-निर्दलीय प्रत्याशी पर भारी दिखा नोटा
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव नतीजा चौंकाने वाला नहीं है। चुनाव जीतकर जो प्रत्याशी विधायक बने हैं उनके समर्थक जहां खुशी मनाते देखे जा रहे हैं, वहीं हारे हुए प्रत्याशी समीक्षा कर रहे हैं। चुनाव परिणाम सामने आने के बाद चौक-चौराहों पर चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा होती देखी जा रही है। सबसे ज्यादा चर्चा जिला के तीनों विधानसभा में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े उम्मीदवारों पर टिकी हुई है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिला के तीनों विधानसभा में यदि देखा जाए तो कई लोगों ने अपना ध्यान खींचने का प्रयास किया। लेकिन मतदाता पूरी सजगता का परिचय देते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों को पूरी तरह से नकार दिया। जिला के तीनों विधानसभा क्रमश: लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ और महेशपुर के निर्दलीय प्रत्याशियों को देखा जाए तो जो परिणाम सामने आए हैं उसमें कई प्रत्याशियों से ज्यादा वोट लोगों ने नोटा में देना पसंद किया। लेकिन निर्दलीयों को वोटरों ने पूरी तरह से नकार दिया। यदि लिट्टीपाड़ा विधानसभा के परिणाम के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो यहां कुल नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े थे। इसमें से चार उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना किस्मत आजमा रहे थे। लेकिन जब परिणाम सामने आया तो यह निर्दलीय प्रत्याशी वोटरों को रिझाने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुए। यहां के वोटरों ने एक बार पुन: झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार हेमलाल मुर्मू को जीत दिला दिया। वहीं आंकड़ों पर गौर किया जाए तो यहां पर 3,319 लोगों ने नोटा पर बटन दबाया जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सबसे ज्यादा मत निर्मल मुर्मू को मिला है उन्हें 2,440 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि अन्य निर्दलीय प्रत्याशी 2,000 मत भी प्राप्त नहीं कर पाए हैं। लिट्टीपाड़ा विधानसभा से पहाड़िया नेता शिवचरण मालतो जो भाजपा में थे लेकिन वे अंतिम समय में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा। लेकिन मतदाताओं ने उन्हें भी नकार दिया और उन्हें भी मात्र 1541 वोट पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं महेशपुर विधानसभा की बात की जाए तो यहां भी निर्दलीय उम्मीदवार पर नोटा भारी रहा। इस विधानसभा के लोगों ने नोटा का तो कम प्रयोग किया लेकिन फिर भी आंकड़ों पर गौर करें तो यहां 1294 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया। वहीं यहां भी कई निर्दलीय नोटा से भी काम मत प्राप्त कर सके। वहीं पाकुड़ विधानसभा की बात की जाए तो यहां पर भी 2,087 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया। वहीं इस विधानसभा के लोगों ने भी निर्दलीय उम्मीदवार को नोटिस किया। इसी का परिणाम है कि निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ-साथ छोटे-छोटे दल से अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों को करारी हार देखनी पड़ी। चुनाव के दौरान जहां जिला परिषद सदस्य व सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार के रूप में खड़े हंजला शेख भी मतदाताओं को अपनी ओर नहीं खींच पाए और परिणाम यह रहा कि उन्हें भी नोटा से काम मत प्राप्त हुए। यदि पाकुड़ विधानसभा के निर्दलीय व छोटे-छोटे उम्मीदवार की बात की जाए तो इस चुनाव में भाजपा से बगावत करते हुए बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े मुकेश कुमार शुक्ला हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर जनता के बीच गए थे और उन्हें लोगों ने एक हद तक नोटिस करते हुए 6,166 मत प्राप्त किया। पाकुड़ विधानसभा से 06 उम्मीदवार ऐसे रहे जो 500 का भी आंकड़ा पार नहीं कर सके। लोगों में यह चर्चा होती रही कि निर्दलीय सिर्फ और सिर्फ विधानसभा चुनाव सुर्खियों में रहने के लिए लड़ते हैं।
शिव मंदिर परिसर में नौ दिवसीय कथा का आयोजन
-राम की महिमा अपरंपार, राम नाम अविनाशी : संत रविशंकर
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बूढ़ा बाबा शिव मंदिर परिसर में नौ दिवसीय कथा का आयोजन किया गया। कथा वाचक रविशंकर ठाकुर ने कहा कि राम नाम अविनाशी हैं। दुनिया इधर से उधर हो जाए सब कुछ बदल जाए पर यह राम नाम ज्यों का त्यों यूं ही सदा बना रहेगा। कहा कि इस राम नाम की महिमा कभी भी कम नहीं होगी बल्कि दिन-प्रतिदिन इसकी महिमा बढ़ते ही जाएगी। उन्होंने कहा कि राम की महिमा अपरंपार है। प्रभु श्रीराम स्वयं कह गए राम से बड़ा राम का नाम है। जो बात स्वयं राम कह गए वो कैसे गलत हो सकती है। जीवन का आधार ही राम नाम है। हर जगह राम नाम की महिमा का गुणगान है। राम सिर्फ एक नाम नहीं है। राम नाम सबसे बड़ा मंत्र है। राम नाम की महिमा तो यह है कि सदा शिव भोले शंकर भी राम नाम जपते रहते हैं। इसी नाम का वो हर प्रहर जाप करते रहते हैं। संसार राम नाम से चल रहा है। सूर्य, चन्द्रमा, अग्नि, वायु सभी में जो शक्ति है वह राम नाम में समाहित है। जीवन में राम नाम का बहुत महत्व है। जीवन के हर पल और हर क्षण में राम नाम का चलन रहता है। बच्चे के जन्म में राम के नाम का सोहर होता है। विवाह आदि मांगलिक कार्यों के अवसर पर श्री राम के गीत गाए जाते हैं। यहां तक कि मनुष्य की अंतिम यात्रा में भी राम नाम का ही घोष किया जाता है। राम सब में बड़े हैं। राम में शिव और शिव में राम विद्यमान हैं। श्री राम को शिव का महामंत्र माना गया है और राम सर्वमुक्त हैं।
झामुमो प्रत्याशी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू की प्रचंड जीत की खुशी में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में झामुमो प्रत्याशी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला। इस दौरान जोरडीहा एवं बड़ाघाघरी पंचायत क्षेत्र के गांव में झामुमो जिला सचिव सुलेमान बास्की के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला गया। विजय जुलूस कुटलो, दरादर, बड़ा कुटलो, छोटा कुटलो, सिमलोंग, चटकम, बड़ा घाघरी, बंगला चौक, धरमपुर होते हुए हाथीबथान हटिया पहुंची। जहां सैकड़ों कार्यकर्ता एक-दूसरे को अबीर लगा कर बधाई दी एवं पटाखा फोड़ कर खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने डीजे पर चुनावी संगीत के धून पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान झामुमो जिंदाबाद, इंडिया गठबंधन जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद, हेमलाल मुर्मू जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। झामुमो जिला सचिव ने कहा राज्य में इंडिया गठबंधन एक तिहाई बहुमत के साथ मजबूती के साथ सरकार बना रही है। इसका श्रेय झामुमो के कर्मठ कार्यकर्ता और जनता को जाता है। मुद्दा विहीन भाजपा के जुमलों को सीधे नकार कर झामुमो का साथ दिया। मौके पर रामका हांसदा, प्रसाद हांसदा, दिनेश हांसदा सहित सैकड़ों की संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे। फोटो : दो
सोहराय मनाने की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। शहर स्थित केकेएम कॉलेज आदिवासी कल्याण बालिका छात्रावास में सोहराय मनाने की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। सोहराय मनाने को लेकर उपस्थित छात्राओं ने अपने-अपने सुझाव रखी। वहीं सुझाव सुनने के बाद आगामी 9-11 जनवरी, 2025 को सोहराय धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सोहराय पर्व के महत्व को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ छात्र नायक जयसन सोरेन, उप छात्र नायक जीवन बास्की, छात्रा नायक सुशीला हांसदा, निकिता हांसदा, अध्यक्ष प्रमोद मुर्मू, सचिव खुरमल सोरेन, कोषाध्यक्ष सुनीता मुर्मू, उपसचिव ललित बस्की, छात्र नेता कमल मुर्मू, संतोष मरांडी, बाबूधन टुडू, खुशबू किस्को, सरबीस बेसरा, बहामुनि हेंब्रम, सुशीला टुडू, शीला मरांडी समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
