- विस्थापितों ने कहा समस्याओं की सुधी लेने नहीं पहुंचे अधिकारी
देवघर/नगर संवाददाता। बरसात के मौसम में पुनासी डैम के पानी बहन के कारण पडरिया में रोड के टूट जाने से देवघर व देवीपुर प्रखंड के लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। आज से 10 दिन पहले रोड़ टूटने नीचे 40 फीट लगभग गड्ढा हो गया है। रोड के क्षतिग्रस्त होने के कारण पुनासी दोआब क्षेत्र के 15 से 20 गांव के लोगों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के विस्थापितों की समस्या को लेकर पड़रिया में बड़े-बड़े दिग्गजों का आना-जाना हुआ है। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन सहित के राजनीतिक दिग्गज शामिल है। पुनासी की समस्या को लेकर ही सुरेश पासवान का राजनीतिक में आगमन हुआ और वह पुनासी डैम विस्थापितों की समस्या का राजनीतिक कर विधायक व मंत्री भी बने। लेकिन विस्थापितों की समस्या आज भी जस की तस है।
जैसे भी हो विस्थापित गांव की समस्या का हल हो : अर्जुन
सीपीआई के जिला मंत्री अर्जुन यादव ने कहा कि बिहार के समय 1981-82 में पुनासी डैम परियोजना की शुरुआत 26 करोड रुपए की लागत से हुआ था, जो आज 26 सौ करोड़ रुपए हो गया है। इस दौरान 606 गांव को विस्थापित माना गया था। जिसमें 26 गांव को ही विस्थापित किया गया है। 113 लोगों को नौकरी मिली है। जबकि 422 लोग अभी भी नौकरी के लिए भटक रहे हैं। इस संबंध में हाई कोर्ट ने भी आदेश कर दिया है। सरकार और प्रशासन विस्थापितों की समस्या को दरकिनार कर रही है। इस रोड के टूटने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। स्थानीय विधायक कैनाल देखने आए। जबकि पूर्व विधायक सुरेश पासवान का कहना है कि यह काम उपायुक्त से बात कर हम करवा देंगे। जैसे भी हो विस्थापित गांव की समस्या का हाल हो यही हमारी मांग है।
जनहित में यह रोड शीघ्र बने : कामदेव
पड़रिया गांव के कामदेव यादव कहते हैं कि विस्थापित की समस्या अनेक है। हम लोगों की मांग बहुत दिनों से हो रही है। इस संबंध में विधायक नारायण दास से भी गुहार लगाई गई हैं। बारिश व पुनासी डैम के पानी के कारण रोड टूट गया। जिस कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। हमारी मांग है कि जनहित में यह रोड शीघ्र बने।
देवघर जाने के लिए 10 से 11 की दूरी अधिक तय करना पड़ता है : जयप्रकाश
गवालवदिया पंचायत के जयप्रकाश यादव कहते हैं कि पुनासी डैम का ओवर पानी छोड़ जाता है। जिस कारण बारिश में पानी छोड़े जाने के कारण रोड टूट गया। जिससे 15 से 20 गांव के लोगों के आवागमन का रास्ता बाधित हो गया है। हम लोगों को 10 से 11 किलोमीटर घूम कर देवघर आना-जाना पड़ रहा है। इस घटना से गवालवदिया, आस्ता, जमानिया आदि गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। हम लोग शीघ्र विधायक को आवेदन देंगे और जल्द काम शुरू करने की मांग करेंगे।
विधायक ने शीघ्र काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया है : रामप्रसाद
छोटकी अतर गांव के रामप्रसाद यादव कहते हैं कि आज 10 दिन से आवागमन बाधित होने से गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी उसे पर दो गाड़ी देख रहे हैं। जबकि पहले 10 गाड़ी खड़ी रहती थी। आज स्थिति यह है कि इस पार से उस पार कोई जा नहीं सकता है। अभी तक कोई पदाधिकारी ग्रामीणों की समस्या का शुद्धी लेने नहीं पहुंचा है। पूर्व में पूर्व विधायक सुरेश पासवान व आज विधायक नारायण दास पहुंचे हैं। विधायक ने शीघ्र काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।
जयंती पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने महान हॉकी खिलाड़ी स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग केंद्र सरकार से की है।
श्री कुमार ने कहा कि जिस हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है और जिसके नेतृत्व में भारत ने कई बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता उसे आज तक भारतरत्न से सम्मानित न किया जाना निश्चित रूप से हॉकी के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान का अपमान है।
पुस्तक विमोचन और चर्चा कार्यक्रम आयोजित
देवघर/वरीय संवाददाता। लेखक जोस जोसफ, सीनियर शिक्षक, संत फ्रांसिस स्कूल एक विशेष और महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक, श्री जोस जोसफ की नई पुस्तक का विमोचन किया गया। श्री जोसफ, जिन्होंने संत फ्रांसिस स्कूल में 30 से अधिक वर्षों तक शिक्षा दी है। 27 पुस्तकों के लेखक (रियल लाइफ ऑफ़ आवर वर्ल्ड 1-10( वैल्यू एजुकेशन), एक्सल इन कन्वरसेशन 1-8 , जय ऑफ़ राइटिंग 1-8 और ‘ए टोकन ऑफ़ लव’ ए कलेक्शन ऑफ शार्ट स्टोरीज। अपने गहन अनुभव और ज्ञान को इस पुस्तक के माध्यम से प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और अन्य सम्मानित अतिथियों सहित लगभग 150 लोगों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि फादर जॉन कोचुचिरा (पूरे विश्व के टी ओ आर समाज के पूर्व विकर जनरल और भागलपुर प्रांत के अध्यक्ष) के उद्बोधन से हुई, जिसमें उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जोसफ के योगदान की सराहना की और उनके लेखन कार्य की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि फादर जॉन के विचारों ने कार्यक्रम को एक ऊँचाई दी और उन्होंने पुस्तक के विमोचन की प्रक्रिया को औपचारिक रूप से संपन्न किया। पुस्तक विमोचन के बाद, लेखक जोस जोसफ और अन्य प्रमुख अतिथियों मेडम सुजाता (बाजला कॉलेज की प्राचार्या) एवं सिस्टर बेट्सी (संत फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह की प्राचार्या) को विद्यालय की ओर से प्रतीकात्मक उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी श्री जोसफ के लेखन की सराहना की और इसे शिक्षा जगत के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान बताया।
दर्शकों ने उत्साहपूर्वक इस चर्चा में भाग लिया और अपने विचार साझा किए। इस सत्र में उन्होंने अपने लेखन के पीछे की प्रेरणा, शिक्षण अनुभव और शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की। कार्यक्रम का समापन जोस जोसफ के साथ व्यक्तिगत मुलाकात और छोटे से अल्पाहार के साथ हुआ। इस दौरान उपस्थित लोगों ने लेखक के साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी पुस्तक की प्रतियां खरीदीं। इस अनौपचारिक बातचीत ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया, जहां लोग लेखक के साथ अपने विचारों और अनुभवों को साझा कर सके। इस आयोजन ने न केवल जोस जोसफ की लेखन यात्रा को एक नए मुकाम पर पहुंचाया, बल्कि संत फ्रांसिस स्कूल के शैक्षणिक और सांस्कृतिक जीवन में भी एक यादगार अध्याय जोड़ा। यह कार्यक्रम निश्चय ही विद्यालय और शिक्षा के क्षेत्र के लिए एक प्रेरणादायक घटना के रूप में याद किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मेधा, अदिति ,आदित्य, आकृति, अक्षिता, श्रेया, श्रेयसी, शौर्य, संजना, सुमन, आस्था, सक्षम, वागीशआ, अपूर्वा, ग्रंथ, संपूर्ण, जाहिद, अभिजीत और स्नेह का भी बड़ा योगदान रहा है और हम इन सब की प्रशंसा करते हैं।
आबुआ आवास अनुमोदन को लेकर हुई बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। विभागीय निदेशानुसार अबुआ आवास योजना वित्त वर्ष 2024-25 हेतु प्रखंड को निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध सभी प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में ग्राम सभा उपरांत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, देवघर जिला से अनुशंसित योग्य एवं अयोग्य लाभुकों की सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई गई। जिला स्तर पर आयोजित आज की बैठक में उक्त लाभुक सूची पर अंतिम अनुमोदन लेने हेतु सभी संबंधित सदस्य को विशेष आमंत्रित करते हुए विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त उक्त लाभुक सूची पर अंतिम अनुमोदन हेतु बैठक किया गया। बैठक मे उपविकास आयुक्त देवघर, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी एवं विधायकों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
झारखंड युवा सदन 4.0 तक होगा आयोजन : रवि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड युवा सदन 4.0 द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर देवघर के युवा छात्र नेता सह झारखंड युवा सदन मे पूर्व में प्रत्याशी के रूप मे सम्मलित होकर देवघर विधानसभा से विपक्ष के विधायक के रूप मे देवघर का प्रतिनिधित्व करने वाले रवि वर्मा के नेतृत्व मे देवघर कॉलेज,देवघर के प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुमार से मिलकर उनको युवा सदन कार्यक्रम जो कि 27 सितंबर से लेकर 29 सितंबर 2024 तक होने वाले कार्यक्रम मे उनको अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया। इसके उपरांत युवा सदन अलुमिनि के सदस्य रवि ने देवघर कॉलेज मे छात्र-छात्राओं के बीच युवा सदन कार्यक्रम को लेकर संवाद किया तथा उन्हे जागरूक करते हुए विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड युवा सदन जो की युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा राजनीतिक प्लेटफॉर्म है इसके चेयरमैन अधिवक्ता आकाश पांडेय तथा डायरेक्टर अधिवक्ता कृषाणु आनंद है। जो भी छात्र इसमे भाग लेना चाहते है वो 10 सितंबर तक अपना पंजीकरण कर भाग ले सकते है। वही रवि ने कहा की युवा शक्ति हो सकते है, युवा सशक्त हो सकते है, युवा आधार हो सकते है, युवा विचार हो सकते है, युवा नायक हो सकते है तो युवा विधायक क्यों नही हो सकते है? देश भर में युवाओं की संख्या सबसे अधिक है जबकि युवाओं को राजनीति मे बहुत कम देखा जाता है इसलिए युवा सदन युवाओं को स्वर्ण अवसर दे रही है ताकि युवा आगे आ सके और युवा नेतृत्व आगे बढे़, क्योंकि कहते है जब-जब युवा बोला है राज सिंहासन डोला है।
मौके पर मुख्य रूप से युवा छात्र संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष कुंदन शर्मा, युवा छात्र नेता सैफ दानिश, आदर्श केशरी, सुनील यादव, पिंटू यादव, समीर केशरी, रोहित कुमार आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
घरेलू विवाद में महिला ने किया विषपान
देवघर/संवाददाता। जिले के कुंडा थाना इलाके में मेथी गावं में एक 50 वर्षीय महिला ने घरेलू विवाद में विषपान कर लिया। जिसका नाम प्रमीला देवी है। परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके साथ अस्पताल आये परिजनों ने बताया कि घर में ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसे लेकर आवेश में आकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उसकी हालत गंभीर होने लगी तो उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देखने के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कर दिया।
लॉज से मोबाइल चोरी, दो संदिग्ध हिरासत में
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के देवघर कॉलेज के पास स्थित एक लॉज से एक छात्र की मोबाइल की चोरी कर ली गयी। इसे लेकर बिहार के जमुई जिला के सिमुलतल्ला निवासी छात्र संतोष कुमार यादव ने नगर थाना में शिकायत की है। इस मामले में नगर पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। बताया जाता है कि छात्र का मोबाइल कमरे में था। वह बगल में शौच के लिये गया था। जब लौट कर आया तो देखा की मोबाइल गायब था।
इंजीनियर के खाते से उड़ाया 1.20 लाख
देवघर/संवाददाता। देवघर-दुमका एनएच का कार्य कर रहे कंपनी के एक इंजीनियर के खाते से 1.20 लाख ररुपए की अवैध निकासी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर कंपनी में कार्यरत इंजीनियर राजस्थान निवासी शैतान सिंह ने साइबर थाना में शिकायत की है। कहा है कि वह कपंनी के हिंडोलावरण स्थित कार्यालय में काम करता है।
उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने उसे झांसे में लेकर एटीएम कार्ड का तीन डिजिट नंबर और जन्मतिथि मांगा। उसने उसे दिया उपरांत उसके खाता से 1.20 लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली गयी। इधर शिकायत लेकर साइबर थाना पुलिस जांच में जुट गयी है।
रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव, आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल
देवघर/संवाददाता। जसीडीह-झाझा रेलखंड पर माणिकपुर ओवरब्रिज के नीचे एक अज्ञात कांवरिया का शव बरामद किया गया है। जसीडीह आरपीएफ द्वारा अज्ञात के शव को उठाकर देवघर सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बतायी जाती है। इधर स्थानीय पुलिस द्वारा उसके शव को पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखवाया गया है।
एक साइबर अपराधी गिरफ्तार
- मंईयां सम्मान और पीएम आवास योजना के लोगों के खाता से उड़ाता था रुपए
देवघर/संवाददाता। जिले के साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी कर पथरौल थाना इलाके से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गये आरोपी का नाम मुकेश कुमार दास है जो जिले के पथरौल थाना क्षेत्र के छोटासंघर का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने दो मोबाइल एवं तीन सिम बरामद किया है। बताया जाता है कि वह झारखंड सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना तथा पीएम आवास योजना के नाम पर कॉल कर उनके मोबाइल में स्क्रीन शेयर ऐप इंस्टॉल कराकर खाता से सारा रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था। उसकी िेगरफ्तारी पथरौल थाना क्षेत्र के लेढ़वा गांव के पास सिथत ईंट के भट्टे के पास से की गयी है।
पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष ने उपायुक्त को लिखा पत्र
- हड़ताल टूटने तक शहर में हो सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था : चंद्रशेखर
देवघर/नगर संवाददाता। गुरुवार को पंडा धर्मरक्षिणी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा युवा के राष्ट्रीय मंत्री चंद्रशेखर खवाड़े ने उपायुक्त सह प्रशासक बाबा बैद्यनाथ मंदिर को पत्र लिखकर कहा है कि भादो मेला में अभी अपने चरम पर है। ऐसे में देवघर नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा हड़ताल करने के कारण अभी शहर में गंदगी का आलम फैला हुआ है। इससे जहां बाबा बैद्यनाथ मंदिर पूजा करने आए हुए श्रद्धालुओं के बीच देवघर और झारखंड राज्य की छवि खराब हो रही है। वहीं श्रद्धालुओं एवं आम जनता को बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी गंदगी शहर की सड़कों पर फैली हुई है तथा सारी नालियां गंदगी से भरी पड़ी है। बीच-बीच में बारिश के होने से सारी नालियां भरकर ऊपर बहने लगती है। जिसके कारण गंदगी और नालियों का पानी लगातार सड़कों पर बह रहा है। इससे गुजर कर मंदिर में पूजा करने के लिए जाने में श्रद्धालुओं को के मन में एक बड़ा खराब अनुभव हो रहा है। यह जल्द ही बीमारियों के प्रकोप से देवघर को अपनी चपेट में ले लेगा। शहर में डायरिया, हैजा, डेंगू जैसे बीमारियां लगातार बढ़ रही है। तीर्थ यात्रियों से ही बाबा बैद्यनाथ मंदिर की आय और प्रतिष्ठा है। अत: तीर्थ की गरिमा अच्छी रह सके इसलिए निवेदन है कि बाबा मंदिर के अगल-बगल तथा देवघर में जहां भी गंदगी का आलम है वहां पर तुरंत सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था कर देवघर के नागरिकों व श्रद्धालुओं के हित में एक अच्छा संदेश देने का प्रयास करें ।
