महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत खापुर पंचायत भवन में मुखिया लखीराम हांसदा की अध्यक्षता में टैगोर सोसायटी महेशपुर की ओर से पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं जेएसएलपीएस कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक के दौरान चाइल्ड लाइन पर चर्चा की गयी। बताया गया कि 1098 टोल फ्री नम्बर से बाल विवाह, बाल मजदूर, अनाथ बच्चे एवं बीमार बच्चे के बारे में जानकारी साझी कर सकते हैं। मौके पर चाइल्ड लाइन उपकेन्द्र टैगोर सोसायटी फॉर रूरल डेवलपमेंट के सदस्य प्रकाशचन्द्र घोष एवं मिनती साहा उपस्थित थे।
फोटो : 1 एम.
अवैध तरीके से ले जा रहे विस्फोटक जब्त
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड स्थित पत्थर खदानों में इन दिनों अवैध विस्फोटकों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने गुरुवार को जेएसआइ पुनीत गौतम, आनंद पंडित तथा सशस्त्र बल के साथ महेशपुर थाना क्षेत्र के कालुपाड़ा गांव के समीप एक बाइक पर अवैध तरीके से ले जा रहे विस्फोटक को जब्त किया। बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उसकी बाइक भी जब्त कर ली गयी है। संबंधित विस्फोटक के बारे में बाइक चालक से पूछे जाने पर उसने किसी तरह का संतोषप्रद जवाब नहीं दिया और न ही वैध कागजात ही प्रस्तुत किया। जिसके बाद अवैध विस्फोटक और बाइक को जब्त कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
महेशपुर/संवाददाता। न्यायालय के निर्देश पर स्थानीय थाना में एक व्यक्ति के खिलाफ षड्यंत्र के तहत दस्तावेज बना कर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। परिवादी अब्दुल मलिक दमदमा गांव निवासी ने गांव के ही अबू ताहिर के खिलाफ षड्यंत्र के तहत दस्तावेज बना कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इधर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
चोरों ने घर में घुस कर चोरी की घटना को दिया अंजाम
पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड के कोलाजोड़ा पंचायत के रामपुर ग्राम निवासी विशाल सरकार के घर चोरों ने बीती बुधवार रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। सरकार ने बताया कि बीती रात वह निजी कार्य से घर के बाहर गए थे। इसी दौरान चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ कर घर का कीमती सामान, गैस सिलेंडर, टीवी, बर्तन, गहने एवं करीब 20 हजार नकद रुपए लेकर फरार हो गया। उसने बताया कि जब गुरुवार सुबह घर पहुंचा तो देखा कि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। नगर थाना पुलिस को उन्होंने सूचना दी।