चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग
चकाई। संवाददाता। चकाई रेफरल अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार के पत्रकार जयकुमार शुक्ला के साथ किए गए अभद्रता की घटना के बाद चकाई के विभिन्न राजनितिक दलों से जुड़े लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों नें कड़ी निंदा की है। लोगों का कहना है कि जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार के साथ चिकित्सक ने ऐसा व्यवहार किया है तो आम लोगों के साथ उनका कैसा व्यवहार होता होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। भाकपा माले प्रखंड सचिव मनोज पांडेय, जनसुराज नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र सिन्हा, एबीवीपी नेता कृष्ण कुमार गुप्ता सहित कई अन्य लोगों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि चिकित्सक के द्वारा मरीज का ईलाज के लिए इंकार कर देना काफी निंदनीय है। रेफरल अस्पताल पूरी तरह कुव्यवस्था की भेंट चढ़ गया है। यहां मरीजों का नाम मात्र भी इलाज नही होता है। चिकित्सक अस्पताल में सेवा देने के बजाय निजी क्लिनिक में सेवा देने में व्यस्त रहते हैं। बराबर अस्पताल की कुव्यवस्था सामने आने के बाद भी चिकित्सकों पर कार्रवाई नहीं होने से अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई है। लोगों ने इस मामले की जांच कर संबंधित चिकित्सक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
विदित हो कि बीते 31 दिसंबर की रात्रि साढ़े सात बजे अपने बीमार नाती का इलाज कराने रेफरल अस्पताल गए पत्रकार जयकुमार शुक्ला के साथ गार्ड ने बदतमीजी किया था। इसके अलावे मौके पर मौजूद डॉ जितेंद्र कुमार ने मरीज का इलाज करने से यह कहकर मना कर दिया कि आपने मेरे गार्ड से बहस क्यों किया, इसलिए हम इलाज नहीं करेंगे। बाद में पत्रकार ने बच्चे का ईलाज एक निजी क्लिनिक में कराया।
पतरो नदी के ऊपर फिर से उठने लगी पुल निर्माण की मांग
पुल निर्माण नही हुआ तो आगामी विधानसभा चुनाव का किया जाएगा बहिष्कार
चकाई। संवाददाता। सुंदरी बर्दघट्टी पतरो नदी पर पुल निर्माण की मांग ग्रामीणों की ओर से फिर से उठने लगी है। लोगों ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नदी पर पुल नहीं होने के कारण हमलोगों का जीवन काफी कष्टदायी व्यतीत होता है। इसके बावजूद भी हमलोगों की चिंता किसी जनप्रतिनिधि को तनिक भी नहीं है। ग्रामीण रीतलाल वर्मा, बिनोद व्यास वर्मा, विजय वर्मा, वीरेंद्र वर्मा आदि ने एक सुर से कहा कि अगर यह पुल का निर्माण नहीं हुआ तो आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।
ग्रामीणों की मांगों पर भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने आश्वासन देते हुए कहा कि जनसमस्या को प्रमुखता से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा कर शीघ्र पुल निर्माण कराने की मांग रखुंगा। श्री पोद्दार ने कहा कि नदी पर पुल नहीं होने के कारण शादी विवाह में काफी कठिनाई होती है। वहीं ग्रामीण बिनोद बर्मा, रीतलाल बर्मा, प्रकाश दास, वार्ड सदस्य विजय बर्मा विनोद दास, राहुल दास, रामचंद्र व्यास, वीरेंद्रवर्मा, नंदलाल वर्मा, विनोद व्यास, रूपलाल वर्मा, कैदार वर्मा, ठाकुर वर्मा, पुराण रविदास, अशोक वर्मा, रामकिसून वर्मा, गोपाल दास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
अनियंत्रित ट्रक ने घर में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे लोग
मोके पर ही एक गाय की मौत
चकाई। संवाददाता। चकाई-गिरिडीह मुख्य पथ पर सरौन पंचायत के रमथाडीह गांव में बुधवार की देर रात्रि एक अनियंत्रित ट्रक सुरेन्द्र राम के घर के दिवार को तोड़ते हुए अंदर प्रवेश कर गया। सुरेन्द्र राम का घर मुख्य पथ के ठीक किनारे स्थित है। घटना में एक तरफ जहां एक गाय की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ घर का बड़ा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चकाई की तरफ से बोकारो सीमेंट लाने जा रहा था। गृह स्वामी ने बताया कि घर के सभी सदस्य रात में गहरी नींद में सोए हुए थे। तभी देर रात्रि लगभग दो बजे जोरदार आवाज़ हुई तथा पूरा घर हिल गया। साथ ही, एक गाय उसकी चपेट में आ जाने से उसकी तत्काल मौत हो गई। ट्रक ने जहां टक्कर मारी है, उससे सटे अन्य कमरों में कुल आठ लोग गहरी नींद में सोए थे। उन कमरों का दिवार भी कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में एक बड़ी घटना बाल-बाल टल गया। इधर घटना के बाद घर में मौजूद सभी लोग तत्काल बाहर निकले। इस दौरान लोगों ने चालक को अपने कब्जे में ले लिया जबकि खलासी मौके से फरार हो गया। इधर मामले की सूचना मिलने के बाद चकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा चालक एवं ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
वाहन की ठोकर से बाइक पेड़ से टकराया, बाइक सवार गंभीर
