पाकुड़िया/संवाददाता । प्रखंड स्थित मनसा मंदिर में गुरुवार को नागों की देवी मनसा पूजा प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम व भक्तिभाव से की गयी। गुरुवार की सुबह घट भराई के बाद मनसा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा प्रारंभ की गयी। इस दौरान पाकुड़िया एवं आसपास के गांवों में श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रूप से फल, फूल, प्रसाद लेकर पूजा में शामिल हुए और मनसा देवी का आशीर्वाद प्राप्त किये। उपवास रख कर श्रद्धालुओं ने मन्नतंे मांगी और बकरा की बलि दी गयी। प्रत्येक वर्ष पूजा में अन्य समुदाय के कुछ परिवार के लोग शामिल होकर चढ़ावा चढ़ाते हैं। सर्पों की माता मनसा की पूजा क्षेत्र में धूमधाम से की गयी। बासुकि की बहन के रूप में भी मनसा देवी की पूजा की जाती है।
मारपीट और छेड़खानी को लेकर छह आरोपियों पर केस दर्ज
महेशपुर/संवाददाता। महेशपुर थाना में एक महिला के साथ छह लोगों द्वारा मारपीट करने एवं उसके साथ छेड़खानी करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित सोनपुर गांव निवासी सामसुन नेहर ने गांव के साकीबुल शेख, आलिया बीबी, आमन शेख, मजीबुर रहमान, राहान शेख एवं आसमाउल शेख के खिलाफ एकमत होकर जान मारने की नीयत से मारपीट करने तथा छेड़खानी करने के आरोप में मामला दर्ज करायी है। न्यायालय के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
गणेश पूजा के अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन
हिरणपुर/निसं। गणेश पूजा को लेकर चारों ओर उत्सव का माहौल है। प्रखंड के धोवाडांगा में बजरंग युवा क्लब द्वारा गुरुवार देर शाम भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत, प्रमुख रानी सोरेन, थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मशहूर गायिका कुमकुम बिहारी ने गायकी से लोगों में समां बांधा। अन्य कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी। मौके पर धोवाडांगा के मुखिया एंथोनी सोरेन, हिरणपुर हिन्दू धर्मशाला निर्माण के अध्यक्ष दीपक साहा, समजसेवी चंदन भगत, कमेटी अध्यक्ष चंद्र मोहन साहा, एसआई देवानन्द प्रसाद, सचिव शंभू कुमार साहा, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार साहा, विष्णु कुमार साहा, संजीवन साहा, दिनेश प्रसाद साहा, वीरेन, संजय, मिलन, तरुण, दीपक, महावीर आदि मौजूद थे। धोवाडांगा के अलावा हिरणपुर मुख्यालय के दो स्थानों पर भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं शहर के रेलवे मैदान में आयोजित पूजा में भी बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षात्मक बैठक
-डीसी ने पांच सीओ का वेतन रोका
पाकुड़/निसं। डीसी वरुण रंजन ने वीडियो-कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षात्मक बैठक सभी सीओ की उपस्थिति में किया। उन्होंने सभी सीओ से क्रमवार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों का लैंड रिकॉर्ड का अद्यतन एवं ई-केवाईसी की जानकारी ली। अपेक्षित प्रगति नहीं रहने के कारण पाकुड़, पाकुड़िया, महेशपुर और अमड़ापाड़ा सीओ का अगले आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। वहीं डीसी ने एसी से भी स्पष्टीकरण मांगा। ई-केवाईसी के समीक्षा क्रम में लिट्टीपाड़ा का अपेक्षित प्रगति नहीं रहने के कारण सीओ का अगले आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का किया पुतला दहन
पाकुड़/निसं। पलामू के मुरुमातू के 35 दलित परिवार को विशेष समुदाय की ओर से बेघर किये जाने के साथ दुमका में अंकिता की हत्या के विरोध को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर शहर के अंबेडकर चौक पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया। मौके पर अजमो के जिला अध्यक्ष अजीत रविदास, जिला मंत्री पार्वती पासवान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी जयंत मंडल, नगर अध्यक्ष पंकज कुमार साहा, नगर महामंत्री पार्थ रक्षित, नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष रतन भगत, किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी बिक्रम मिश्रा, सुजीत रविदास, अमित हाजरा, निपेन भास्कर समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे।