चकाई। संवाददाता। थाने में दिए गये आवेदन में उरवा निवासी कुमार मुरारी सिन्हा ने बताया कि बीते 17 जून को अपने भतीजी के इंगेजमेंट समारोह में परिवार के सदस्यों के साथ इंगेजमेंट समारोह में शरीक होने गया था। जाने से पहले पीड़ित ने मकान के मुख्य गेट में एवं अलग अलग कमरों का ताला लगा दिया था। परिवार की गैर मौजूदगी में चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद चोरों ने अलग अलग कमरों का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने घर में रखे 10 हजार रुपया नगदी सहित चांदी का पायल, सोने का कान का झुमका, नाक वाला एवं मंगलसूत्र के अलावे 20-30 नई साड़ी, कांसा एवं पीतल का बर्तन सहित अन्य समानों की चोरी कर फरार हो गए, जिसका कीमत लगभग लगभग 1 लाख 75 हजार रुपया बताया जा रहा है। चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार के साथ घर वापस लौटा। घर का सामान तितर-बितर देखकर पीड़ित के होश उड़ गए। सूचना मिलने पर चकाई पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
कुमारधुबी। संवाददाता। 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर निरसा अग्रसेन भवन में समर्पण एक पहल राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण, मारवाड़ी युवा मोर्चा निरसा शाखा, भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति के सदस्यों की ओर से 21 जून सुबह 10:00 बजे से शाम 4 बजे तक महा रक्तदान का शिविर आयोजन किया जा रहा है। वही महारक्तदान शिविर ब्लड बैंक में इस वर्ष ब्लड डोनेशन कैंप कम लगने के कारण ब्लड बैंक में उपलब्धता काफी कम हो गई है। कोई भी समूह के रक्त उपलब्ध नहीं रहने के कारण बहुत से मरीज जैसे थैलेसीमिया, अप्लास्टिक, एनीमिया, डिलीवरी पेशेंट, एक्सीडेंट पेशेंट को समय पर ब्लड बैंकों से रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रही है। वही समाजसेवी संस्थाओं द्वारा निरसा व चिरकुंडा के रक्तदाताओं से 21 जून को निरसा अग्रसेन भवन में आकर रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की अपील किया गया और रक्तदाताओं को रक्तदान कर जीवन दान देने का कार्य करने का अनुरोध किया गया। वही शिविर का आयोजन कुमारधुबी हॉस्पिटल के निर्देशक अमन सिंह के सौजन्य से लगाया जा रहा है। इस रक्तदान शिविर के साथ एक निश्चित चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन भी किया जाना है।
कोल इंडिया ने किया वित्तीय वर्ष 2022-23 का प्रदर्शन रेटिंग जारी
एमसीएल ने 94.80 अंक पाकर प्रथम व सीएमपीडीआईएल ने 94.33 अंक के साथ दूसरे नंबर पर
पांडवेश्वर। संवाददाता। कोल इंडिया के बोर्ड की बैठक में सभी अनुषंगी कंपनियों के प्रदर्शन के अनुसार उनकी रेटिंग की घोषणा किया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-2023 के प्रदर्शन के आधार पर कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एमसीएल ने 94.80 अंक पाकर अव्वल रही है। वही सीएमपीडीआईएल ने 94.33 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है, बीसीसीएल का कोयला उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन पर 94.05 प्रतिशत अंक मिला है, एनसीएल को 94 प्रतिशत अंक दिया गया है। सीसीएल को 93.30 प्रतिशत अंक मिला है। एसईसीएल ने 88.82 प्रतिशत अंक के साथ कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी ने छठा स्थान प्राप्त किया, जबकि डब्लूसीएल को 81.78 अंक के साथ सातवां स्थान मिला है। वही ईसीएल एक बार फिर पिछड़ते हुए आठवें नंबर पर 45.74 अंक ही ला सकी है। मालूम हो की जून महीना की 5 तारीख को हुई कोल इंडिया बोर्ड की बैठक में वर्ष 2022-2023 के प्रदर्शन का रेटिंग जारी किया गया।