सोनो। संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनो झाझा मुख्य मार्ग पर पंचपहाड़ी के पास चार पहिया वाहन की ठोकर के बाद बाइक पेड़ से टकरा गई। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मी ने एंबुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया है। घायल व्यक्ति की पहचान झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियाडीह गांव निवासी अब्दुल शकूर के पुत्र फकरुद्दीन अंसारी और अजीम अंसारी के पुत्र जालिम अंसारी के रूप में की गई है, जिसमें जालिम अंसारी को जमुई सदर रेफर किया गया है। घायल ने जानकारी दी है कि खैरा थाना क्षेत्र के चौकीताड़ गांव से बलियाडीह लौट रहे थे, बीच रास्ते में ही दुर्घटना हुआ।
डीएम के निर्देश पर कंबल वितरण अभियान जारी
जमुई। संवाददाता। शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक सूरज कुमार ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण के लिए उन्हें कुल 2855 ब्लैंकेट सौंपा। डीएम ने बीडीओ को क्षेत्र भ्रमण कर निर्धन, भूमिहीन, भिक्षुक आदि जरूरतमंदों के बीच इसका वितरण किए जाने का निर्देश दिया। जिले के सभी बीडीओ डीएम के निर्देश पर क्षेत्र भ्रमण कर कंबल बांटने में जुट गए हैं।
अभिलाषा शर्मा ने कंबल वितरण अभियान के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि शीतलहर के प्रकोप से बचाव के लिए जरूरतमंद व्यक्तियों को राहत पहुंचाना इसका मुख्य लक्ष्य है। बहुत लोग ठंड के मौसम में बाहर रहकर जीवन यापन कर रहे हैं। कंपकंपी उन्हें सामान्य जीवन जीने नहीं दे रहा है। गलन भरी सर्द हवा ने रैन बसेरा में रहने वाले जनों को ठिठुरा रहा है। इस स्थिति में सरकार की नीति के तहत उन्हें सामान्य जीवन जीने के लिए कंबल दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि शीत लहर के प्रभाव तक राहत कार्य जारी रहेगा ताकि गरीब और असहाय लोग ठंड से सुरक्षित रह सकें।
प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए लोगों की शिकायतों का किया जा रहा निपटान
जनहित के कार्यों के लिए सरकार है कटिबद्ध : जिलाधिकारी
जमुई। संवाददाता। डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार जमुई जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत परिसर में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए गए। कुछ आवेदनों का ऑन द स्पॉट निपटान किया गया तो कुछ आवेदन को कठिनाई दूर करने के लिए नामित विभाग भेजे गए।
प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने लोगों से अधिक से अधिक आवेदन करने की अपील की ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने पीएम आवास, मनरेगा, आपूर्ति, पेंशन, हर घर नल का जल, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाड़ी, कृषि, परिवहन, उद्योग, श्रम आदि विभागों से जुड़े कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की और इसके संबंध में उपस्थित जनों को वांछित जानकारी देकर उनका क्षमतावर्धन किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि हितकारी कार्यों के लिए सरकार कटिबद्ध है। फ्लैक्स के जरिए कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल पर मद्य निषेध, समाज कल्याण, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, उद्योग, श्रम आदि विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। जरूरतमंद लोग वहां जाकर वांछित जानकारी हासिल करें और आवेदन के जरिए अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराकर उसका निदान कराएं। इस अवसर पर समेकित बाल विकास परियोजना के तहत एनीमिया, पूरक पोषाहार, पोषण भी पढ़ाई भी, पर्यावरण संरक्षण आदि कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने इसका लाभ लेने का संदेश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से केंद्र पर एनीमिया जांच के लिए कैंप लगाने का भी निर्देश दिया। सभी सम्बंधित प्रखंड और अंचल स्तरीय पदाधिकारी समेत पंचायत जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित थे। डीएम के इस पहल की जमकर सराहना की जा रही है।
सोनो संवाददाता के अनुसार, प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास शिविर का आयोजन मंगलवार को सोनो प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज लखनकियारी के डुमरी गांव स्थित सामुदायिक भवन में किया गया। जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड मुख्यालय, स्वास्थ्य विभाग सोनो के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी और कर्मी तथा लखनकियारी पंचायत की मुखिया सोनी देवी मौजूद हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनकियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय ने किया। आयोजित ग्राम विकास शिविर में बड़ी संख्या में आये फरियादियों ने अपनी शिकायत ओर समस्या का आवेदन सौंपा गया। अंचल अधिकारी सुमित कुमार आशीष एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मो मुईनुद्दीन की अगुवाई में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रखंड मुख्यालय के अन्य पदाधिकारी ओर कर्मी मौजूद रहे। इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाया गया हेल्थ शिविर में विभिन्न प्रकार के 125 मरीजों का नि:शुल्क जांच कर औषधियां वितरण की गई। जिसमें एनिमियां, घुटना में दर्द, सर्दी और खांसी, बुखार एवं खुजली आदि सहित अन्य मरीज शामिल थे।
