डीसी बिल, उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलंब समर्पित करने का निर्देश
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय सभागार में डीडीसी शाहिद अख्तर की अध्यक्षता में शुक्रवार को नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षी जिला योजना, अनाबद्ध निधि योजना एवं डीएमएफटी अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षात्मक बैठक हुई। नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटर डेस बोर्ड के विभिन्न प्रक्षेत्र यथा हेल्थ एंड न्यूट्रेशन एजुकेशन, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्रीकल्चर एंड वाटर रिसोर्सेस तथा फाइनेंशियल इंक्लूजन एवं स्किल डेवलपमेंट के सभी इंडिकेटर का सभी संबंधित विभागों से समीक्षा की गयी। समीक्षा के बाद सभी संबंधित विभाग को अपने-अपने इंडिकेटर्स का गहन अवलोकन करने के अलावा अपने क्षेत्र में कार्य पूर्ण कराते हुए निर्धारित अवधि तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश डीडीसी के द्वारा दिया गया। डीडीसी ने सभी संबंधित विभाग की आवंटित राशि के विरुद्ध शत-प्रतिशत डीसी बिल, उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलंब समर्पित करने का भी निर्देश दिया। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुजूर, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।