-की गयी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
राजमहल। संवाददाता। मटियाल स्थित नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख ने की। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी रोशन कुमार साह मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। इसके पश्चात सर्वसम्मति से छठ पर्व के दौरान नगर क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई तथा पानी छिड़काव, शहर के बिजली खंभों में रोशनी की पूर्ण व्यवस्था, एनएच-80 की मरम्मत के लिए निर्देश देने, सूर्य देव घाट, गोदारा घाट कालीघाट, रामघाट, नौगच्छी घाट सहित अन्य घाट में साफ-सफाई एवं कूड़ेदान की व्यवस्था, गंगा घाट में लगे एलईडी लाइट की मरम्मत, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए गंगा नदी में बांस की बैरिकेडिंग का निर्णय लिया गया। मौके पर नप उपाध्यक्ष पार्थ कुमार दत्ता, वार्ड पार्षद क्रमश: राज कुमार मंडल, अनीता बसाक, रेखा देवी, नईमा बीबी, मारूफ, गीता बर्मन, आशुतोष विश्वास, जोली राय, केशव सिंह, अजय कुमार चौधरी, राजू सरकार, शौकिया कायनात, अयूब, कफीरन बीबी, प्रधान सहायक दिनेश मंडल, शशि आंनद, संदीप कुमार सहित कनीय अभियंता व अन्य कर्मी उपस्थित थे।
पुआल में लगी आग ने पटसन गोदाम को लिया चपेट में, हजारों का नुकसान
-कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
उधवा। संवाददाता। राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी श्रीधर पुल के समीप शुक्रवार सुबह पटसन के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये का पटसन जल गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अकुनबन्ना निवासी मुस्तफा शेख के गोदाम के पास शुक्रवार सुबह करीब 09 बजे पुआल के पाला में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया। आग ने पटसन गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण गोदाम में रखे दर्जनों क्विंटल पटसन जल कर राख हो गया। गोदाम में आग लगने की खबर सुनते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी। अग्निशमन के दमकल वाहन ने घटना स्थल पर पहुंच कर कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत मृतक के आश्रित को मिला दो लाख का लाभ
उधवा। संवाददाता। बैंक ऑफ इंडिया राधानगर शाखा की ओर से शुक्रवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा धारक मृतक राधानगर निवासी पंकज कुमार की पत्नी लिपीका देवी को इंश्योरेंस क्लेम दो लाख का धनराशि दी गयी। बैंक ऑफ इंडिया राधानगर के शाखा प्रबंधक काजल कुमार ने बताया कि राधानगर निवासी पंकज कुमार बैंक ऑफ इंडिया राधानगर शाखा के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बीमा धारक थे। योजना के तहत मृतक के आश्रित को दो लाख रुपए नगद भुगतान किया गया।
मध्य विद्यालय में हुई गुरुगोष्ठी
राजमहल। संवाददाता। मध्य विद्यालय नया बाजार में शुक्रवार को गुरु गोष्ठी बीपीओ दीपक मंडल की अध्यक्षता में हुई। मौके पर बीपीओ दिलीप कुमार, प्रकाश भान राय, निर्मला मरांडी, अर्चना कुमारी, मदीना खातून, वासुदेव प्रसाद, कमलेश्वर प्रसाद साहा, अरुण कर्मकार, सुभाष टुडू, सरोज कुमार, शंभू शर्मा, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, इकबाल आलम, सुशील चंद्र साहा, कबीर अंसारी, नुरुल इस्लाम, जगदेव महतो, आलम हुसैन सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
मिर्जाचौकी में कई वाहन जब्त
मंडरो। संवाददाता। मिर्जाचौकी चेकनाका पर खनन टास्क फोर्स टीम ने गुरुवार की देर रात छापेमारी की। इस दौरान टास्क फोर्स की टीम ने 05 चिप्स लदे वाहन, 04 मोटरसाइकिल व एक कार जब्त कर लिया। डीटीओ संतोष गर्ग ने कहा कि बिना चालान व ओवरलोडिंग चिप्स लदे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस दौरान दर्जनों चिप्स लदे वाहनों के ड्राइवर को नोटिस दिया गया। मौके पर सदर एसडीओ राहुल जी आनंद जी, डीएमओ विभूति कुमार, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, एसआई प्रवेश राम समेत अन्य मौजूद थे। इधर शुक्रवार को एएसआई प्रमोद सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन जांच कर 04 मोटरसाइकिल जब्त कर लिया।
शहर में चला नगर परिषद का अतिक्रमण मुक्ति अभियान
साहिबगंज। नगर परिषद ने शुक्रवार को शहर में अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया। इस दौरान एनएच- 80 सहित अन्य सड़कों के किनारे लगे दुकानों को हटवा दिया। जिसका दुकानदारों ने विरोध जताया। नगर परिषद सिटी मैनेजर बृजेश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर एनएच सहित अन्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। अतिक्रमण से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। ट्रैफिक जाम की समस्या बन रही थी। जिससे आने वाले त्योहारों में लोगों को परेशानी होगी। इधर दुकानदार मुन्ना दास, संतोष कुमार सहित कई ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना के नुकसान से अभी तक लोग उभरे नहीं हैं। किसी तरह दुकान लगा कर आर्थिक परेशानी को दूर करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन नगर परिषद ने बिना सूचना दिए उनके दुकानों को हटवा दिया। जबकि नगर परिषद को कम से कम 10 दिन की मोहलत देनी थी। ताकि लोग पर्व त्योहारों में दुकानदारी कर सकें।