीन लिया। मारपीट से वे लोग गिर गये तो सभी लोग उसके घर घुस कर टीन का बक्शा निकाल लिया जिसमें पंद्रह हजार रुपए नकद, 25 भर चांदी जेवर, कपड़ा आदि था। गांव के लोग जमा हुए तो बीच-बचाव किया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
झारखंड आंदोलनकारी ने क प्रशस्ति पत्र निर्गत करने की मांग
देवघर/नगर संवाददाता। दुमका सांसद नलिन सोरेन ने देवघर उपायुक्त को झारखंड आंदोलन के आंदोलनकारियों में से देवघर जिला के आंदोलनकारिीयों को प्रशस्ति पत्र निर्गत करने की अनुशंसा की है। सूत्रों से पता चला है कि गृह, कर एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार के माध्यम से देवघर उपायुक्त कार्यालय में उक्त प्रमाण पत्र आंदोलनकारी का उपलब्ध करा दिया गया है। इस बाबत तमाम लाभान्वित जनता उपायुक्त से उक्त प्रमाण पत्र शीघ्र निर्गत करने की मांग की है। प्रमाण पत्र मांगने वालों में शंकर टुडू, जलेश्वर सोरेन, दिनेश्वर सोरेन, नागेश्वर मुर्मू, अलाउद्दीन मियां, सीरियल हांसदा, कामदेव पंडित, सामोजी मुर्मू, कामदेव सोरेन, सलाउद्दीन मियां, अजीम मियां, माखन लाल मोहाली, वॉरियर सोरेन, फखरुद्दीन मियां, गोमेश्वर मुर्मू, इस्लाम मियां, सहदेव रावत, रविंद्र हांसदा, कामेश्वर कोल, रामेश्वर कोल आदि शामिल है।
लोकहित सेवा संस्थान कर रही कांवरिया की सेवा
देवघर। संवाददाता। बिहार-झाखंड सीमा पर दुम्मा मुख्य द्वार के निकट लगाये गये लोकहित सेवा संस्थान शिविर में थके हुए कांवरियों की खूब सेवा हो रही है। शिविर के सदस्यों की ओर से किये गये सेवा से कांवरियों की थकान मिट रही है। बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी की यह संस्था वर्ष 2001 से लगातर दुम्मा बोर्डर पर नि:शुल्क सेवा शिविर लगा रही है। सेवा शिविर संस्था की सचिव अनामिका सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। शिविर में कांवरियों को नि:शुल्क चाय, शरबत, स्वच्छ पेयजल तथा प्राथमिक उपचार मुहैया कराया जाता है।
गरहिया-डुमरिया (नेपाल) के राज कुमार सिंह उर्फ़ बबलू अपने धर्मपत्नी के साथ कांवर लेकर शिविर में पधारे। उन्होंने कहा कि कांवरियों की सेवा ही सही मायने में सच्ची शिवभक्ति है। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। शिविर के संचालक अनामिका सिंह भी उपस्थित थी। शिविर के संचालन में श्रीमती सिंह के अलावा सी ए रंजन कुमार सिंह, शाश्वत कुमार सिंह, अरुण कुमार शुक्ला, धनंजय मिश्र, साधन आर दास, मुकेश सिंह, प्रियांशु, शांभवी प्रियंवदा, ऋषु मिश्रा के अलावा कई अन्य लोग महत्वपूर्ण सहयोग कर रहे हैं।
विस चुनाव के लिए पूर्व विधायक राजेश बने पांच राज्यों के चुनाव प्रभारी
देवघर/नगर संवाददाता। आगामी महीनों में देश के दिल्ली, जम्मू, हरियाणा, झारखंड एवं महाराष्ट्र पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए ऑल इंडिया कुम्हार प्रजापति पॉलटिकल फेडरेशन ने मध्यप्रदेश के चंदला छत्तरपुर के पूर्व विधायक राजेश कुमार प्रजापति को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर समाज के लोगों मे खुशी है। राष्ट्रीय संयोजक मुकेश आर प्रजापति ने नियुक्ति के लिए फाउंडर डायरेक्टर सत्यनारायण प्रजापति, दिनेश प्रजापति, रमेश टाक, संजय जरीवाला, शंभूभाई प्रजापति व संयोजक मुकेश की एक कमेटी गठित की गई थी, जिन्होंने यह फैसला लिया। यह जानकारी देते हुए ऑल इंडिया कुम्हार प्रजापति पॉलटिकल फेडरेशन के फाउंडर डायरेक्टर सत्यनारायण, रमेश टांक, दिनेश ने बताया कि पूर्व विधायक राजेश कुमार प्रजापति कर्मठ एवं होनहार व्यक्ति हैं। जिन्होंने ना केवल राजनीतिक, बल्कि सामाजिक रूप से भी अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि राजेश कुमार प्रजापति की क्षमता, योग्यता एवं समाज के प्रति निष्ठा को देखते हुए इन चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का प्रभार सौंपा है। उन्होंने बताया कि अब उनका कार्य समाज के लिए राजनीतिक संभावनाओं को पता लगाना, विभिन्न दलों से टिकटों के दावेदारों से संपर्क कर आपसी समन्वय स्थापित करना रहेगा। इसके अलावा वे राज्यवार प्रदेश संयोजकों का मनोनयन कर समाज की राजनीतिक भागीदारी हेतु भी प्रयास करेंगे।