नवनिर्वाचित सांसद का चकाई पहुंचने पर किया भव्य स्वागत
सांसद के तौर पर लोगों ने जो दायित्व सौंपा है, उसे हर हाल में पूरा करने का प्रयास करेंगे : सांसद
सांसद अरूण भारती ने चकाई वासियों का किया आभार व्यक्त
चकाई। संवाददाता। जमुई लोकसभा से जीत दर्ज करने के उपरांत पहली बार जनता का आभार व्यक्त करने चकाई पहुंचे सांसद अरुण भारती का राजग नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मौके पर सांसद ने उन्हें समर्थन देने के लिए सभी चकाई वासियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उस विश्वास को कायम रखूंगा। वहीं उन्होंने आगे कहा कि यहां के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोडूंगा। उन्होंने आगे कहा कि जितनी भी मांग है चकाई के लोगों की चाहे अनुमंडल बनाने के साथ आईआईटी कॉलेज और मेडिकल कॉलेज की सहित आवश्यक मांग को लेकर मिल बैठकर विचार कर निर्णय लेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि रेलवे परियोजना पर जल्द ही काम होगा। वहीं उन्होंने कहा कि एक सांसद के तौर पर यहां के लोगों ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है, उसे हर हाल में पूरा करने का प्रयास करेंगे।
इसके उपरांत सांसद माधोपुर, बासुकीटांड़ पहुंचे, जहां उनका कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। वहीं उन्होंने पेटरपहाड़ी गांव निवासी मृतक छोटू पासवान के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांसद ने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली। उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। बालागोजी निवासी मृतक नरेश पासवान के घर जाकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत चकाई बाजार स्थित केशरवानी धर्मशाला पहुंचे, जहां उनका बाजारवासियों ने अभिनंदन किया। मौके पर जीवन सिंह, भाजपा नेता अंग्रेज राय, शालीग्राम पांडेय, अमित दुबे, मनोरंजन पांडेय, मनोज पोद्दार, धर्मवीर सिन्हा, लोजपा नेता भुनेश्वर पासवान, प्रसादी पासवान, प्रेम चौधरी,राजीव पासवान, राकेश पासवान, जदयू नेता बिन्देश्वरी वर्मा, राजीव रंजन वर्मा, अभय पासवान, जयनंदन प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
नाबालिग के साथ नाबालिग युवक ने किया छेड़छाड़
चंद्रमंडी। संवाददाता। चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बामदह पंचायत के एक गांव में खजूर चुनने गई एक नाबालिग के साथ एक नाबालिग युवक ने जबरदस्ती छेड़छाड़ किया, जिसको लेकर युवती के घरवालों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इस संबंध में नाबालिग के पिता ने चंद्रमंडी थाना में आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। दिए आवेदन में युवती के पिता ने कहा है कि 17 जून को मेरी बेटी दिन के ग्यारह बजे घर से कुछ दूरी पर खजूर चुनने गई थी। तभी गांव के ही एक नाबालिग युवक ने मेरी बेटी के साथ जोर जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगा। किसी तरह मेरी बेटी भाग कर घर आई और मुझे सारी बात बताई। तब मैंने बुधवार को आवेदन दिया गया है। इधर चंद्रमंडी पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है और आरोपित नाबालिग युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लू लगने से सैफ जवान की मौत
