बसंतराय। संवाददाता । प्रखंड के सहुरा में मंगलवार को इमारत पब्लिक स्कूल का विधिवत उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि नाईब अमीर ए शरीयत बिहार, ओड़िशा व झारखंड के मौलाना शमशाद रहमानी व विद्यालय के अध्यक्ष व गणमान्य ने संयुक्त रूप से लोकार्पण कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यालय खोलना व संचालन करना बड़ा महान कार्य है। स्कूल में बच्चे गढ़े जाते हैं। बेहतर समाज व देश के निर्माण के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है। बगैर शिक्षा बेहतर समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। मौजूदा समय में शिक्षा के गिरते स्तर और अल्पसंख्यकों की शिक्षा में भागीदारी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के मात्र 4 प्रतिशत बच्चे ही स्नातक स्तर की पढ़ाई कर पाते हैं जो चिंता का विषय है। ऐसे इलाके में इमारत सरिया फुलवारी शरीफ पटना के द्वारा स्कूल खोल कर बच्चों को तालिम देना काबिल ए तारीफ है। फुलवारी शरीफ पटना के सोहेल अख्तर कासमी ने जानकारी देते हुए बताया की यहां नर्सरी से वर्ग आठ तक के बच्चों की पढ़ाई होगी। इस मौके पर अलहाज शरीफ, पूर्व प्रमुख नूर मुहम्मद, जिला पार्षद याहया सिद्दीकी, अजमल शरीफ,हाजी इकरार उल हसन आलम, परनेश जुनैद सहित अन्य उपस्थित थे।