विजयी उम्मीदवार के समर्थकों पर घर के सामने पटाखा फोड़ने और गाली-गलौज करने का आरोप
- थाना प्रभारी पर शिकायतकर्ता की पिटाई करने का आरोप
महेशपुर/संवाददाता। विधानसभा चुनाव का नतीजा आ चुका है और अब विजयी उम्मीदवार के समर्थक जश्न में डूबे हुए हैं। और इसी जश्न के बीच विधायक के समर्थकों को घर के सामने पटाखा फोड़ने से मना करने की शिकायत थाना में करना पीड़ित व्यक्ति को उल्टा पड़ गया। थाना प्रभारी ने शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता को ही जमकर कूट डाला। थाना प्रभारी की पिटाई से घायल व्यक्ति ने थाना प्रभारी से शिकायत की। एसपी से कार्रवाई करने की मांग की है। बताया गया कि प्रखंड के अमृतपुर गांव के रहने वाले तापस मंडल के घर के सामने झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थक पटाखा फोड़ रहे थे। बार-बार मना करने के बाद जब समर्थक नहीं माना तो तापस ने इसकी शिकायत थाने में की। वहीं शिकायत के बाद थाना प्रभारी शिकायतकर्ता को थाने ले जाकर जमकर धुलाई कर दिया। थाना प्रभारी के पिटाई से घायल हुए तापस मंडल रविवार को एसपी से थाना प्रभारी की ओर से मारपीट के जख्म को दिखाते हुए न्याय की गुहार लगाया है। इस संबंध में तापस मंडल ने एसपी को आवेदन दिया। उल्लेख किया है कि मतगणना के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं ने रात आठ बजे के आसपास उसके गांव अमृतपुर में उसके घर के सामने पटाखा फोड़ रहे थे। तभी तापस मंडल एवं उसके पुत्र ने घर के सामने पटखा नहीं फोड़ने और रखे हुए धान में आग लगने के डर से घर के सामने पटाखा फोड़ने से मना किया। इसी दौरान सुमन मंडल, बाबू शेख, रजनीकांत मंडल समेत 10 से 12 अन्य अज्ञात लोग गाली-गलौज करने लगे। साथ ही घर के सामने ही पटाखा फोड़ने लगा। इसके बाद तापस मंडल ने इसकी सूचना महेशपुर थाने को दी। सूचना पर महेशपुर थाना के गश्ती दल ने घटना स्थल पहुंच कर तापस मंडल, बाबू शेख और सुमन मंडल को उठाकर थाना ले जाया गया। इसके बाद थाना प्रभारी ने सुमन मंडल और बाबू शेख को रात को ही छोड़ दिया। वहीं थाना प्रभारी ने तापस मंडल को लाठी से जमकर धुनाई कर दी। इधर जख्मी तापस मंडल ने पुलिस अधीक्षक से जांच कर दोषी थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं मामले को लेकर जब थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है। वहीं पीड़ित व्यक्ति भाजपा का समर्थक बताया जा रहा है। अब मामला जो भी हो लेकिन इसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है।
चुनाव कार्य संपन्न होने के बाद डीसी ने चुनाव कर्मियों का जताया आभार
पाकुड़/संवाददाता। जिला में विधानसभा चुनाव शांति और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो गया। उपायुक्त ने विधानसभा चुनाव के सफल संचालन में सभी कर्मियों, पदाधिकारियों, सुरक्षा बलों के योगदान के लिए आभार जताया। उपायुक्त ने सभी आरओ, एआरओ की टीम, सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, कर्मचारियों, सहायक कर्मचारियों, बैंकरों, पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र बलों, सार्जेंट, होमगार्ड, चौकीदार, मेडिकल टीमों, शिक्षकों, स्कूल एचएम, मीडिया प्रतिनिधियों, एनआईसी, मतदान दल, तकनीकी टीम, सभी कोषांग, चेकनाका के एसएसटी, एफएसटी एवं पीएसयू पर्यवेक्षक उनके एलओ, सर्किट हाउस कर्मचारी, ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्वीप टीम, वाहन, डाक, कार्मिक, ईवीएम टीम, चुनाव प्रशिक्षण कोषांग, पीआरडी और पंडाल कर्मियों सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 16 नवम्बर को शहर में ऐतिहासिक वोट कार्निवल का आयोजन हुआ जिसमें आम सहित खास लोगों का सहयोग और चतरा