पूर्व विधान पार्षद ने सुनी जनसमस्या
चंद्रमंडी। संवाददाता। पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने गुरुवार से प्रखंड के पूर्वी इलाके में जनता दर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने गांव-गांव पहुंचकर लोगों की समस्या सुनी तथा इसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत किया। पूर्व विधान पार्षद ने बलुआही, असनघटिया, बाजपेईडीह, बाबूडीह, भंडरा, रतीडीह, महारायडीह गांव में दिनभर लोगों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। अधिकांश लोगों ने वृद्धा पेंशन एवं अचल से जुड़े मामले उठाएं। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी से बातचीत कर समस्या समाधान का निर्देश दिया। इस दौरान पूर्व विधान पार्षद ने बलुआही में राज्य सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी और बताया कि नीतीश कुमार बिहार में सबसे अधिक विकास करने वाले मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, सुरक्षा, जन वितरण प्रणाली के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है। इस अवसर पर जदयू जिला उपाध्यक्ष बालेश्वर दास, प्रो शंभू यादव, संजीव सिंह, सुमन राय, नीरज नगीना, गोपाल सिंह, भोला राय, भगवान राय, दिलीप राय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
पूस की कंपकपाती ठंड में जिन्दगी और मौत से जूझ रहा युवक
अलीगंज। संवाददाता। कांग्रेस के युवा नेता समाजसेवी राजेश पासवान ने 15 दिनांें से अलीगंज सिकंदरा मुख्यमार्ग किनारे गिरे एक मानसिक रूप से विक्षिप्त 25 वर्षीय युवक की स्थिति देखकर तुरन्त उसे स्वेटर और कम्बल उपलब्ध कराया और उस दिन से उसे रोज खाना जाकर देने का काम कर रहे हैं। लेकिन यह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त नही, बल्कि वह काफी डिप्रेशन का शिकार है और वह कुछ भी नही बता पाता है। राजेश पासवान ने बताया कि मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नही है। उन्होंने जिला प्रशासन से मदद करने की मांग की है।
एपीएस के चेयरमैन ने उच्चाधिकारियों से किया शिष्टाचार भेंट, दी नव वर्ष की शुभकामना
जमुई। संवाददाता। अशोका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अशोक कुमार सिंह ने जिले के उच्चाधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामना दी और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
चेयरमैन सबसे पहले जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में उनसे मुलाकात की और उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। साथ ही, उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। श्री सिंह ने डीएम के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि आपके कुशल नेतृत्व में जिला विकास की राह पर तेजी से दौड़ने लगा है।
चेयरमैन श्री सिंह इसी दरम्यान पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में उनसे मुलाकात की और उन्हें नए साल की बधाई के साथ शुभकामना दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि श्री आनंद कोई परिचय के मोहताज नहीं हैं। वे इसके पहले भी यहां सेवा दे चुके हैं। जमुई जिला की भौगोलिक स्थिति से भली-भांति वाकिफ हैं। पूर्व में भी वे पराक्रमी पदाधिकारी के रूप में जाने जाते थे।
श्री सिंह अपने मुहिम के दरम्यान जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में उनसे मुलाकात की और पुष्प गुच्छ देकर उन्हें नववर्ष की शुभकामना दी। श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राजेश कुमार भी यहां शिक्षा महकमा में दूसरी बार पदस्थापित होकर अपना जौहर दिखा रहे हैं। जिला में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ क्रांतिकारी बदलाव के लिए उन्हें जाना जाता है। समाज के अंतिम वर्ग तक शिक्षा का अलख जलाने के लिए वे सतत प्रत्यनशील हैं।
बाइक व ऑटो की टक्कर में चार जख्मी, देवघर रेफर
चंद्रमंडी। संवाददाता। चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के चकाई-जमुई मुख्य मार्ग में बामदाह मुंशी पुल के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार बाइक और एक ऑटो की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जबकि ऑटो चालक और एक सवारी भी घायल हो गया। दोनों मौके से ऑटो छोड़कर भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बामदह से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में चकाई-जमुई मुख्य मार्ग के मुंशी पुल के पास चकाई से जा रहे ऑटो और बाइक में टक्कर हो गयी, जिससे बाइक सवार चिहरा थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव निवासी आसिफ अंसारी और सद्दाम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से चकाई और चंद्रमंडी पुलिस ने घायलों को निजी वाहन से ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ऑटो को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बासुकीटांड़ हटिया से बाइक की चोरी