कांवरियों की सेवा में जुटा है प्रजापति समाज का शिविर
देवघर/नगर संवाददाता। प्रजापति नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर में कांवरियों को नींबू पानी, शरबत एवं फल का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। शिविर के संचालक प्रजापति महामृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में लगातार 10 वर्षों से सेवा शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें समाज के अलावा कई समाजसेवी भी शिविर में पहुंचते हैं और कांवरियों की सेवा करते हैं। अधिवक्ता रमाशंकर पंडित, प्रजापति उमाशंकर पंडित, निवर्तमान पार्षद आशीष कुमार पंडित, पूर्व पार्षद सुमन पंडित, मनोज आर्मी, गोपाल पंडित, मिथिलेश कुमार पंडित, मुकेश पंडित, राजेश पंडित, किशोर कुमार पंडित, पुनीत कुमार पंडित, रणजीत पंडित, सुखदेव पंडित, शिवकुमार पंडित, रामप्रवेश पंडित, दिलीप पंडित समेत के कई लोग प्रतिदिन शिविर पहुंचकर कांवरियों की सेवा कर रहे हैं।
ससुराल वालों ने कर दी विवाहिता की हत्या, केस दर्ज
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत चांदपुर गांव में ससुराल वालों ने मिलकर विवाहित रीता देवी की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लंबा गांव निवासी एवं विवाहिता रीता देवी के पिता शुभंकर यादव ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत की। पिता ने कहा कि वर्ष 2015 में पुत्री रीता की शादी जसीडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी शिवन यादव के पुत्र राजेश यादव के साथ हिंदू रिति-रिवाज से की। कुछ महीने बेटी ससुराल में ठीक ठाक रही। इसके बाद ससुर शिवन यादव, सास नेमती देवी, पति राजेश यादव, भैंसुर राजेन्द्र यादव एवं युगल यादव और दोनों गौतनी मिलकर उसकी बेटी पर दवाब बनाने लगे कि मायके से दो लाख रुपए दहेज के रूप में मांगने का दबाव बनाते हुए मारपीट करने लगे। बेटी रीता उसे सब कहकर सुनाती थी। तब वह और उसका चचेरा भाई कई बार बेटी का ससुराल आकर उन लोगों को समझाया लेकिन वे लोग नहीं माने। इस दौरान बेटी को एक लड़की और एक लड़का भी हुआ। बेटी सब कुछ कष्ट सहकर ससुराल में रहने लगी। लेकिन एक दिन पति राजेश यादव को अपनी भाभी के साथ अवैध शारीरिक संबंध बनाते देख ली। जिसका बेटी ने विरोध की तो पति और भाभी ने उसके बेटी के साथ बेहरमी से मारपीट किया। बेटी ने उक्त जानकारी उन लोगों को दी तो 24 जुलाई 2024 को उमेश यादव,तेजो यादव के साथ बेटी के ससुराल गये समधी एवं दामाद से बातचीत कर रहे थे तो ससुराल वालों ने बेटी के साथ गाली गलौज कर जान मारने की धमकी देकर बोला किसी के सामने मुंह खोलना। जिससे बेटी इतना डर गई कि उसके साथ मायके आना चाहती थी लेकिन बेटी को समझा चले आये। 31 जुलाई को करीब दो बजे दिन में उसे सूचना मिली कि बेटी की हत्या सास, ससुर, पति, भैंसुर गौतनी, चचेरा भैंसुर महेंद्र यादव मिलकर हत्या कर दी। सूचना पाकर करीब चार बजे वे लोग चांदपुर गांव बेटी का ससुराल पहुंचे तो देखा खाट पर बेटी मृत अवस्था में पड़ी है और माथा समेत कई जगहों पर जख्म है। पिता ने आगे कहा कि बेटी के ससुराल के उक्त नामजद लोगों ने उसकी बेटी की निर्मम हत्या कर दी है। पुलिस ने विवाहिता रीता देवी के पिता शुभंकर यादव के आवेदन पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।
गायत्री शक्तिपीठ देवघर में चार अगस्त को गोष्ठी
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह देवघर मुख्य मार्ग स्थित डाबर ग्राम पुलिस लाइन के समीप गायत्री शक्तिपीठ देवघर में चार अगस्त को गोष्ठी आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी गायत्री परिवार के जिला उपसमंवयक उमाकांत राय ने दी। उन्होंने कहा कि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ देवघर के साधना कक्ष में चार अगस्त 2024 रविवार अपराह्न तीन बजे गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्यों की महत्वपूर्ण गोष्ठी जिला समन्वयक बरूण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित होगी। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म और सनातनी संस्कृति के विस्तार हेतु आगामी वर्ष 2025 के लिए 24 व 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की श्रृंखला, पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष गंगा अभियान, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पर विस्तृत विचार विमर्श कर कार्य योजना तैयार करना और देवघर प्रखंड समन्वय समिति का पुनर्गठन किया जाना है।