सोनो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के महेश्वरी गांव स्थित कैंप में पिछले तीन वर्षों पूर्व से लगातार कार्यरत एक सैफ जवान अजय कुमार साह की मौत मंगलवार को लू लगने से हो गई है। वे 58 वर्ष के थे। वे पटना जिले के न्यू ताराचक दानापुर के रहने वाले बताए गए हैं। वे अब तक कुल 18 वर्षों तक लगातार पुलिस विभाग में रहकर ईमानदारी पूर्वक अपनी ड्यूटी निभाए। सोनो थाना से संबंध महेश्वरी केंप परिसर में ड्युटी के दौरान लू लगने से हुई मौत पर महेश्वरी केंप सहित सोनो थाना में कार्यरत सभी जवान हतप्रभ हैं। घटना की जानकारी मिलते ही अपने जवानों के साथ मौके पर पहुंचे सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके घर दानापुर भेज दिया गया है।
काली पूजा को लेकर ग्रामीणों की बैठक में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट
पत्थरबाजी की घटना में वार्ड सदस्य सहित कुल 9 लोग घायल
झाझा। संवाददाता। एकडारा गांव में होने वाले वार्षिक काली पूजा को लेकर तीन गांवों के लोगों के बीच हो रहे बैठक के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट, पत्थरबाजी हुई जिसमें एक वार्ड सदस्य सहित कुल 9 लोग घायल हो गया। पत्थरबाजी में एक पक्ष से घायल की पहचान शिव कुमार, पवन कुमार, मुन्ना कुमार, पंकज कुमार, गौतम कुमार, कालेश्वर मंडल तथा दूसरे पक्ष से घायल में राजकिशोर मंडल उसकी पत्नी जामुखरैया पंचायत के वार्ड संख्या 8 के वार्ड सदस्य अनिता देवी, ओमप्रकाश मंडल के रूप में हुई है। दोनों पक्षों से सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सभी घायलों का इलाज किया गया। एक पक्ष से घायल गौतम कुमार ने बताया कि गांव में होने वाले काली पूजा को लेकर एकडारा, गोलकीआम और मोहलियातरी गांव के ग्रामीणों के बीच बैठक चल रहा था, जिसमें काली पूजा मनाने की तिथि निर्धारित की गई। जिसमें चंदा को लेकर भी चर्चा किया गया। लेकिन वार्ड सदस्य के पति का कहना था कि मैं जो निर्णय करूंगा और राशि भी नही दूंगा, जिसका विरोध करने पर वार्ड सदस्य के पति, उसका बेटा सचिन कुमार, बड़ा भाई ओमप्रकाश मंडल सहित कुल दस लोग मारपीट करते हुई ईट पत्थर चलाने लगा। वही दूसरे पक्ष से घायल वार्ड सदस्य के पति ने बताया कि वे लोग काली पूजा को लेकर बैठक कर रहा था लेकिन वहां पर बजरंगबली का मुद्दा उठा लिया और कुछ लोग चंदा नही दिया, जिसपर मैने चंदा नही देने का कारण पूछा तो विवाद हो गया, जिसके बाद गौतम, अनिल, पवन हमलोगों के साथ मारपीट करने लगा और दो लाख रूपए की रंगदारी करते हुए मारपीट करने लगा। वार्ड सदस्य के पति ने आगे बताया कि वे लोग मेरे घर में घुसकर मेरी पत्नी के साथ छेड़खानी करते हुए पत्थरबाजी भी किया।
सड़क निर्माण कर रहे संवेदक ने नल जल पाईप को किया क्षतिग्रस्त
आक्रोशित ग्रामीणों ने नल जल चालू कराने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
अलीगंज। संवाददाता। इस्लामनगर पंचायत के वार्ड नं 8 के दर्जनो ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। पंचायत के सरपंच राजेश मालाकार ने बताया कि दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के महत्वपूर्ण घर घर नल से जल पहुंचाने के ड्रीम प्रोजेक्ट अधिकारियों की मिलीभगत व घटिया सामग्री प्रयोग कर लूट लिया गया, जिससे लोगों के घरों तक पानी नही पहुंचा। कुछ दिनों बाद सड़क निर्माण करा रहे संवेदक ने नल जल की पाईप को छतिग्रस्त कर दिया, जिससे ग्रामीण इस भीषण गर्मी में बुन्द-बुन्द पानी के लिए मोहताज है। ग्रामीणों ने छतिग्रस्त पाईप को अविलंब ठीक कराने की मांग किया और स्थानीय विधायक और पीएचईडी विभाग एवं डीडीसी, डीएम, एसडीओ, बीडीओ सहित कई अधिकारियों को ग्रामीणो ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर छतिग्रस्त पाईप को जल्द से जल्द दुरूस्त कराने की माग किया है। कहा कि अगर एक सप्ताह में पानी टंकी से ग्रामीणों के घरो तक पानी नही पहुंचाया गया तो हम सभी ग्रामीण सड़क पर उतरने को विवश हो जाएंगे।
