पाकुड़/निसं। दो फरवरी झारखंड स्थापना दिवस को लेकर प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख की अध्यक्षता में संपन्न हुई। शेख ने कहा आयोजित समारोह को परंपरागत और भव्य तरीके से मनाया जाएगा। प्रखंड अध्यक्ष द्वारा पंचायत अध्यक्ष, सचिव और सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई कि स्थापना दिवस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे यह सुनिश्चित करना है। निर्णय लिया गया कि कार्यकर्ता को दीवार लेखन, तोरण गेट और सभी कार्यकर्ताओं के घरों में पार्टी झंडा लगाने का निर्देश दिया गया। परंपरागत परिधान और ढोल नगाड़े के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे। बैठक में प्रखंड सचिव राजेश सरकार, प्रखंड उपाध्यक्ष अजफरुल शेख अलफजुद्दीन शेख, मोबारक शेख सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेसियों ने नेताजी की तस्वीर पर किया माल्यार्पण
पाकुड़/संवाददाता। कांग्रेस भवन में जिला और प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से नेताजी की जयंती मनायी। जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार एवं प्रखंड अध्यक्ष मंसारूल हक ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया। मौके पर प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, प्रदेश प्रतिनिधि गुलाम अहमद, मुख्तार हुसैन, मिथुन मरांडी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
ग्रामसभा में उपस्थित हुए राजमहल परियोजना केे जीएम
-सिमलोंग ईसीएल कोयला खदान को पुन: चालू करने के लिए हुई चर्चा
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। सिमलोंग ईसीएल कोयला खदान को पुन: चालू करने के लिए सोमवार को राजमहल परियोजना के जीएम प्रतिनिधि ओपी चौधरी की उपस्थिति में सिमलोंग पहाड़ी गांव में ग्राम प्रधान जोगेश पहाड़िया की अध्यक्षता में ग्रामसभा किया गया। इस ग्रामसभा में कुंजबोना पंचायत क्षेत्र के छोटा घघरी व बड़ा घघरी के ग्रामीण भी शामिल थे। कोयला खदान को पुन: जीवित करने के लिए पुराना पतित जमीन का अधिग्रहण करने के लिए ग्रामसभा किया गया। जहां सिमलोंग पहाड़ी के ग्रामीणों ने कोलियरी के लिए जमीन देने से इनकार कर दिया। ग्राम प्रधान ने कहा पूर्व में जितने रैयतों का खदान में जमीन लिया गया था, उनके परिजनों को सबसे पहले नौकरी दे और जमीन का मुआवजा दें। साथ ही गांव में पेयजल, बिजली व सड़क निर्माण करवायें तभी आगे कोई वार्ता होगी। जीएम ने ग्रामीणों को कहा कि किसी रैयत की जमीन अधिग्रहण नहीं की जाएगी बल्कि सरकार का पुराना पतित जमीन को चिह्नित कर खदान को चालू किया जाएगा। साथ ही सिमलोंग पहाड़ी गांव में सड़क, बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था करवायी जाएगी। ग्रामीणों ने कहा केवल आश्वासन से काम नहीं होगा। पहले बकायेदार रैयतों का मुआवजा व नौकरी दे तभी कोई वार्ता होगी, अन्यथा खदान की कोई जमीन लेने नहीं दिया जाएगा। बैठक में जोरडीहा पंचायत के मुखिया जोसेफ मालतो, उपमुखिया सुरेश पहाड़िया व गुडेत बामना पहाड़िया, अंचल निरीक्षक रंजीत दास, राजस्व निरीक्षक अनिल पहाड़िया समेत दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं बैठक के बाबत ओपी चौधरी ने कहा कि सिमलोंग कोयला खदान 2013-14 से बंद पड़ा है। जिसे चालू करने के लिए सरकारी जमीन अधिग्रहण के लिए ग्रामसभा किया गया। वहीं सिमलोंग पहाड़ी के कुछ रैयतों की मांग है कि पूर्व में जमीन लेकर मुआवजा व नौकरी नहीं दिया है। यह जांच का विषय है कि किस कारण से पूर्व में उन्हें लाभ नहीं मिला। वहीं बड़ा व छोटा घघरी में कोई शिकायत नहीं है।
घर से निकाले जाने पर पत्नी ने सड़क जाम कर किया विरोध
पाकुड़/संवाददाता। शहर के किताझोर की रहने वाली एक विवाहित महिला ने पति के द्वारा घर से निकाल दिए जाने के विरोध में शहर के व्यवहार न्यायालय के पास स्थित मुख्य सड़क को जाम कर दिया। वहीं महिला रुबीना बीवी ने पति इबादूर रहमान पर दूसरी शादी कर उसे घर से निकाल देने की बात कहते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई। वहीं सड़क जाम की खबर सुनते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे और महिला को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया।