5जी के नाम पर ठगा महसूस कर रहे कर्मचारी और नगर वासी
चित्तरंजन। संवाददाता। रेल नगरी चितरंजन में नेटवर्क उपलब्ध रहने की समस्या और स्पीड के साथ-साथ कॉल ड्रॉप की समस्या से स्थानीय कर्मचारियों और रहने वाले लोग काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि नगर के अंदर कॉल ड्रॉप हो जाना उसके बाद नेटवर्क का गायब रहना यह समस्या आम बन गई है। 5जी के सेवा वाले कंपनियों के दावे यहां खोखले साबित हो रहे हैं। किसी भी लोकप्रिय नेटवर्क के उपभोक्ता को यहां 5जी जैसे सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि रेल नगरी से बाहर जाने के बाद यह सेवा मिलने लगती है। लोगों का कहना है कि यहां पर्याप्त संख्या में कंपनी की ओर से न टावर लगाई गई है, न इस ओर ध्यान देता है। यह समस्या बहुत पुरानी है। जबकि सरकारी मोबाइल नंबरों के सेवा प्राप्त करने वाले ग्राहकों की संख्या भी यहां बहुत ज्यादा है, सरकारी कामकाज में भी इसे कभी-कभी समस्या उत्पन्न हो जाती है। समस्या से परेशान ग्राहक अब बीएसएनल सेवा से भी जुड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि चार्ज बढ़ा देने के बाद भी ग्राहक को संतुष्ट सेवा नहीं मिल रहा है। स्थानीय नगर वासी एवं कर्मचारियों ने इस समस्या में समाधान की दिशा में कार्य करने के लिए विभाग को ध्यान देने की मांग की है।
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक
सिंगल यूज प्लास्टिक का एकदम प्रयोग न करें : डीसी
पर्यावरण का सुधार जन भागीदारी से ही संभव
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला पर्यावरण प्लान एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न बिंदुओं यथा नगर निकाय क्षेत्र में प्रदूषण की रोकथाम एवं कचरे के उठाव एवं सही से निस्तारण, मेडिकल कचरा का उचित प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने जिला पर्यावरण प्लान की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जब तक हमारा पर्यावरण सुरक्षित है तभी तक हम सभी सुरक्षित हैं, आज तकनीक के इस क्रांतिकारी युग में अत्यधिक कार्बन उत्सर्जन, पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई, नए नए उद्योग धंधे, बढ़ती जनसंख्या, प्लास्टिक का अधिकतम उपयोग जैसे बहुत सारे कारक हैं जो सीधे तौर पर हमारे पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में सुरक्षित जीवन शैली, अधिक से अधिक पेड़ पौधों को लगाना जरूरी है पेड़ पौधे हमारे मित्र समान हैं। उन्होंने कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को निर्देश दिया। वहीं खनन क्षेत्रों में आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग एवं जान माल नुकसान से बचने के लिए अवश्य कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय विभाग सोलर सिस्टम लगाएं, प्लास्टिक का उपयोग को कम करें, सिंगल यूज प्लास्टिक का एकदम प्रयोग न करें, इसके स्थान पर वैकल्पिक इको फ्रेंडली वस्तुओं का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का सुधार जन भागीदारी से ही हो सकता है। उन्होंने नगर निकाय क्षेत्र में कचड़ा उठाव एवं प्रबंधन को लेकर उचित कार्रवाई का निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पर्यावरण फ्रेंडली इलेक्ट्रिक व्हीकल, रिक्शा आदि को प्रमोट करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने स्वच्छता पर जोर देने का निर्देश दिया। इसके लिए पर्यावरण समिति के सभी सदस्यों को पर्यावरण प्लान बनाने का निर्देश दिया। कहा कि जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे, सुधार असंभव है एवं इस कार्य के लिए सभी का समान दायित्व है। इसके अलावा बैठक में उपायुक्त ने नगर निकाय क्षेत्रों में ससमय साफ-सफाई, कचरा उठाव, डंपिंग, नाली की सफाई आदि को सुव्यस्थित तरीके से निष्पादन का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने जिले में मेडिकल कचरा के उचित प्रबंधन, मेडिकल अपशिष्टों का निस्तारण, भस्मीकरण आदि लेकर उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने अग्निशामक कार्यालय के समीप खुले में फेंके जाने वाले कचरे को लेकर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय को कचरे का उचित निस्तारण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को पर्यावरण फ्रेंडली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रोत्साहन देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी देते हुए अपने जीवनशैली में बदलाव लाने की अपील किया। वहीं उन्होंने जिले में फॉरेस्ट एवं ट्री कवर, बायोडायवर्सिटी सर्वे आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मिशन लाईफ जलवायु परिवर्तन के खिलाफ हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दे सकता है। उन्होंने पर्यावरण की वर्तमान अवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि सभी को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी, वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, कार्यपालक अभियंता पीडब्ल्यूडी राहुल प्रियदर्शी, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने पीड़ित के आंगन से रूपयों व जरूरी कागजात लेकर फरार
मिहिजाम। संवाददाता। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने पीड़ित के आंगन से रूपयों एवं जरूरी कागजात लेकर फरार हो गया। बता दें कि शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास करीब 67 वर्षीय हलीम शेख बैंक ऑफ इंडिया से अपने निजी कार्य के लिए रकम लेकर रेलवे फाटक हनुमान मंदिर के सामने स्थित अपने घर अपने भतीजा के साथ जा रहा था। तभी बैंक से दो अज्ञात चोर उनका पीछा करते हुए उनके घर तक पहुंचा। हलीम शेख को उनका भतीजा घर के पास छोड़कर नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद चला गया। इसी बीच जैसे ही हलीम शेख अपने घर के आंगन तक पहुंचा, तभी अज्ञात चोरों का एक सदस्य उनके पीछे पीछे जाकर मौके का फायदा उठाते हुए उनके हाथ से रूपयों एवं कागजात से भरा बैग छीनकर भागते हुए बाहर काले रंग का पल्सर बाइक स्टार्ट किए हुए अन्य सदस्य के बाइक में बैठकर तेजी से फरार होते हुए जामताड़ा की ओर निकल गया। इसी बीच पीड़ित के चिल्लाने पर पीड़ित के मकान में किराए में रह रहे दुकानदारों ने अज्ञात चोरों का पीछा किया, तब तक चोर काफी आगे निकल चुका था।
आसपास के लोगों ने बताया कि करीब 16 वर्षीय दो अज्ञात चोर काले रंग का पल्सर बाइक में काले रंग का कपड़ा पहना हुआ था। साथ ही, पीठ पर एक बैग टांगे हुए था। इसके अलावा पीड़ित का भतीजा ने कहा कि बैंक में ग्राहक के भेष में एक शक्स पर इस घटना को अंजाम देने का शक हो रहा है। उसने बताया कि बैंक के अंदर एक शक्स था, जो काफी देर से उनके चाचा को दूर से ही कुर्सी पर बैठकर घूर रहा था। उसके बाद वह शक्स अपने जेब से एक मास्क जमीन पर गिराया। साथ ही, मास्क को उठाते हुए पीड़ित के पीछे कैश काउंटर की ओर गया। इसके बाद वह बैंक से पीड़ित निकलने के पूर्व ही निकल गया। इस घटना के पश्चात पीड़ित ने मिहिजाम थाने में जाकर सूचना दिया। सूचना पाते ही मिहिजाम पुलिस अपने दल बल के साथ बैंक ऑफ इंडिया पहुंकर जांच में जुट गई। पीड़ित के कहने के अनुसार बैंक में ग्राहक के भेष में पीड़ित को काफी देर से घूर रहे व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज चेक कर फोटो निकाला गया, जिसे आसपास के सभी थानों में भेज दिया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि इस घटना का निष्पक्ष रूप जांच किया जा रहा है। बैंक से लेकर घटनास्थल तक के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। साथ ही, बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का उद्भेदन कर जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
का वर्षा जब कृषि सुखानि
अजय बराज का पानी शाखा नहर में अब तक नही उपलब्ध रहने को लेकर किसान नाराज
