पहाड़िया युवक की धारदार हथियार से हत्या मामले में दो गिरफ्तार
-एसडीपीओ ने प्रेसकांफ्रेंस कर दी जानकारी
साहिबगंज। संवाददाता। तालझारी थाना क्षेत्र के करणपुरतो पंचायत के जमाल से कचौड़ीमुंडी पहाड़ जाने वाले रास्ते में एक पहाड़िया युवक की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने युवक की हत्या करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में युवक का छोटा साढ़ू ही शामिल था। एसडीपीओ राजेंद्र दूबे ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि 04 अक्टूबर को तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत करणपुरतो पंचायत के जमाल से कचौड़ीमुंडी पहाड़ जाने वाले रास्ते में मौजूद झाड़ी से युवक सुनो पहाड़िया का शव बरामद हुआ था। युवक की हत्या तेज धार हथियार से हुई थी। मृतक की मां के बयान पर पुलिस ने कांड संख्या 67/22 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। मृतक की मां ने शक के आधार पर गांव के दो लोगों का नाम दिया था। पुलिस ने जब दोनों में से एक से पूछताछ की तो सारा राज खुल कर सामने आ गया। एसडीपीओ ने बताया कि मामले में अनुसंधान के बाद तालझारी के फुसरो पहाड़ निवासी छोटा मैसा पहाड़िया (30) व बास्को पहाड़ निवासी जबरा पहाड़िया (25) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दबिया व चाकू बरामद हुआ है। एसडीपीओ ने बताया कि सुनो पहाड़िया का अवैध संबंध अपनी साली के साथ था। इसका खुलासा होने पर सुनो पहाड़िया का साढ़ू जबरा पहाड़िया ने अपने साथी के साथ मिल कर बड़े साढ़ू सुनो पहाड़िया की हत्या कर दी। मामले में पुलिस कांड संख्या 67/22 दर्ज कर अनुसंधान कर रही है। ज्ञात हो कि सुनो पहाड़िया सोमवार को गांव के ही दोस्तों के साथ करणपुरातो में लगने वाला हटिया गया था। परंतु देर रात तक घर नहीं लौटा। दूसरे दिन झाड़ी में उसका शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद टुडू, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, तालझारी थाना के एसआई उपेंद्र दास सहित अन्य मौजूद थे।