से आये चुनाव कर्मियों एवं सभी सुरक्षा बलों को उत्कृष्टता के लिए विशेष धन्यवाद किया। उपायुक्त ने प्रेक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रेक्षकों के पर्यवेक्षण में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ। इसके अलावा पूरे मतदान प्रक्रिया के दौरान सभी मीडिया की ओर से किये गये सहयोग के लिए सभी मीडिया कर्मियों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आभार प्रकट किया। साथ ही चुनाव के सभी प्रत्याशियों ने भी चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करने में अपनी भागीदारी निभायी है। इन सबों के सहयोग से ही जिला प्रशासन ने भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का अक्षरश: पालन करते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया। जिले के सभी 16 चेकपोस्ट फंक्शनल रहे। इस विधानसभा चुनाव में रिकार्ड 10 करोड़ का सीजर किया गया जो कि लोकसभा चुनाव 2024 से 45 गुना अधिक सीजर हुआ। सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न कराने पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, जैप के जवान, पारा मिलिट्री फोर्स, मतदान कर्मी एवं निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों व कर्मियों को भी धन्यवाद दिया।
निशात आलम की जीत पर यूथ कांग्रेस विस महासचिव ने दी बधाई
पाकुड़/संवाददाता। पाकुड़ विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी निशात आलम की जीत हुई है। उनकी जीत को लेकर उनके समर्थकों की ओर से जमकर जश्न मनाया जा रहा है। इंडिया गठबंधन के घटक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी प्रत्याशी की जीत की खुशी में जमकर जश्न मनाया। वहीं यूथ कांग्रेस के विधानसभा महासचिव की ओर से भी ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर समर्थकों का आभार व्यक्त किया गया। यूथ कांग्रेस के विधानसभा महासचिव आबुतालाहा एवं कांग्रेस महिला मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष ने प्रत्याशी को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत केवल एक राजनीतिक जीत नहीं है बल्कि जनता का विश्वास और महागठबंधन की नीतियों की विजय है। विधानसभा महासचिव आबुतालाहा ने इस अवसर पर राजमहल लोकसभा क्षेत्र के अन्य महागठबंधन प्रत्याशियों को भी उनकी जीत पर बधाई दी। इनमें महेशपुर से स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा से हेमलाल मुर्मू, बरहेट से हेमंत सोरेन, बोरियो से धनंजय सोरेन और राजमहल से एमटी राजा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की यह सामूहिक जीत राज्य में बदलाव और विकास का नया अध्याय लिखने की शुरूआत है। वहीं नबीनगर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में जम कर गुलाल उड़ाया। वहीं मिठाई खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। मौके पर प्रोबिर साहा, शंकर यादव, तारक यादव, विजय सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
झामुमो प्रत्याशी की जीत की खुशी में समर्थकों के बीच बंटे मिठाई
पाकुड़िया/संवाददाता। महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी प्रो. स्टीफन मरांडी लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। उनके समर्थकों में जबरदस्त खुशी देखी जा रही है। रविवार को उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। प्रखंड अंतर्गत गनपुरा पंचायत बाजार में कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने एकत्रित होकर सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं जीत की खुशी को लेकर पटाखे फोड़े और एक-दूसरे के बीच मिठाई भी बांटे। मौके पर मौजूद प्रखंड अध्यक्ष मनीराम मरांडी, सिंहपुर पंचायत के मुखिया कालेश्वर मरांडी, गनपुरा पंचायत के ग्रामीण सुबोध भगत, कन्हैया भगत, मधुसूदन पाल, गंगाधर पाल समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।