आजमगढ़ सियालदह एक्सप्रेस से बुजुर्ग व्यक्ति का उतारा गया शव
झाझा। संवाददाता। आजमगढ़ सियालदह साप्ताहिक एक्स्प्रेस के स्लीपर कोच में सफर के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। रेलयात्रियों की ओर से दी गई सूचना के बाद उक्त गाड़ी के झाझा रेलवे स्टेशन पर लगने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति के शव को नीचे उतारा गया और फिर रेलवे चिकित्सक ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। रेल पुलिस और आरपीएफ को सूचना मिलने पर दोनों थानाओं की पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त को लेकर जांच किया गया तो उक्त मृत बुजुर्ग के पास से एक बैग बरामद हुआ, जिसको सर्च करने पर कुछ दवा और एक छोटा डायरी मिला, जिसमें कई लोगों का नंबर लिखा हुआ था और एक बलिया रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म टिकट बरामद हुआ। डायरी में मिले नंबर पर संपर्क करने के बाद कुछ लोगों को विडियो कॉल के माध्यम से बुजुर्ग व्यक्ति का शव दिखाया गया तो उसकी पहचान हो सकी। मृतक की पहचान बलिया क्षेत्र के रहने वाले विजय प्रकाश दुबे के रूप में हुई। इधर रेलपुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद मृतक के परिजनों का पता लगाकर घटना की जानकारी दिया। परिजनों के मुताबिक विजय प्रकाश दुबे बलिया से कोलकाता जा रहा था।
शत प्रतिशत नोटिस तामील कराएं : सचिव
13 जुलाई को निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर बैठक
जमुई। संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार आगामी 13 जुलाई को निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। व्यवहार न्यायालय के न्याय सदन में जिले के तमाम थाना के नोडल अधिकारियों की अहम बैठक आहूत की गई, जिसमें उन्हें नोटिस तामिला के साथ कई महत्वपूर्ण टास्क दिए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पक्षकारों को शत प्रतिशत नोटिस तामिला कराएं। नोटिस का तामिला कर वांछित प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करें। नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सघन प्रचार अभियान चलाएं और हर नामित वादियों को इसकी जानकारी दें। गस्ती गाड़ी में राष्ट्रीय लोक अदालत का बैनर लगाकर उसे गांव-गांव में परिचालित करें ताकि हर नागरिक यह जान सकें कि राष्ट्रीय लोक अदालत बड़े काम की अदालत है। ग्राम पंचायत के मुखिया और चौकीदार से इस कार्य में सहयोग लें। ग्राम कचहरी के लंबित प्रकरणों का भी राजीनामा के आधार पर निस्तारण किया जाना है। सचिव ने नोडल पदाधिकारियों को बताया कि अदालत की ओर से निर्गत नोटिस के आधार पर ही पक्षकार समझौता का पहल करते हुए लोक अदालत पहुंचेंगे। नोटिस की जानकारी नहीं होने पर सुलह के आधार पर कम मुकदमों का निपटारा होगा। इसलिए निर्गत नोटिसों के तामिला के आधार पर ही लोक अदालत की सफलता निर्भर करती है। इसमें सबका साथ और सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि पिछले लोक अदालत में रिकॉर्ड मामलों का निष्पादन हुआ था, जिसमें आपका सहयोग सराहनीय था। सचिव ने उसी तर्ज पर पुन: सहयोग करने की अपील की। न्यायिक पदाधिकारी महेश्वर दुबे, न्यायालय कर्मी मुकेश सिन्हा समेत जिले के अधिकांश थाना के नोडल अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
नहीं रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह प्रमुख व्यवसायी कार्तिक केसरी