चंद्रमंडी। संवाददाजा। चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बासुकीटांड़ हटिया से गुरुवार शाम एक स्प्लेंडर बाइक की चोरी हो गई। बताया जाता है कि चंद्रमंडी गांव निवासी वासुदेव पासवान अपनी ब्लैक रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक लेकर सब्जी खरीदने हटिया आया था, जहां वह हटिया में गाड़ी का हैंडल लॉक कर सब्जी खरीद रहा था। थोड़ी देर बाद जब वह सब्जी खरीद कर वापस अपने बाइक के पास आया तो देखा की बाइक गायब है। उसने काफी पूछताछ की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मालूम हो कि पूर्व में भी इसी हटिया से कई बाइक और मोबाइल की चोरी हो चुकी है।
इस्को ने ठेका श्रमिकों के लिए किया प्रशिक्षण केंद्र शुरू
बर्नपुर। आसनसोल। संवाददाता। आईएसपी में कार्यरत ठेका श्रमिकों के कौशल विकास को समर्पित एक अत्याधुनिक कैपबिलिटी एवं कोंपिटेंसी डेव्लपमेंट सेंटर का उद्घाटन गुरूवार को निदेशक प्रभारी बीपी सिंह ने किया।
मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल विषयों में व्यावहारिक प्रशिक्षण की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से विकसित यह सेल में अपनी तरह का पहला केंद्र है। इसमें वेल्डिंग, गैस कटिंग, रिगर और फिटर प्रशिक्षण के लिए विशेष कार्यशालाएं है जिन्हे पूरी तरह से आंतरिक संसाधनों का उपयोग करके विकसित किया गया है। इस पहल से संयंत्र के संचालन में जुड़े ठेकेदारों के सुरक्षा मानकों को विकसित और एकीकृत की दिशा में मदद मिलेगी एवं गुणवत्ता और सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा। सभी तरह के अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस केंद्र को देश में ख्याति प्राप्त वोकेसनल ट्रेनिंग सेंटर के तर्ज पर विकसित किया गया है।
डीएम की विभागों के पदाधिकारियों व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों संग बैठक
सरकार के विकासात्मक व लोक-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता अक्षम्य : अभिलाषा
जमुई। संवाददाता। डीएम अभिलाषा शर्मा समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के संग बैठक किया और जिला में संचालित विकास के साथ राजस्व कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को पूर्ण पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और संवेदनशीलता के साथ जनहित की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के विभिन्न विकास योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, पंचायत सरकार भवन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड निर्माण, सोलर स्ट्रीट लाईट, जल-जीवन-हरियाली अभियान आदि को समय-सीमा के भीतर पूरा करें। उन्होंने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का उत्कृष्ट क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समयबद्ध ढंग से योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने के लिए सभी पदाधिकारी सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें। उन्होंने इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आइसीडीएस द्वारा संचालित सभी योजनाओं एवं सभी कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिन योजनाओं में प्रगति कम थी, उन सभी में प्रगति लाने के लिये डीपीओ आइसीडीएस एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया। जिला अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, कन्या उत्थान योजना, परवरिश योजना का डेटा के अनुसार समीक्षा की। महादलित टोलों में भी विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को आम जनों एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त नल जल संबंधी समस्या एवं शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने वैसे बसावट या टोले जो कतिपय कारणों से अभी भी नल जल की योजना से आच्छादित नहीं है, उसे आच्छादित करने का निर्देश दिया।
बैठक के क्रम में कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को पीएम सूर्य घर योजना, सोलर सिस्टम के सफल क्रियान्वयन के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक घर को रौशन करने के साथ-साथ लोगों के कंधों से आर्थिक बोझ को कम करना है। शिक्षा, पथ निर्माण, पशु विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग समेत अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा की और प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए ससमय निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन किए जाने का निर्देश दिया।
डीडीसी राकेश कुमार सिंह, एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, सिविल सर्जन डॉ. अमृत किशोर, कार्यपालक अभियंता ई. शिवशंकर दयाल, ई. अखिल कुमार समेत नामित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।