स्कूली बच्चों, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीति दलों ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
पाकुड़/निसं। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती जिला भर में पराक्रम दिवस के रूप में मनायी गयी। राजनीति दल के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता व स्कूली बच्चों ने बारी-बारी से उन्हें याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शहर स्थित नेताजी चौक पर जयंती को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक संघ से जुड़े व सेवानिवृत्त शिक्षक मिथिलेश कुमार, विश्वनाथ पंडित, प्रो. शंभू यादव, कार्यक्रम समिति के सुरेश अग्रवाल समेत अन्य ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि नेताजी की जीवनी के बारे में आप सभी भलीभांति जानते हैं। सुभाष बाबू ने आजाद हिंद फौज की स्थापना कर अंग्रेजों के विरूद्ध लड़ाई लड़ी। उन्होंने सबसे प्रतिष्ठित आईसीएस की परीक्षा लंदन में दी और चौथा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने देश की आजादी को लेकर तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा दिया था। सुभाष चंद्र बोस के जीवन से सबों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। आयोजनकर्ता सुरेश अग्रवाल ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नेताजी की जयंती उल्लास के साथ मनायी गयी।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की झामुमो ने मनायी 126वीं जयंती
पाकुड़/संवाददाता। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 126वीं जयंती पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने बलिहारपुर स्थित उनके अदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इस अवसर पर झामुमो जिला प्रवक्ता वंशराज गोप, नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, महमूद आलम, नगर उपाध्यक्ष राजू सिंह, आदित्य तिवारी, रियाज अंसारी, राजेश यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से माल्यार्पण किया। जिला प्रवक्ता वंशराज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष झामुमो कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष की अगुआई में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती मनाते आए हंै। उन्होंने कहा कि सुभाषचंद्र बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी एवं सबसे बड़े नेता थे। जयंती पर उनका स्मरण करने से गर्व का अनुभव हो रहा है। उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा है। नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उनके विचारों से प्रेरित होकर सभी को अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने एवं अन्याय से लड़ने की शक्ति प्राप्त होती है, वो हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख, प्रखंड सचिव राजेश सरकार, प्रखंड उपाध्यक्ष अजफरूल शेेख, नगर सचिव नूर आलम, कमल राउत, मुबारक शेख आदि मौजूद थे।
नेताजी जयंती पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। गोकुलपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एलकेजी से बारहवीं तक के बच्चों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य आशीष कुमार मंडल एवं वरीय शिक्षक ललन कुमार द्वारा नेताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया। वहीं छात्रों के बीच परीक्षा तनाव से निपटने के लिए विद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। ज्ञात हो कि विद्यालय का वार्षिक खेलकूद महोत्सव 28 जनवरी, 2023 को बैंक कॉलोनी स्टेडियम पाकुड़ में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के समापन के बाद प्राचार्य आशीष कुमार मंडल ने बताया कि छात्रों की रचनाशील अभिव्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्म दिन, नेताजी की अदम्य भावना और राष्ट्र के लिए नि:स्वार्थ सेवा को सम्मानित करना और उन्हें याद करने के लिए मनाया जाता है। उनकी जिंदगी से हम सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
आरजे स्टेडियम में किया गया परेड का पूर्वाभ्यास
पाकुड़/संवाददाता। शहर स्थित रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में होने वाले परेड के सफलता पूर्वक संचालन को लेकर सोमवार को मुख्यालय डीएसपी बीके प्रसाद, सदर एसडीपीओ अजीत कुमार विमल की मौजूदगी में परेड टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास करवाया गया। मौके पर पुलिस पदाधिकारी-द्वय ने परेड पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया। वहीं सदर एसडीपीओ ने सभी परेड टुकड़ियों को बताया कि 24 जनवरी को अंतिम पूर्वाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतिम पूर्वाभ्यास से पहले आप लोग सभी तरह की तैयारी पूरी कर लें। वहीं मौके पर डीएसई मुकुल राज, मेजर अवधेश कुमार समेत परेड संचालन समिति के सदस्य मौजूद थे।
अभाविप के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला छात्र सम्मेलन का आयोजन
-पीजी और मेडिकल कॉलेज स्थापना की मांग
पाकुड़/निसं। शहर स्थित रेलवे मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संगठन के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला छात्र सम्मेलन का आयोजन किया। उद्घाटन के बाद कई प्रस्ताव परित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार कृपा सिंधु बच्चन, स्वागत समिति के अध्यक्ष राम प्रसाद सिन्हा, परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजीव रंजन उपस्थित थे। सम्मेलन को संबोधित करते प्रांत संगठन मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद के 75वां स्थापना वर्ष पर विद्यार्थी परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्येक परिसर तक परिषद के कार्यों को लेकर लाने का प्रयास करेंगे। इस जिला छात्र सम्मेलन गर्जना के दौरान दो प्रस्ताव भी पारित किए गए। विभाग संयोजक अमित साहा द्वारा पाकुड़ के वर्तमान सामाजिक परिदृश्य एवं जिला संयोजक बम भोला उपाध्याय द्वारा पाकुड़ का वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य पर प्रस्ताव पेश किया जिसका अनुमोदन सानू रजक, अंकित पांडेय, मान्यता भगत, गुंजन तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। जिला संयोजक एवं विभाग संयोजक ने संयुक्त रूप से जिला की लचर शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों से सकारात्मक पहल करने के लिए आह्वान किया। पाकुड़ में पीजी एवं मेडिकल कॉलेज स्थापना की मांग की, ऐसा नहीं होने पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। अंत में विश्वविद्यालय संयोजक राहुल मिश्रा ने ऊं की ध्वनि के साथ दोनों प्रस्ताव को पारित किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पांडेय ने की। कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद से जुड़े पूर्व कार्यकर्ता हिसाबी राय, सादेकूल आलम, पंकज साहा, अनिकेत गोस्वामी समेत कई पूर्व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में गौतम सिंह, सत्यम भगत, प्रदीप मिश्रा समेत अन्य कई कार्यकर्ता सक्रिय देखे गये। वहीं कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी परिषद के जिला समिति सदस्य मिलन गुर्जर ने किया।
अभाविप ने निकाला शोभा यात्रा
पाकुड़/संवाददाता। शहर स्थित रेलवे स्टेशन मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित जिला छात्र सम्मेलन को लेकर सोमवार को शहर स्थित सिद्धो-कान्हूमुर्मू पार्क से परिषद के कार्यकर्ताओं ने शोभा यात्रा निकाला। इसके पूर्व सिद्धो-कान्हू और चांद भैरव की प्रतिमा पर विश्वविद्यालय संयोजक राहुल मिश्रा, प्रदेश संगठन मंत्री राजीव रंजन, विभाग संयोजक अमित साहा, जिला संयोजक बमभोला उपाध्याय ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया। शोभा यात्रा शहर के रविंद्र चौक, इंदिरा चौक, बिरसा चौक,अंबेडकर चौक होते हुए रेलवे स्टेशन मैदान पहुंची। शोभा यात्रा में शामिल परिषद् कार्यकर्ताओं ने इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे कई देशभक्ति नारे भी लगाये। शोभा यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का स्वागत नगर परिषद् की अध्यक्ष संपा साहा के द्वारा किया गया।
साइमन मरांडी-सुशीला हांसदा मेमोरियल ट्रॉफी का विजेता बना हिरणपुर की टीम
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में आयोजित साइमन मरांडी-सुशीला हांसदा मेमोरियल ट्रॉफी में सोमवार को हिरणपुर और आर्मी टीम हांथकाठी के बीच मैच खेला गया। जिसमें हिरणपुर टीम ने आर्मी टीम को 07 विकेट से हरा दिया। मैच में पहले टॉस जीतते हुए आर्मी टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्मी टीम महज 49 रन पर ही ऑलआउट हो गई। हिरणपुर की ओर से पंचम ने 04 विकेट हासिल किए। इसके अलावा सौरभ ने 03 विकेट एवं कामेश ने 02 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिरणपुर टीम ने छठे ओवर में ही जीत हासिल कर लिया। मैच में मैन ऑफ द मैच पंचम को चुना गया। मौके पर कमेटी के विकास रविदास, जितेंद्र रविदास, कृष्णा साहा, कुंदन, विक्की आदि मौजूद थे।
जयंती पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
हिरणपुर/संवाददाता। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती सोमवार को द राइजिंग सन पब्लिक स्कूल हिरणपुर में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल कर नगर भ्रमण किया। इस दौरान सुभाष बोस, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, रानी लक्ष्मी बाई आदि की झांकी निकाली गई। प्रिंसिपल सिबेन दे ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। समाजसेवी सहदेव साहा ने सुभाष चौक पर राष्ट्रीय झंडा फहराया। मौके पर दिगंबर साहा, शिक्षक रघु मंडल, गंगाधर रक्षित, अजित कुमार, मिठुन साहा, बापी दत्ता, चांदनी कुमारी, सबीना परवीन आदि उपस्थित थे।