कांग्रेसी नेताओं ने जताया शोक, लंबे समय से थे बीमार
चंद्रमंडी। संवाददाता। चकाई बाजार निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और प्रमुख व्यवसाई कार्तिक प्रसाद केसरी का 97 वर्ष की उम्र में बुधवार की सुबह उनके आवास पर निधन हो गया। उनके पुत्र और अधिवक्ता शंभू प्रसाद केसरी ने बताया कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका पटना से इलाज चल रहा था। कार्तिक प्रसाद केसरी की गिनती जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में होती थी। उनके प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी बेहतर संबंध थे। सिर्फ जिले ही नहीं मुंगेर प्रमंडल में कांग्रेस को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने में उन्होंने प्रमुख भूमिका निभाई। प्रतिदिन चकाई कांग्रेस कार्यालय में बैठकर संगठन की मजबूती के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करते रहते थे। वर्तमान में वह चकाई बाजार केशरवानी समाज के अध्यक्ष थे। इससे पहले वे कोऑपरेटिव सहकारिता के अध्यक्ष भी रह चुके है। वे बड़े ही मृदुभाषी थे। यही कारण था कि सभी दल के लोग उनका सम्मान करते थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के नेता एवं व्यवसाई उनके आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। वे अपने पीछे एक पुत्र एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनका अंतिम संस्कार बुधवार की देर रात सुल्तानगंज के गंगा घाट पर होगा। उनके निधन पर बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य संजय प्रसाद, पूर्व विधायक सावित्री देवी, राजद नेता विजय शंकर यादव, व्यावसाई कन्हैयालाल गुप्ता, अजय कुमार मुन्ना, शिव जी केसरी, सत्यनारायण केसरी, अवध किशोर केशरी, डा विकास केसरी, अधिवक्ता अंगराज राय, कांग्रेसी नेता ई आईपी गुप्ता, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य धर्मदेव यादव, जिला परिषद सदस्य गोविंद चौधरी सहित अन्य ने शोक संवेदना व्यक्त की।
पिता-बेटे की हत्या के मामले में अभिभाषकों में भीषण आक्रोश
प्रशासन के खिलाफ काला रिबन लगाकर व्यवहार न्यायालय में किया काम
जमुई। संवाददाता। छपरा में हाल ही में बदमाशों ने अभिभाषक पिता-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राज्य भर के वकील इस लोमहर्षक हत्याकांड से उद्वेलित हैं। इस घटना का विरोध लोकतांत्रिक तरीके से किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार स्टेट बार काउंसिल के आहवान पर जिला अधिवक्ता संघ ने प्रशासन के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर व्यवहार न्यायालय में न्यायिक कार्य किया और अपनी भावना से उन्हें वाकिफ कराया। जिला अभिभाषक संघ के महासचिव अमित कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 12 जून को वकील पिता राम अयोध्या प्रसाद यादव और उनके अधिवक्ता पुत्र सुनील कुमार राय एक साथ दो पहिया वाहन से अपने घर मथवालिया से छपरा कचहरी जा रहे थे। इसी दरम्यान दूधिया पुल के समीप घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पिता-बेटे पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से पिता-पुत्र दो पहिया वाहन से नीचे गिर गए और वहीं पर ढेर हो गए। बिहार स्टेट बार काउंसिल ने दोनों अभिभाषकों की एक साथ हत्या किए जाने की तीव्र निंदा की है और यहां के वकीलों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। इसी परिपेक्ष्य में बार काउंसिल के निर्देश पर जमुई के अधिवक्ताओं ने काला रिबन लगाकर न्यायिक कार्य किया और लोकतांत्रिक तरीके से हत्याकांड पर आक्रोश जताया। महासचिव ने बदमाशों को चिह्नित कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि मृतक अधिवक्ता द्वय के आश्रितों को यथोचित अनुग्रह राशि दिया जाए। चकाई जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव, शिवशंकर साव, विभा कुमारी, डॉ. नंद किशोर प्रसाद यादव समेत उपस्थित अभिभाषकों ने काला बिल्ला लगाकर न्यायिक काम किया और प्रशासन के प्रति आक्रोश जताया।