इग्नू में नामांकन और री- रजिस्ट्रेशन अब 14 अगस्त तक
जसीडीह/संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जुलाई 2024 सत्र में नामांकन एवं री-रजिस्ट्रेशन की 31 जुलाई का विस्तार कर से 14 अगस्त 2024 किया गया है। उक्त जानकारी डॉ जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय जसीडीह के इग्नू अध्ययन केंद्र कोड -87012 के समन्वयक डॉ राम कृष्ण चौधरी ने देते हुए कहा कि जो शिक्षार्थी अभी तक नामांकन एवं री-रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाया है वह इग्नू के वेबसाइट पर सर्च कर नामांकन करा सकते हंै। विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पास प्रोग्राम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए नि:शुल्क नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। इग्नू अध्ययन केंद्र कोड -87012 में स्नातक के सभी विषयों (ऑनर्स सहित) में नामांकन दाखिल की सुविधा है। इसके अलावा एम ए, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में भी नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। विशेष जानकारी के लिए अध्ययन केंद्र डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज, जसीडीह आकर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग में बिना चढ़ावे के नहीं होता है इलाज
- मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से की कार्रवाई की मांग
देवघर/वरीय संवाददाता। सदर अस्पताल के लेबर वार्ड में अवैध वसूली लगातार जारी है। ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरी क्षेत्र के लोगों का दोहन बदस्तूर जारी है। वैसे तो पूर्व से ही प्रसूति विभाग में यह खेल खेला जा रहा है और कई बार इसकी शिकायत भी वरीय अधिकारियों से की गई है पर आज तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसा ही एक वाक्या गुरुवार को देखने को मिला जब नगर निगम क्षेत्र स्थित राम मंदिर रोड निवासी छोटू कुमार ने ड्यूटी पर तैनात नर्स द्वारा पैसा की डिमांड का आरोप लगाया। छोट ने कहा कि उनकी पत्नी खुशबू कुमारी प्रसूति विभाग में भर्ती थी पर उनके डिलेवरी को इसलिए टाला जा रहा था ताकि पैसा मिले। छोटू ने कहा कि नर्स द्वारा 3 हजार रुपए की मांग की गई। कहा गया पैसा देना होगा तभी आपका काम करेंगे।वहीं छोटू ने अन्य मरीज के परिजनों के बाबत बताया कि उन लोगों से पैसा लेकर उनके मरीज की डिलेवरी करवाया है। वहीं छोटू ने कहा कि जब पैसा ही देकर मरीज का इलाज करवाना है तो फिर लोग सदर अस्पताल क्यों आएंगे? इस सम्बंध में भाजपा नेता तूफान महथा ने कहा कि वर्तमान गठबंधन सरकार में लूट मची है। जरूरत पड़ने पर भाजपा आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से कर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
कोलियरी महाप्रबंधक का हुआ तबादला, ओपी चौबे को बनाया गया नया जीएम
चितरा/संवाददाता। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) द्वारा कई अधिकारियों को प्रोन्नति के साथ ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी। इसी कड़ी में एसपी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए के आनंद का भी तबादला किया गया। इसके लिए ईसीएल मुख्यालय द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार चितरा कोलियरी जीएम का तबादला करते हुए राजमहल एरिया के खनन अभिकर्ता ओपी चौबे को प्रोन्नति देते हुए चितरा कोलियरी का नया महाप्रबंधक बनाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नये जीएम सोमवार तक चितरा कोलियरी में योगदान दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना को ले तीन से लगेगा कैंप
