स्टीकर लेवल लगा 150 ढक्कन मिला
पाकुड़/संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने शहर स्थित हरिणडंगा बाजार से विदेशी शराब के ढक्कन और लेबल के साथ मोटरसाइकिल सवार एक युवक को गिरफ्तार किया। उत्पाद अधीक्षक आशुतोष कुमार ने कहा कि हरिणडंगा बाजार में उत्पाद निरीक्षक कुमार सत्येंद्र के साथ तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार हिरणपुर थाना क्षेत्र के खिदिरपुर निवासी सुजीत कुमार मंडल की तलाशी ली गई। उसके पास से तीन शराब कंपनी की 50-50 ढक्कन के साथ स्टीकर लेवल लगा 150 ढक्कन मिला। विदेशी शराब के लेवल बरामद किए गए हैं। युवक को मोटरसाइकिल समेत हिरासत में ले लिया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने नकली शराब बनाने में उक्त ढक्कन के प्रयुक्त होने की आशंका जताई है । उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।