किशोरियों की सशक्तिकरण को ले तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड, क्वेस्ट एलायंस ने गुरुवार को झारखंड में किशोरियों के नेतृत्व को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत की गयी। यह कार्यशाला किशोरी नेतृत्व को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इस कार्यशाला में 11 सामुदायिक संगठनों से जुड़े 22 प्रशिक्षकों ने भाग लिया, जिनके पास उद्देश्य को लागू करने के लिए आवश्यक कौशल प्राप्त करने का अवसर है। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह और शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करते हुए किशोरियों को नेतृत्व के क्षेत्र में सशक्त बनाना है। इस पहल के तहत प्रारंभ में कुल 300 किशोरियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 21वीं सदी के कौशलों को बढ़ावा देने और एजेंसी निर्माण पर जोर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप माध्यमिक शिक्षा में सुधार, बाल विवाह और गर्भधारण में देरी, और किशोरियों को “गर्ल चैम्पियंस” के रूप में सशक्त बनाया गया है। कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षकों को विस्तृत ज्ञान, तकनीकी सहायता, और संसाधन जैसे मैनुअल, टूलकिट, और क्षमता निर्माण सामग्री प्रदान की जाएगी। कार्यशाला शितांशु शर्मा और अंजु प्रिया द्वारा संचालित किया जा रहा है और इसके मार्गदर्शन की जिम्मेदारी राज्य प्रमुख सुषांत पाठक ने किया है। इस पहल में शामिल 11 साझेदार संगठनों के नाम है- मिमांसा फाउंडेशन, प्रेरणा भारती, फॉन्टल डेवलपमेंट फाउंडेशन, जागो फाउंडेशन, आश्रय, प्रभा भारती, चेतना विकास,, ग्राम ज्योति, पीपल फॉर चेंज। यह कार्यशाला के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य किशोरियों को उनके भविष्य को आकार देने के लिए आवश्यक कौशल और आत्मविश्वास से लैस करना है। स्थानीय संगठनों के साथ साझेदारी करके, सतत परिवर्तन और अगली पीढ़ी के बीच नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।
सभी प्रखंडों में आज से लगेगा विशेष कैंप
- आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत आवेदनों का किया जाएगा निष्पादन : उपायुक्त
देवघर/संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा द्वारा जानकारी दी गई कि “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” का तीसरा चरण दिनांक-30 अगस्त से 15 सितंबर तक पूरे जिले में आयोजित किया जाएगा।
आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के पहले दिन देवघर प्रखंड के खोरीपानन एवं झिलुआचांदडीह पंचायत, सारवां प्रखंड के बैजुकुरा पंचायत, मोहनपुर प्रखंड के बंका एवं बैजुकुरा पंचायत, सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड के जरका-1, देवीपुर प्रखण्ड के धोबाना, सारठ प्रखण्ड के पथरड्डा एवं बोचबांध पंचायत, पालोजोरी के जीवनाबांध एवं कचुआसोली पंचायत, मधुपुर प्रखंड के बुढ़र्द पंचायत, करौं प्रखंड के बारा पंचायतों के अलावा मारगोमुंडा प्रखंड के सुग्गापहाड़ी-2 पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा बताया गया कि शिविर में आमजनों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायगी। साथ ही आम जनों से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किया जाएगा एवं आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा।
“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” के तीसरे चरण में प्राथमिकता के आधार पर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना,अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,जाति/आवासीय/आय प्रमाण-पत्र से संबंधित आवेदन प्राप्त किये जायेंगे।
हेमंत सरकार को हटाना एकमात्र लक्ष्य : निरंजन
- लंदन से पिता को मदद करने लौटा पुत्र शिवम
देवघर/वरीय संवाददाता। महगामा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के संभावित उम्मीदवार निरंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो वायदा किया था उस पर वह खरा नहीं उतरे हैं। जिसके कारण पिछले दिनों आक्रोश रैली निकाली गई थी लेकिन राज्य सरकार ने अपने नाकामी को छुपाने के उद्देश्य से भाजपा कार्यकर्ताओं पर क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया जो काफी निंदनीय है। साथ ही ऐसे नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया जो एक कंकड़ भी नहीं चलाया था। इससे स्पष्ट हो गया है कि झारखंड के युवाओं से हेमंत सरकार डर गई है। उन्होंने आज