देवघर/नगर संवाददाता। झारखंड की महिलाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से 21 से 50 वर्ष के बीच महिलाओं के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लेकर तीन से दस अगस्त तक पंचायत वार आयोजित होने वाले कैंप को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को सारवां पंचायत भवन में पंचायत के वार्ड सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक उप मुखिया राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में योजना के बाबत जानकारी देते हुए पंचायत सचिव शालिनी कुमारी ने कहा कि सारवां पंचायत भवन में वार्ड वार कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में संबंधित आवेदक का पहुंचना अनिवार्य है। चूंकि भीएलसी द्वारा लाभुक का आन लाइन फोटो अपलोड किया जाएगा। कैंप छुट्टी के दिन को छोड़कर प्रतिदिन सुबह दस से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। रंगीन फार्म में भरा हुआ आवेदन स्वीकार्य किया जाएगा। आवेदन के साथ आवेदकों को आधार कार्ड, झारखंड का वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति व एक फोटो आदि प्रमाण संलग्न करना अनिवार्य है। संबंधित आगनबाड़ी केंद्र में आवेदन फार्म नहीं मिलने की स्थिति में आवेदक रंगीन फार्म बाजार से प्रिंट आउट करा कर जमा कर सकते हैं। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लेते हुए सारवां पंचायत के वार्ड वार तिथि की घोषणा की गई। जिसके अनुसार 3 अगस्त 2024 को सारवां पंचायत के वार्ड नंबर 4 व 9, 5 अगस्त को वार्ड नंबर 11 व 3, 6 अगस्त को वार्ड नंबर 8 व 7, 7 अगस्त को वार्ड नंबर 12 व 10, 8 अगस्त को वार्ड नंबर 1 व 6, 9 अगस्त को वार्ड नंबर 2 व 5 तथा 10 अगस्त को वैसे लाभुक जो छुट गए हो के लिए निर्धारित किया गया। बैठक में पंचायत सचिव शालिनी कुमारी, उप मुखिया राजेश वर्मा के अलावा मुखिया प्रतिनिधि रामकिशोर सिंह, वार्ड सदस्य सुनील कुमार झा, अरविंद कुमार, गीता देवी, चंदन राणा, रूपा देवी सहित अन्य वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
मीना बाजार में संस्कार सेवा केन्द्र का हुआ शुभारंभ
मधुपुर/संवाददाता। शहर के मीना बाजार मोहल्ला मे बुधवार को सेवा भारती संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया। सेवा भारती के विभाग प्रमुख पंकज कुमार ने विधिवत केन्द्र का उद्घाटन के पश्चात कहा कि बच्चों ंको शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना केन्द्र का मुख्य उदेश्य है।
केन्द्र के अध्यक्ष अरूण कुमार बरनवाल ने कहा कि यहां अनुशासन व चरित्रवान बनने की सीख दी जाती है। ताकि बच्चे संस्कारित होकर समाज और परिवार मे उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर सके। मौके पर केन्द्र के सचिव विपिन कुमार, नगर संघ चालक सह कोषाध्यक्ष ब्रह्मदेव मंडल, ट्रस्टी गौतम डालमिया, पूर्ण कालिक लोकेश उपाध्याय, संस्कार केंंद्र की शिक्षिका प्रमिला कुमारी, चंचला देवी, ममता देवी, तब्सुम परवीन, पूजा कुमारी, सोनी देवी समेत दर्जनों बच्चंे उपस्थित थे।
देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ आशीष मिश्रा गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
देवघर/संवाददाता। नगर थाना की पुलिस ने शिवगंगा के आसपास हथियार का भय दिखाकर रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित जूनपोखर निवासी श्रवण कुमार को एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक स्कूटी भी बरामद किया गया है। इससे पहले एसआइ नवीन कुमार के बयान पर नगर थाना में आशीष मिश्रा, अंकित जोशी, सत्यम राय, नूर खान सहित दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को आरोपितों द्वारा हथियार का भय दिखाकर शिवगंगा के आसपास दुकानदारों से रंगदारी मांगे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्रवण को हथियार के साथ धर-दबोचा। हालांकि मामले में शामिल अन्य आरोपित फरार होने में सफल रहे। पुलिस सभी की तलाश में जुटी है।
विस में भाजपा विधायकों के साथ हुई कार्रवाई का विरोध
- भाजपा जिला कमेटी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका
देवघर/नगर संवाददाता। बुधवार को देर रात तक झारखंड विधानसभा में हुए हंगामा को लेकर व गुरुवार को 18 विधायक को निष्कासित किए जाने से भाजपा में उबाल है। इसी सिलसिले में भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी के नेतृत्व में गुरुवार को वीर कुंवर सिंह चौक के समीप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। साथ ही सरकार को दमनकारी बताते हुए कहा कि राज्य की जनता एवं बेरोजगारों की समस्याओं को विधानसभा में जनता की आवाज उठाने के आरोप में बनकर भाजपा विधायकों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इशारों पर विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर सभागार में बिजली काट दी गई, पानी बंद कर दिया, मार्शल द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। साथ ही आज असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा को पाकुड़ के गोपीनाथपुर जाने के क्रम में क्षेत्र भ्रमण की अनुमति नहीं देना सरकार की तनाशाही रवैया को दर्शाता है। मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, जिला महामंत्री अधीरचंद्र भैया, जिला मंत्री डॉ राजीव रंजन सिंह, मीडिया प्रभारी सचिन सुल्तानिया, जूनियर बाबूलाल मरांडी, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनय चंद्रवंशी, देवघर नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अतुल सिंह, देवीपुर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, सिमरा मंडल सौरभ सिंह, देवघर ग्रामीण अध्यक्ष निरंजन देव, महेन्द्र भोक्ता, जगन्नाथ यादव, संजय राय, मनोज भार्गव, प्रियेश गुंजन, रिशु सिंह, संजय गुप्ता, सुलोचना देवी, अलका सोनी, निशा सिंह, कुसुम सिंह, लक्ष्मी देवी, संध्या कुमारी, मुन्नी देवी, रविकांत जयसवाल, प्रमोद राय, संजय राय, पवन पांडेय, दशरथ दास, महेंद्र भोक्ता, धनंजय तिवारी, धनंजय खवाडे, बालेश्वर रामानी, अजीत सिंह सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री का किया गया भव्य स्वागत
देवघर/नगर संवाददाता। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान का आगमन देवघर एयरपोर्ट पर हुआ। जहां उनका भव्य स्वागत अभाविप कार्यकर्ता द्वारा किया गया। मौके पर राष्ट्रीय छात्र शक्ति के सह सम्पादक अजित कुमार सिंह, प्रान्त सह मंत्री शुभम राय, ऋत्विक राज, प्रान्त एसएफएस सह संयोजक गोपाल पंडित, प्रान्त सह छात्रा प्रमुख खुशी देव, प्रान्त खेल संयोजक गौरव, विभाग संयोजक अंकित सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनय राय, वरुण शर्मा, देवघर जिला संगठन मंत्री प्रद्युम्न यादव, नगर मंत्री सानू सिंह राजपूत ने संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ व शाल ओढ़ाकर बाबा बैद्यनाथ का मोमेंटो भेंट किया। यहां बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना के बाद राष्ट्रीय संगठन मंत्री राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने गिरिडीह प्रस्थान किया। मौके पर देवघर जिला के जिला प्रमुख प्रो डीपी मंडल, प्रो राजेश राज, युवराज आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस
- हेमंत सोरेन और स्पीकर के विरोध में लगे नारे
पालोजोरी/संवाददाता। बीते बुधवार को झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायकों के साथ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए गुरुवार की शाम पालोजोरी बाजार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस निकालते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर जब भाजपा के विधायक सदन में मुखर हुए, तो उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। मार्शल लगाकर सदन से बाहर किया गया। विरोध प्रदर्शन करते हुए रात भर भाजपा विधायक विधानसभा में ही डंटे रहे। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पार्टी के 18 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया। यह हेमंत सोरेन और स्पीकर की मनमानी है। लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया जा रहा है। मौके पर पिंटू हालदार, विकी भगत, सुशील साधु, सुनील दास, गोरा दास, केशव दास, रोशन साह, गोपाल मंडल, अर्जुन रजक, चरण दा, दीपक मुर्मू, सुनील मरांडी, सचित भंडारी, पिंटू मोदी, गुलशन महतो, मनोज मरांडी, अरविंद साह आदि मौजूद थे।