नाला। संवाददाता। बरसात के इस मौसम में अपेक्षाकृत कम बारिश होने से धान की खेती रोपाई आदि का काम काफी धीमी गति से जारी है। ऐसी स्थिति में नहर में पानी छोड़ने से नहर के दोनों किनारे स्थित भूमि में धान की खेती अब भी हो सकती है। जानकारी हो कि अजय बराज मुख्य नहर में पानी छोड़ा गया है लेकिन शाखा नहर में अब तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है जिससे क्षेत्र के किसानों ने तीव्र नाराजगी जताई है। इस संबंध में भाजपा नेता दिलीप कुमार हेम्ब्रम ने कहा है कि अजय बराज परियोजना के तहत सिकटिया डेम से नाला कुंडहित के लिए पानी छोड़ा गया है जिससे किसानों में खुशी तो है लेकिन शाखा नहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। उन्होंने कहा कि गेड़िया से रंगासोला के लिए एक शाखा नहर का निर्माण हुआ है इसमें अभी तक पानी नहीं छोड़ा गया है, जिसके कारण नहर के दोनों तरफ के खेतों में पानी अभी तक नहीं मिल पाया है। धान की खेती करने में किसानों को तकलीफ हो रही है और खेती का काम लगभग रुक गया है। ग्रामीणों का नहर प्रशासन से एवं पदाधिकारी से आग्रह है कि यथाशीघ्र रंगाशोला शाखा नहर में पानी छोड़ा जाए नहीं तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस संबंध में विवेक सिंह, आनंद सिंह, बुधन राय, तपन हांसदा, दिनेश मल्लिक समेत क्षेत्र के किसान लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने के लिए गोलबंद हो रहे हैं।
24 दिनों से अनुपस्थित डॉक्टर को पूछा स्पष्टीकरण, वेतन स्थगित करने का दिया निर्देश
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कुमुद सहाय ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कल्याण अस्पताल, कुंजबोना का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें पाया गया कि डॉ रूपेश रंजन ड्यूटी पर तैनात थे, किंतु माह जुलाई 2024 में कुल 24 दिनों से अस्पताल में अनुपस्थित पाए गए। उपायुक्त ने इसे बेहद गंभीर विषय बताते हुए निर्देश दिया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर यह स्पष्ट करें कि आप किस परिस्थिति में माह जुलाई 2024 में कुल 24 दिनों से अस्पताल में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे हैं।
डीसी ने बैठक से अनुपस्थित रहने लेकर आधा दर्जन से अधिकारियों व अभियंताओं को शो कॉज व वेतन रोका
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कुमुद सहाय ने जिला समन्वय समिति की बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण जिला योजना पदाधिकारी देवघर सह जामताड़ा मुकेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक, राजेश पासवान कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमण्डल दिनेश कुमार मुर्मू, कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमण्डल, नाला राणा विजय शंकर, कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमण्डल, कुण्डहित रवि कुजूर एवं कार्य अभियंता, लघु सिंचाई प्रमण्डल, कुलडंगाल मिथिलेश कुमार पांडेय को उनके इस कृत्य के लिए मनमाने रवैये, स्वेच्छाचारिता तथा वरीय पदाधिकारियों के निदेशों की अवहेलना को लेकर स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन स्थगित किया गया है। कहा गया कि बैठक से अनुपस्थित रहने के लिए सभी अनुपस्थित अधिकारियों की ओर से उपायुक्त को न तो मौखिक और न ही लिखित सूचना देकर अनुमति प्राप्त की गई। अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के लिए पूर्ण रूप से सभी संबंधित को जिम्मेदार मानते हुए तत्काल प्रभाव से आपका वेतन भुगतान स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, पत्र प्राप्ति के 24 घन्टे के अन्दर आप अपना स्पष्टीकरण उपायुक्त को समर्पित करने का निर्देश दिया गया कि क्यों नहीं वर्णित आरोपों के लिए आपको पूर्णरूपेण जिम्मेवार ठहराते हुए विभाग को आपके विरुद्ध कार्रवाई के लिए विभाग को प्रतिवेदित किया जाय।
उपायुक्त कुमुद सहाय ने जिला पर्यावरण समिति की आहूत बैठक में पूर्व से सूचना दिए जाने के बावजूद भी बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मिहिजाम राजीव कुमार मिश्रा के अनुपस्थित पाए जाने, उच्चाधिकारियों के आदेश के अवहेलना के साथ-साथ कर्तव्य के प्रति मनमानेपन एवं स्वेच्छाचारिता के मद्देनजर उन्हें पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर यह स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया कि किस परिस्थिति में वे उक्त बैठक में अनुपस्थित पाये गये। साथ ही, उक्त कृत्य के लिए तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक उनका वेतन अवरूद्ध किया गया है।
प्रमाण पत्र मिलने में हुई देरी तो करेंगे आंदोलन : बाटुल
कुंडहित संवाददाता। पदाधिकारी के कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने के कारण युवाओं को चरित्र प्रमाण पत्र बनाने में काफी परेशानी हो रही है। इस परेशानी को अगर तत्काल दूर नहीं किया गया तो हम लोग प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तालाबंदी करेंगे। उक्त बातें भाजपा नेता सत्यानंद झा बाटुल ने शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि इस समस्या के निदान के लिए टेलीफोन पर उपायुक्त से वार्ता की गई है। उपायुक्त ने आश्वस्त किया है की परेशानी को दूर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो हम लोग आंदोलन करने पर विवश होंगे। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार की ओर से चौकीदारी बहाली के लिए विज्ञापन निकाले जाने के बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवा नौकरी पाने की उम्मीद लेकर रेस हो गए हैं। चौकीदारी के लिए आवेदन करने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र होना जरूरी है। पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवा चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए अंचल कार्यालय पहुंच रहे हैं। वहीं स्थानीय पदाधिकारी अपने कार्यालय में काफी कम समय उपलब्ध रहते हैं जिस वजह से आवेदको काफी परेशानी हो रही है और उन्होंने इस वजह से प्रमाण पत्र बनाने में भी देरी होने का आरोप लगाया। मौके पर श्री बाटुल के अलावा स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और काफी संख्या में चौकीदारी पद के उम्मीदवार गण मौजूद थे।
बिजली तार पर गिरा पेड़, आपूर्ति बाधित
कुंडहित। संवाददाता। शुक्रवार की दोपहर आए आंधी तूफान के दौरान प्रखंड के अंबा गांव के पश्चिम टोला में बिजली तार पर एक पेड़ गिर गया, जिससे आपूर्ति बाधित हो गई। पश्चिम टोला में घटित हुई इस घटना के बाद मौके पर जूटे ग्रामीणों की सहायता से स्थानीय मिस्त्रियों ने तार पर गिरे पेड़ को काटकर हटाया और आपूर्ति को बहाल करने में जुट गए। समाचार लिखे जाने तक आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। हालांकि विभाग द्वारा आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय हैं कि शुक्रवार की दोपहर क्षेत्र में काफी तेज हवाओं के साथ जो कुछ देर के लिए जोरदार बारिश हुई थी फिलहाल इस आंधी तूफान से क्षेत्र में किसी अन्य घटना दुर्घटना की जानकारी नहीं मिल पाई है।
मकई लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, कोई हताहत नहीं
बिंदापाथर। संवाददाता। गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे बिंदापाथर थाना क्षेत्र के धतुला गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट गई, जिससें कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा। घटना की सूचना मिलते ही बिंदापाथर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर आवागमन सुगम कराया। बताया जाता है कि ट्रक संख्या एमपी 16 एच 2392 मकई लादकर धनबाद की ओर जा रहा था,इसी क्रम में धतुला मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क पर ही पलट गई। मालूम हो कि गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे सड़क पर इन दिनो ओवर लोड ट्रक काफी संख्या मे चल रही है जिस कारण आए दिन इस तरह की घटनांए होती रहती है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।