स्पॉन्सरशिप योजना के तहत जिले में अभी तक 89 बच्चे हुए हैं लाभान्वित
पाकुड़/संवाददाता। डायट भवन सभागार में रविवार को नन्हें कदम क्लब स्पॉन्सरशिप योजना के तहत बाल संरक्षण सेवा योजना अंतर्गत देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता की श्रेणी वाले बच्चे के बीच डीसी वरुण रंजन की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्पॉन्सरशिप योजना के तहत जिले में अभी तक 89 बच्चे इस योजना से लाभान्वित हुए। स्पॉन्सरशिप योजना के तहत दो बच्चों के बीच 6,000 रुपये का चेक वितरण किया गया। डीसी ने इस श्रेणी के सभी बच्चों के बीच स्कूल किट प्रदान किया। डीसी रंजन ने कहा कि नन्हें क्लब शुरू करने से पहले सोच यह था कि दो वर्षों से कोरोना महामारी में बहुत से लोगों ने अपने-अपने परिवार को खोया। उस समय परिवार के बच्चों को बहुत तकलीफ होती होगी। इन सब बच्चों की आर्थिक मदद कैसे की जाए। इस स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 89 बच्चे इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। 2,000 रुपये प्रति माह इन सब बच्चों के एकाउंट में भेजा जा रहा है। नन्हें क्लब कदम का प्रयास यह है कि सभी बच्चों को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से प्लेटफार्म पर लाया जाए। इसी संदर्भ में नन्हें कदम क्लब की स्थापना की गयी। यह सभी बच्चे एक-दूसरे के साथ मिल कर ढाढ़स बढ़ा सकें। डीसी वरुण रंजन व डीडीसी शाहिद अख्तर ने इस श्रेणी के सभी बच्चों के बीच स्कूल किट प्रदान किया। जिसमें स्कूल बैग, हिन्दी एवं इंग्लिश ग्रामर बुक, हिन्दी इंग्लिश शब्दकोश, कॉपी, पेन, पेंसिल, वाटर बोटल शामिल हैं। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू देवी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास, जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा, सदर सीडीपीओ चित्रा यादव समेत अन्य उपस्थित थे।