-स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू
- गांधी मैदान में होगा ध्वजारोहण और मुख्य कार्यक्रम
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता डीआरडीए स्थित सभागार में उपविकास आयुक्त स्मिता टोप्पो की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त के द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम, मुख्य समारोह स्थल पर मंच का निर्माण, मुख्य समारोह स्थल के मंच पर बैठने की व्यवस्था, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, मुख्य समारोह स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था, आमंत्रण कार्ड का प्रकाशन एवं वितरण, प्रभातफेरी, परेड का आयोजन, राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास, स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद जवान के आश्रितों को सम्मानित, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित, मुख्य समारोह स्थल पर अग्निशमन की व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर विधि-व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर पेयजल एवं शौचालय एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को इसकी तैयारी करने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए।
नौ अगस्त से होगा परेड का पूर्वाभ्यास
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 09 अगस्त पूर्वाह्न 07 बजे से परेड का पूर्वाभ्यास मुख्य समारोह स्थल पर आरंभ किए जाएंगे। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर सर्जेंट मेजर से विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुड सेमेरिटन (सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति) सहित अन्य कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाएंगे। बैठक के दौरान आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक, बुद्धिजीवियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण समेत कई बिंदओं पर भी चर्चा की गई एवं जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कमेटी के सदस्यों के द्वारा भी अपनी राय प्रकट की गई एवं उनके द्वारा दिए गए सुझाव को सुनकर त्रुटियों मंे सुधार लाने के निर्देश दिए गए। बैठक का संचालन जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर के द्वारा किया गया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल, जिला नजारत उपसमाहर्ता सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम, कार्यपालक दंडाधिकारी सह सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी मोनिका बास्की, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, महागामा विधायक प्रतिनिधि जगधात्री झा, स्वतंत्रता सेनानी नंद किशोर मांझी, गोला फेंक के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट पवन कुमार सिंह, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सदस्य सुरजीत झा, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य इकरारुल हसन, भारत-भारती पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रलय सिंह, राष्ट्रीय विभूति मंच के सचिव राजेश झा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
सफाई कर्मियों की समस्याओं पर नगर विकास मंत्री से वार्ता करेंगी कृषि मंत्री
-कृषि मंत्री दीपिका ने वीडियो कॉल के माध्यम से गोड्डा नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों की समस्या और मांगों को सुना
गोड्डा। संवाददाता नगर विकास विभाग की उदासीनता के कारण गोड्डा नगर परिषद के सफाई कर्मियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। सफाई कर्मियों को न तो समय पर वेतन या मानदेय का भुगतान हो पाता है और न भविष्य निधि में जमा राशि का अता-पता चल रहा है। सफाई कर्मियों को नियमित करने का मामला भी अधर में लटका हुआ है। इसके कारण बीच-बीच में अपनी मांगों की पूर्ति के लिए सफाई कर्मियों को आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मी एक बार फिर धरना के माध्यम से आंदोलन की डगर पर अग्रसर हैं। इस बीच मंगलवार को सफाई कर्मियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड की कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से अपनी मांगों को लेकर वार्ता की। जन समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहने वालीं कृषि मंत्री दीपिका ने सफाई कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समाधान के लिए नगर विकास मंत्री से बातचीत करने का भरोसा दिया। झारखंड लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन के द्वारा गोड्डा नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों के 06 सूत्री मांगों को लेकर कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को ज्ञापन दिया गया। साथ ही कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने वीडियो कॉल के माध्यम से गोड्डा नगर परिषद में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं को सुना। वीडियो कॉल से वार्ता के दौरान कृषि मंत्री ने गोड्डा नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर संबंधित मंत्री से बात करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आपलोगों की जो भी मांग है, उनको संबंधित मंत्री से बात करके आपलोगों को शीघ्र ही बताया जाएगा।
नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों की सरकार से क्या है मांगें
नगर परिषद के सफाई कर्मियों की मुख्य मांगों में निकाय में कार्यरत श्रमिक, दैनिक कर्मी, मानदेय कर्मियों की सेवा नियमित किया जाए। निकाय कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए सरकार अपने स्तर से शत-प्रतिशत आवंटन निर्गत करे। निकाय में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों की तमाम सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान सरकार अपने कोष से करे। निकाय निगम के उच्चतर पदों पर निकाय कर्मियों से ही प्रोन्नति प्रदान की जाए। आउटसोसिंर्ग मजदूरों के मजदूरी का भुगतान सरकार अपने खजाने से सीधे कर भ्रष्टाचार समाप्त करें। जीवन बीमा का लाभ चिकित्सा का लाभ राज्य सरकार प्रदान करें।
झारोटेफ के पथरगामा प्रखंड अध्यक्ष नचिकेता और सचिव बने सुनीत
पथरगामा। संवाददाता कर्मचारी चेतना जागरण सह प्रखंड कार्यकारिणी पुनर्गठन कार्यक्रम के तहत पथरगामा प्रखंड के एनजी प्लस टू उच्च विद्यालय में चुनावी पर्यवेक्षक सह संयुक्त सचिव और जिला उपाध्यक्ष रितेश रंजन की देखरेख में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में झारोटेफ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुमन कुमार, झारोटेफ के जिला सचिव सुभाष चंद्र और झारोटेफ के जिला कोषाध्यक्ष विद्यानंद प्रसाद और डॉ. महानंद यादव उपस्थित रहे। इस कर्मचारी चेतना जागरण सह प्रखंड कार्यकारिणी पुनर्गठन में पथरगामा प्रखंड अध्यक्ष नचिकेता कुमार, प्रखंड सचिव सुनीत कुमार हेंब्रम, प्रखंड कोषाध्यक्ष सुदर्शन कुमार का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया। इसके साथ-साथ प्रखंड उपाध्यक्ष के रूप में मनोज कुमार मंडल, सुनीता कुमारी, अनुज कुमार झा तथा प्रखंड संयुक्त सचिव के रूप में रंजीत कुमार, अनुरंजन कुमार हेंब्रम, मिली कुमारी, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्यों में राजेंद्र कुमार, मुहसीब का भी मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया। प्रखंड कमेटी के गठन के उपरांत कर्मियों को संबोधित करते हुए झारोटेफ जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुमन कुमार ने कहा कि एनपीएस में जमा राशि को वापस लाना, राज्य कर्मियों के सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष कराना, अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षकों को एमएसीपी लाभ दिलाना, चार बड़े शहरों की भांति राज्य के सभी जिलों में परिवहन भत्ता लागू कराना, राज्य कर्मियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता की सुविधा दिलाना समेत 11 सूत्री मांगों के लिए जल्द ही आंदोलन की शुरूआत की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित रहे।
पर्यावरण और वन विभाग ने मनाया 75वां वन महोत्सव
-पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे : डीएफओ
