डॉन बॉस्को स्कूल में मनाई गई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता । स्थानीय डॉन बोस्को स्कूल में जंगे आजादी के महान सेनानायक एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक भारत के वीर सपूत सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अमित राय तथा प्राचार्य प्रीति गुंजन ने स्कूल के बच्चों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। फिर बारी-बारी से स्कूल शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अमित राय ने उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके सद्गुणों को आत्मसात करने की जरूरत कही। उन्होंने कहा कि सुभाषचंद्र बोस एक वीर पुरुष थे। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। वे देश के सच्चे सपूत थे। उनका नारा था तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। राय ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस वक्त गरीब और असहाय लोगों को रक्त की काफी आवश्यकता पड़ती है। अत: स्वस्थ लोग रक्तदान कर जीवन को बचाएं।
प्राचार्य प्रीति गुंजन ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस युवा भारत का निर्माण करना चाहते थे। वे समाज के हर क्षेत्र में युवाओं की भूमिका को अहम मानते थे। हमारा दायित्व है कि हम लोग उनके सपनों के भारत का निर्माण करें। इस अवसर पर स्कूल की संस्थापिका प्रमिला राय तथा स्कूल की सभी शिक्षक तथा बच्चे उपस्थित थे।
नाबालिग के अपहरण का आरोपी पांच साल बाद गिरफ्तार
मेहरमा। बलबड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव से 2018 में एक नाबालिग लड़की का शेख अब्दुल उर्फ भकुल नामक युवक द्वारा अपहरण कर लिया गया था। आरोपी बीते कई वर्षो से फरार चल रहा था। आरोपी शेख अब्दुल को 5 साल बाद बलबड्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। आरोपी की गिरफ्तारी बिहार के मेहरपुर से हुई है। शेख अब्दुल नामक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि शेख अब्दुल अपना स्थान बदल-बदल कर रहता था। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी एक-दो दिन पूर्व बिहार के मेहरपुर अपनी बहन के घर आया हुआ है। इधर पुलिस ने उसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
ज्ञानस्थली परिवार ने जनजाति समाज के गरीबों के बीच वितरित किया कम्बल एवं पुराने उपयोगी वस्त्र
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। विगत कई वर्षों से ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल परिवार द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर कंबल एवं पुराने उपयोगी वस्त्र वितरण का आयोजन किया जाता रहा है। जरुरतमंदों के बीच कम्बल, गर्म कपड़े एवं अन्य कपड़े और खाद्य सामग्री आदि का वितरण किया जाता है। इस नेक कार्य में ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के छात्रों एवं उनके अभिभावकों का भी योगदान रहता है, जिनके द्वारा पुराने उपयोगी वस्त्रों को दिया गया।
इसी कड़ी में रविवार को सुंदरपहाड़ी प्रखण्ड के सुदूरवर्ती पहाड़ पर अवस्थित गांव सेवाईकुंडी , सोगईडीह एवं अन्य गांव बड़ी सिंदरी के निर्धन परिवारो ंके बीच विद्यालय के निदेशक सह रेडक्रॉस सोसायटी गोड्डा के सभापति समीर कुमार दुबे की अगुवाई में कंबल, गर्म कपड़े एवं अन्य कपड़ा वितरित किए गए। वहीं सैकडों बच्चों के बीच बिस्किट्स व टॉफी बांटे गए। इस अवसर पर खेल शिक्षक कुमार आनंद के अलावा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू बेसरा उपस्थित थे। ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के निदेशक समीर कुमार दुबे ने उस इलाके के बारे में बताया कि पहाड़िया लोग बहुत ही नेक दिल इंसान होते हैं और काफी ईमानदार हैं। ईमानदारी के बारे में उन्होंने उन लोगों की काफी तारीफ की। कंबल प्राप्त करने वाले चांदी पहाड़ीन, जरमी पहाड़ीन, चांदी पहाड़ीन, अड्डी पहाड़ीन, बेगो पहाड़ीन, देवी पहाड़ीन, कुट्टी पहाड़ीन, रामी पहाड़ीन ,रूपीन पहाड़ीन,सुखी लाल मरैया, रिंटा हंसदा , सादमुनी मरांडी, तलामैय कुलीन,हपन मय मुर्मू आदि पुराने उपयोगी वस्त्र प्राप्त कर बहुत खुश दिखे।
नेताजी की जयंती पर पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता आयोजित
मेहरमा । प्रखंड के एसआरटी कॉलेज, धमडी़ में सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती मनाई गई। साथ ही पेंटिंग, निबंध, कविता प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कॉलेज के प्रचार्य डॉ महेश गोइत, प्रोफेसर निताई चन्द्र दास, प्रो नंदलाल पासवान, प्रो नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से नेता जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर जयंती का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि जय हिंद एवं तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस युगों युगों तक हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत एवं आदरणीय रहेंगे। महान देशभक्त एवं भारत माता के वीर सपूत सुभाष चंद्र बोस का त्याग, समर्पण एवं देशभक्ति आज के युवाओं के लिए आदर्श एवं अनुकरणीय है। ऐसे महान वीर सेनानी के लिए कोटि-कोटि नमन है। बैरिस्टर के रूप में भी काम करते हुए अन्याय के विरुद्ध अंग्रेजो के खिलाफ आवाज उठा कर हिंदुस्तानियों को न्याय दिलाने का कार्य करने वाले नेताजी का जीवन देश को आजादी कराने के लिए समर्पित था। मौके पर प्रोफेसर निताई चन्द्र दास ने कहा कि आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस का देश के लिए त्याग, कर्तव्यनिष्ठा एवं जुनून भारत वासियों के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणा के स्रोत भी है। प्रोफेसर नंदलाल पासवान ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक ने अपने बुद्धि, कौशल, संघर्ष एवं नीति से अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ते हुए स्वतंत्र कराया। इस मौके पर कॉलेज के सभी प्रोफेसर डॉ निताई चन्द्र दास, नंदलाल पासवान, नीरज कुमार एवं कर्मी अशोक कुमार सिन्हा, श्रीमती रीना, श्रीमती प्रिया, श्रीमती सोनी कुमारी, संतोष कुमार उपस्थित थे।?
