28 जुलाई को नयी समिति का होगा गठन
मधुपुर/संवाददाता। शहर के पनाहकोला स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी सभागार में रविवार को नागरिक समिति की बैठक अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में पिछले वर्ष के आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। बैठक में समिति के द्वारा किये गये पिछले वर्षों के विभिन्न सामाजिक कार्यो को लेकर चर्चा किया गया। इसके साथ वार्षिक कलेंडर, सदस्यता शुल्क पर सहमति प्रदान की गई। इसके अलावा पुरानी समिति को भंग करते हुए नये समिति का चुनाव 28 जुलाई रविवार को 11 बजे से 3 बजे तक होगा। जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदों का चुनाव कराया जाएगा। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी के रूप में महेंद्र घोष,प्रदीप राज व दीपक मिश्रा को चुनाव अधिकारी बनाया गया।
मौके पर महेंद्र घोष, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, हेमन्त नारायण सिंह, हाजी अल्ताफ हुसैन, अस्तानन्द झा, कन्हैया लाल कन्नू, मो. शाहिद, शाहिद आलमी, दशरथ रवानी, मो सुल्तान उर्फ दिलीप, सरोज कुमार शर्मा, राकेश वर्मा, राजेश साह आदि मौजूद थे।
हफीजुल के मंत्री बनने पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने दी बधाई
मधुपुर/संवाददाता। देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय तथा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश अपने सहयोगी साथियों के साथ झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक एवं कल्याण, कला संस्कृति एवं पर्यटन, खेल कूद एवं युवा मामले तथा नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन के मधुपुर केला बगान स्थित आवास पहुंचकर हफीजुल हसन के तीसरी बार मंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी। सभी ने मंत्री मिलकर उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान किया तथा मिठाई खिलाया। मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि मंत्री ने क्षेत्र मे जो काम किया है, वह काबिलेतारीफ है। आम जनों के साथ सरकार के भी विश्वसनीयता पर खरे उतरे हैं। हम मंगल कामना करते हैं कि आगे भी यह बेहतरीन कार्य करके इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगें। इस बार नई जिम्मेदारी नगर विकास मंत्रालय का मिला है। हमारी मांग है कि देवघर में पर्यटन के साथ नगर का भी समुचित विकास करें। मौके पर प्रदेश सचिव फैयाज केसर, जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, मधुपुर नगर अध्यक्ष मोहम्मद सैफ, करौं प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी, मधुपुर प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश रजक, राहुल सिंह, मधुपुर नगर के पदाधिकारी मोहम्मद मुशर्रफ, राहुल मोदी, इमरान असर्फी, अभिनव राज आदि मौजूद थे।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें मोहर्रम, अफवाहों से रहें दूर
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। करौं थाना प्रभारी विकास पासवान व अंचलाधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में बैठक की गई। जिसमें गणमान्य, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व विभिन्न समुदाय के लोगों ने भाग लिया। थाना प्रभारी ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम मनायें व अफवाहों से दूर रहें। सौहार्दपूर्ण वातावरण बनायें रखें। किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो थाना को सूचित करें। प्रशासन की पैनी नजर असामाजिक तत्वों पर रहेगी। मौके पर दिलीप यादव, प्रहलाद दास, जितेन्द्र यादव, श्यामदेव चौधरी, नवल सिंह, मिथिलेश सिंह, ऋषिकेश सिंह, इदरीस अंसारी, हेमंत सिंह के अलावा बदिया, डिंडाकोली, रानीडीह और बिरेनगड़िया आदि पंचायतों के सक्रिय लोग उपस्थित थे।
मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक
देवीपुर/संवाददाता। मोहर्रम को लेकर देवीपुर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी ने कहा कि ताजिया जुलूस निर्धारित रूट लाइन पर ही निकाले, साथ ही अफवाह से बचें और किसी तरह की घटना हो, तो शीघ्र पुलिस को सूचना दें। विधि व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। ताजिया जुलूस निकालने के दौरान लगने वाले भीड़-भाड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर उपप्रमुख मिथिलेश यादव, विधायक प्रतिनिधि तेजनारायण वर्मा, एसआई सच्चिदानंद शर्मा, एएसआई संजय रजक, पंचम शर्मा, भाजपा देवीपुर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, राजेश बरनवाल, सलीम अंसारी, मनोव्वर हुसैन आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें मोहर्रम, शांति समिति की बैठक
पालोजोरी/संवाददाता। 17 और 18 जुलाई को मोहर्रम को लेकर रविवार को पालोजोरी थाना परिसर में सीओ शिशुपाल आर्य की अध्यक्षता और थाना प्रभारी संदीप कुमार की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक की गई। सीओ ने कहा कि पर्व त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जा सके, इसके लिए सभी की जवाबदेही बनती है। पालोजोरी का इतिहास शांतिपूर्ण रहा है। मोहर्रम का ताजिया जुलूस अपने निर्धारित रूट पर ही निकाला जायेगा। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी तरह का विवादित बयान नहीं आना चाहिए। सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट पर ध्यान रखा जायेगा। किसी तरह की घटना की सूचना अविलंब प्रशासन को दी जाए। बैठक में कई पंचायत प्रतिनिधि सहित प्रबुद्घ लोग मौजूद थे। मौके पर मुखिया नौशाद हक, लालकिशोर सोरेन, पिंटू हालदार, सुशील साधु, भाजोद्दीन मियां, राजेश अग्रवाल, शंभू अग्रवाल, मकबूल अंसारी, फिरोज अंसारी, मिन्हाज आलम, मीर आलम आदि मौजूद थे।