मेहरमा। संवाददाता ठाकुरगंगटी प्रखंड के ग्राम-पंचायत मानिकपुर खेल मैदान में मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वन विभाग की ओर से 75वां वन महोत्सव एवं पौधा-रोपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता वन प्रमंडल पदाधिकारी अंकित कुमार ने की। बताते चलें कि कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह की उपस्थिति में तय हुआ था। विभागीय कार्य से अचानक रांची चले जाने के कारण मंत्री दीपिका पांडेय सिंह उपस्थित नहीं हो पाई। हालांकि विधिवत कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्रखंड प्रशासन के साथ-साथ तमाम जनप्रतिनिधियों ने भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत किया गया। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को आंवला, तुलसी समेत अन्य प्रजाति के पौधा देकर सम्मानित किया गया। जनप्रतिनिधि ने डीएफओ अंकित कुमार सिंह एवं वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। ठाकुरगंगटी बीडीओ विजय कुमार मंडल को वन विभाग के अधिकारियों ने पौधा देकर सम्मानित किया। वहीं बीडीओ ने पौधा रोप कर कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रेंजर संजय कुमार ने कहा कि 75 वर्षों से हम वन महोत्सव मनाते आ रहे हैं। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि शुरूआत के वन महोत्सव में जो पौधे लगे होंगे, वे वर्तमान समय में किस स्थिति में होंगे। वन महोत्सव सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि पर्यावरण को सुरक्षित करने का एक बड़ा अभियान है। ऐसे में हम सभी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प लें, ताकि पर्यावरण में जो असंतुलन पैदा हो रहा है उसे नियंत्रित कर सकें। स्कूली बच्चों और शिक्षकों के बीच भी पौधा का वितरण किया गया। डीएफओ ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे। अगर पेड़-पौधे नहीं होंगे तो प्राणियों पर खतरा उत्पन्न हो जाएगा। भविष्य में ऐसी स्थिति पैदा नहीं हो, इसके लिए पर्यावरण का संरक्षण नितांत आवश्यक है। इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी अंकित कुमार सिंह, वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार, प्रभारी वनपाल सुमन गुप्ता, प्रभारी वनपाल मुख्तार आलम, वनरक्षी राजीव रंजन कुमार, अमित कुमार साह, रतन कुमार झा, ठाकुरगंगटी बीडीओ विजय कुमार मंडल, ठाकुरगंगटी प्रभारी प्रखंड प्रमुख कुंदन कुमार महतो, मानिकपुर पंचायत के मुखिया सह संघ अध्यक्ष इग्नाशियस मुर्मू, पूर्व मुखिया प्रफुल्ल महतो, तेतरियामाल पंचायत के मुखिया पति झरी कुंवर, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु राम, भगैया पंचायत के मुखिया पति अखिलेश जायसवाल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
शिक्षित समाज से ही देश व समाज का विकास : डालसा
-महागामा प्रखंड के करमू गांव में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित
-बच्चों से मजदूरी कराना कानूनन अपराध
-महिला, समाज के अभिवंचित, बंदी आदि को मुफ्त कानूनी सहायता का है प्रावधान
गोड्डा। विधि संवाददाता राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन में डालसा की टीम ने मंगलवार को महागामा प्रखंड करमू गांव में द्वार-द्वार जाकर लोगों को जागरुक किया। डालसा की ओर से गठित टीम में शामिल जयकृष्ण यादव एवं स्टेनशिला हेम्ब्रम ने कहा कि शिक्षित समाज से ही विकास संभव है। जन जागरुकता के लिए शिक्षित होना जरुरी है। शिक्षित होकर ही हम अपने समाज में व्याप्त कुरीतियों का सफाया कर सकेंगे। इसलिए अपने बच्चों को स्कूल जरुर भेजें। नियमित विद्यालय भेजने पर बच्चों में शिक्षा के प्रति अभिरुचि होती है और गलत संगतों से भी बचाव होता है। इसके अलावा ग्रामीणों को मानव तस्करी, बाल विवाह आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को कम उम्र के बच्चों से मजदूरी के लिए नहीं भेजें। बच्चों से मजदूरी कराना कानूनन अपराध है। स्थानीय स्तर पर बच्चों की पढ़ाई के लिए पठन-पाठन की बेहतर व्यवस्था है। आज विद्यालयों में मध्याह्न भोजन, पोशाक व छात्रवृत्ति की भी व्यवस्था है। वहीं किसी प्रकार की समस्या होने पर विधिक सेवा की भी व्यवस्था है। इसके तहत महिला, समाज के अभिवंचित, बंदी आदि को मुफ्त कानूनी सहायता का प्रावधान है। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई।
ट्रांसफॉर्मर जलने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानियां
बसंतराय। संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के ग्राम-पंचायत राहा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 04 के निकट 63 केवी के ट्रांसफॉर्मर के जलने से उपभोक्ताओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों भीषण गर्मी के दौरान दक्षिण टोला में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या चार अंतर्गत सिंचाई वाली डांड़ के निकट अवस्थित 63 केवी के ट्रांसफॉर्मर में अचानक फॉल्ट के कारण ट्रांसफॉर्मर जल गया। ट्रांसफॉर्मर के जलने से पेयजल के लिए भी घोर संकट उत्पन्न हो गया है। उपभोक्ताओं को नहाने, धोने एवं गृहणियों को दिनचर्या के कार्य करने में भी कठिनाई हो रही है। स्कूल में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राएं समय पर स्नान-ध्यान नहीं कर पा रही हैं। निजी विद्यालयों में परीक्षा नजदीक होने के कारण बच्चों में घोर निराशा एवं भय की स्थिति है। लिट्ल फ्लावर पब्लिक स्कूल की छात्रा नूर फातिमा एवं आलिया फातिमा ने बताया कि अगर यथाशीघ्र ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया तो परीक्षा परिणाम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। मजदूर, नौजवान एवं किसानों में भी घोर हताशा देखी जा रही है। ग्राहक सेवा केंद्र के कार्य एवं आंगनवाड़ी के कार्यों में भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उपभोक्ता पूर्व उप मुखिया शमशेर आलम, पूर्व वार्ड सदस्य मुबारक हुसैन, फारूक आजम, छात्रा रुखसाना खातून, लुकमान हकीम, शफीक बैठा आदि ग्रामीणों ने बताया कि बरसात होने के कारण घने अंधेरी रात में जहरीले जीवों अर्थात सांप बिच्छू से भी लोग भयभीत हो रहे हैं। उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग से गुहार लगाते हुए आग्रह किया है कि आमजनों के हित में ट्रांसफॉर्मर को अविलंब लगवाया जाए।
गोड्डा। रास्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में शहरी सहियाओं का मल्टी सकिल्लिंग प्रशिक्षण (एन सी डी) पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय शहरी आयुष्मान मंदिर रामनगर गोड्डा में दिया जा रहा है जिसमे प्रशिक्षक के रूप में आये डॉ आकाश ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की ओर से गैर संचारी रोग (एनसीडी) का सर्वे होना है। प्रत्येक परिवार का एक फोल्डर बनेगा। 30 साल से अधिक आयु के महिला-पुरुषों की स्क्रीनिग होगी। मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, स्ट्रोक, मधुमेह,उच्च रकतचाप से ग्रस्त मरीजों का पूरा डाटा एकत्र करना है।डाटा पहले एक रजिस्टर में नोट करना है, इसके बाद एप पर भी अपलोड करना है।डा. आकाश के मुताबिक गैर संचारी रोगों, खासकर कैंसर का पता रोगी को तीसरी-चौथी स्टेज में चलता है।
30 साल से अधिक आयु वालों की स्क्रीनिग का उद्देश्य रोगियों की सही संख्या का पता लगाना है। इसी के साथ लक्षणों के आधार पर उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराना है।
अर्बन कम्युनिटी फेसिलिटेटर बेबी कुमारी ने बताया कि
गैर संचारी रोग जिन्हें लंबे समय तक चलने वाले रोग भी कहा जाता है ,एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को नहीं लगते। बीमारी होने में लंबा समय लगता है और शुरू में उसके लक्षण दिखाई नहीं देते। इनका इलाज वर्षों तक और कुछ मामलों में पूरे जीवन काल तक चलता रहता है। गैर संचारी रोगों के प्रमुख प्रकार हैं मधुमेह ,हृदय रोग ,लकवा, कैंसर तथा चिर कालिक श्वसन रोग। पुरुष ,महिलाएं और सभी आयु वर्ग के लोग लंबे समय तक इन रोगों के शिकार होते हैं ।
इनमें से कुछ रोग धीमी गति से बढ़ते हैं अथवा ऐसे चिरकालिक लक्षण पैदा करते हैं जिनकी लंबे समय तक देखभाल और नियंत्रण रखना पड़ता है ,जबकि कुछ अन्य रोग तेजी से बढ़ते हैं । जी एन एम किरण मरांडी ने बताया कि हमारे देश में गैर संचारी रोग समय पूर्व मृत्यु का एक प्रमुख कारण हैं ।भारत में इस समय जितनी मृत्यु होती हैं उसका 60% से अधिक गैर संचारी रोगों के कारण हो रही हैं । इन मृत्यु के चार प्रमुख कारण हैं हृदय रोग, लकवा तथा उच्च रक्तचाप, चिरकालिक श्वसन रोग, कैंसर तथा मधुमेह।
यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शहरी साहिया अपने -अपने क्षेत्र में 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों की सूची बनाएंगी। 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का सी बैक फॉर्म भरेंगी,जिसके आधार पर उनमें रोग होने की संभावना का पता चलेगा । जो व्यक्ति ज्यादा संदेह के घेरे में होंगे उनकी पहले जांच की जाएगी। सभी लोगों की वर्ष में एक बार मधुमेह ,उच्च रक्तचाप तथा मोटापे के लिए जांच की जाएगी ।कैंसर के लिए पांच वर्ष में एक बार जांच की जायेगी ।इस मौके पर जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर अर्बन कम्यूनिटी फेसिलिटेटर प्रहलाद कुमार,ए एन एम सोनम कुमारी आदि उपस्थित थे