देवघर/वरीय संवाददाता। नंदी बम सेवा शिविर के संचालन सह समाजसेवी संजय कुमार पांडेय उर्फ नंदी बम रविवार को देवघर पहुंचे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए उन्होंने बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर के पूर्व मंदिर गली में सैकड़ों लोगों के बीच नि:शुल्क मास्क का वितरण किया। साथ ही उन्होंने आमलोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया। लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। बता दे कि नंदी बम का जुड़ाव बाबाधाम देवघर से पुराना रहा है। नंदी बम वर्ष 2015 से ही खिजुरिया कांवरिया पथ में नंदी बम नि:शुल्क सेवा शिविर लगाकर लाखों शिव भक्तों का भी सेवा कर चुके हैं। अब देवघर में बढ़ते कोरोना को लेकर उन्होंने मास्क का वितरण किया। इस दौरान पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर, सर्वेंजय, अरुण सिंह, अजय पांडेय, शत्रुघ्न वर्मा, रविदेव सिंह, शशि देव सिंह, राकेश वर्मा, पप्पू वर्मा एवं गोलू वर्मा मौजूद थे।