पेंटिंग प्रतियोगिता में 17 स्कूलों के 96 छात्रों ने लिया भाग
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता । केंद्रीय विद्यालय, गोड्डा में जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जिला भर के 17 विद्यालयों के 96 छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया, बेथेल मिशन स्कूल गोड्डा, डीएवी पब्लिक स्कूल महागामा, कस्तूरबा विद्यालय गोड्डा, हाई स्कूल मालिनी, हाई स्कूल बक्सरा, हाईस्कूल देबन्धा, संत माइकल एंग्लो स्कूल, हाई स्कूल पोड़ैयाहाट, प्लस टू स्कूल रमला, प्लस टू स्कूल कोरका, प्लस टू स्कूल पथरगामा, प्लस टू स्कूल जमनी पहाड़पुर, हाई स्कूल अमरपुर, गर्ल्स हाई स्कूल गोड्डा, केंद्रीय विद्यालय गोड्डा के छात्रों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडली में मुख्य निर्णायक गोड्डा कॉलेज बीएड डिपार्टमेंट की मीरा कुमारी, सहायक निर्णायक गोड्डा कॉलेज के जंतु विज्ञान के प्राध्यापक मनीष कुमार दुबे और उर्दू विभाग के नूरनबी अंसारी थे। कार्यक्रम की शुरूआत सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हुए सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके बाद सभी विद्यालय के छात्रों को पेंटिंग किट प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में हिस्सा लिए सभी विद्यार्थियों को बुक सेट देकर पुरस्कृत किया गया। परीक्षा पर चर्चा के अंतर्गत एग्जाम वारियर की 25 विभिन्न थीम थी, जिन पर पेंटिंग बनानी थी। प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने बेहतर पेंटिंग बनाई। केवि गोड्डा को इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए नोडल विद्यालय बनाया गया था। मालूम हो कि छात्रों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश भर के स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। छात्रों को प्रेरित करने और उनमें देशभक्ति की भावना जगाने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसके साथ ही, छात्रों के बीच परीक्षा के तनाव से निपटने की एक अनूठी पहल के तहत देश भर के 500 विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में एक राष्ट्रव्यापी पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी। पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के छात्रों, राज्य बोर्ड, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों से विचारों की इस अनूठी रचनात्मक अभिव्यक्ति में विविध भागीदारी दिखी। प्रतियोगिता का थीम प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक पर आधारित एग्जाम वारियर बनना है। पांच सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को स्वतंत्रता सेनानियों की पुस्तकों का एक सेट और राष्ट्रीय महत्व के विषयों और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
एनएसएस ने जयंती पर नेताजी को किया नमन
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले महिला महाविद्यालय द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126 वीं जयंती मनाई गई। जयन्ती समारोह के तहत भाषण, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो सुमन लता, प्रो रेखा कुमारी, डॉ साबरा तबस्सुम एवं प्रो नूतन झा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में मोहिनी रानी, रश्मि भारती, यामिनी, पूजा कुमारी, अदिती कुमारी, लिपि वत्स, अनुप्रिया, निधि, निकिता कुमारी, विद्या कुमारी, मनीषा कुमारी, शिवानी कुमारी, भवानी कुमारी, नूतन कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, दृष्टि कुमारी, साहिबा, उर्मिला टुडू, शबनम कुमारी, रेणु सोरेन, सीमा कुमारी, रेखा कुमारी आदि ने नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी चौक पर अवस्थित नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।