प्रेस वार्ता में कहा कि महागामा विधानसभा क्षेत्र में ऐसी योजनाओं का मंत्री दीपिका पांडे सिंह द्वारा शिलान्यास किया जा रहा है। जिसे उन्होंने अपने विधायक काल में शिलान्यास किया था। इससे स्पष्ट होता है। कि जनता को गुमराह करने के लिए यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकुड़ में बांग्लादेशी घुसपैठ कर आदिवासी युवतियों से शादी कर रहे हैं। इस पर कहीं रोक नहीं लगाया जा रहा है। मंईयां पेंशन योजना के तहत झारखंड की महिलाओं को ठगने का काम किया जा रहा है। श्री सिन्हा ने कहा कि हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना है एवं झारखंड में भाजपा की सरकार को स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि जहां झामुमो के समर्पित नेता चंपाई सोरेन को जलील कर उनके साथ अन्याय किया गया है। इससे स्पष्ट होता है। कि झामुमो आदिवासी विरोधी है। इससे पूर्व लंदन से लौटे निरंजन सिंह के पुत्र शिवम कुमार सिन्हा ने कहा कि वह लंदन से क्रिटिकल ज्योग्राफी में रिसर्च कर लौटे हैं। लेकिन पिता की सोच संघर्ष के कारण वापस देवघर पहुंचे हैं। करोड़ों की नौकरी को छोड़कर यहां आए हैं एवं अपने पिता के संघर्ष को देखते हुए महागामा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करना चाहते हैं।
ओलंपिक संघ की ओर से खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
- राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेडलिस्ट व राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता निभाने वालों को किया गया सम्मानित
देवघर/नगर संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस पर गुरुवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में देवघर जिला ओलंपिक संघ द्वारा खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तर पर मेडलिस्ट व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सहभागिता निभाने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. मेजर ध्यानचंद चंद्र के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मौके पर अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने स्व मेजर ध्यान चंद के उपलब्धियों के बारे बताते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रीय खेल दिवस उनके के जन्मदिन मनाया जाता है। जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि खेल संबंधित आ रही समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा। कुमैठा का स्विमिंग पूल, ट्रैक सब जल्द ही चालू हो जाएगा। उसके उपरांत देवघर जिला स्कूल ओलंपिक सीजन तीन का मस्कट का अनावरण ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े, सचिव चंदना झा, डीएसए सचिव आशीष झा, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, बीरेंद्र सिंह, संजय मालवीय, आजाद पाठक, कृष्णकुमार बरनवाल, मधुरंजन मालवीय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। स्कूल ओलंपिक संघ के सचिव आशीष झा ने कहा कि इस बार देवघर स्कूल ओलंपिक सीजन तीन में दो हजार बच्चों के भाग लेने का लक्ष्य है। पिछले बार पंद्रह सौ बच्चों ने भाग लिया था।म् ाौके पर ताइक्वांडो व शारदा योगा डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा अदभुत कला का प्रदर्शन किया। ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि योगा डांस एकेडमी के बच्चों को लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे झारखंड सहित राष्टीय स्तर पर मनवा रहे। उनके प्रशिक्षण में आ रहे दिक्कत को समझते हुए 51 हजार योगा मैट देने की घोषणा की।
उसके बाद सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनके कोच को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। उद्घोषक भूमिका राकेश राय ने निभाई। इस दौरान खेल संघ से दीपक कुमार, पंकज भलोटिया, आलोक कुमार, गणेश श्रृंगारी, सुधाकर चौधरी, प्रीतम भारद्वाज सहित अन्य लोग मौजूद थे।