जमुई पुलिस ने चलाया अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस अभियान
जमुई पुलिस ने किया पांच अपराधी गिरफ्तार
जमुई। संवाददाता। जमुई पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के सशक्त नेतृत्व में जीरो टॉलरेंस के तहत हाल में बरहट और खैरा थाना अंतर्गत हुई लूट की घटना में कांड का सफल उद्भेदन कर कांड में लूटे गए मोटरसाइकिल की बरामदगी के साथ ही साथ अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की गई थी, जिसमें दोनों कांडों के अनुसंधान में एक संगठित गिरोह की संलिप्त सामने आई थी। जिसपर पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने मामले की संवेदनशीलता के आलोक में आसूचना संकलन एवं तकनीकी सर्विलेंस के आधार पर कार्रवाई करने को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जमुई के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया था।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जमुई के नेतृत्व में अनुसंधान के क्रम में यह आसूचना प्राप्त हुई थी कि इसी संगठित गिरोह के सदस्यों ने आपराधिक साजिश के तहत बरहट थाना अंतर्गत एक बहुत बड़े व्यवसायी के बेटे के अपहरण का प्रयास किया था। उनकी योजना अपहरण कर एक मोटी रकम फिरौती के रूप में वसूलने के साथ साथ पहचान छुपाने के उद्देश्य से अपहृत की हत्या करने की साजिश थी। पुलिस को सही समय पर सूचना प्राप्त हुई और अपराधियों के पूरे योजना को समय रहते विफल कर दिया गया। इस गिरोह की धमना (झाझा थाना) के एक व्यवसायी के अपहरण और फिरौती की साजिश रचकर उस जगह की रेकी भी की गई थी। पुलिस ने इस साजिश को भी ससमय चौकसी और सतत निगरानी से विफल कर दिया गया था।
वहीं दूसरी घटना में इसी संगठित गिरोह के अपराधियों ने लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत एक सीएसपी कर्मी से 70 हजार, एक मोबाइल और एक टैब लूट लिया गया था। पुलिस ने उस वक्त सम्यक अनुसंधान और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए इस संगठित गिरोह के सदस्यों की अपराधिक संलिप्तता स्थापित कर ली थी।
तत्पश्चात तीसरी घटना के तहत विशेष अनुसंधान दल ने इस संगठित गिरोह के मुख्य सदस्यों के सभी संभावित ठिकानों पर तकनीकी सर्विलांस के आधार पर प्रत्येक दिन छापामारी की करते हुए सटीक सूचना प्राप्त पर इस गिरोह के पास से लगभग 11-12 की संख्या में अपराधी, एक चार पहिया वाहन, 3-4 दोपहिया वाहन, 4-5 की संख्या में देसी कट्टा के अलावा लूट/अपहरण कारित किए जाने में प्रयोग किए जाने के लिए नकाब मिले। वहीं मंगलवार की अहले सुबह पुलिस के पास यह सटीक सूचना के अनुसार ज्ञात थी कि संगठित गिरोह के 5-6 सदस्य चार पहिया वाहन और दोपहिया वाहन से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लक्ष्मीपुर, बरहट और गिद्धौर क्षेत्र में मूवमेंट करने के लिए तत्पर है, जिसपर पुलिस के सघन वाहन जांच अभियान और इन तीनों थानों के आपसी समन्वय के साथ टीमवर्क के फलस्वरुप 5 अपराधियों को एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी, चाइनीज पिस्टल और भारी मात्रा में नारकोटिक्स पदार्थ (गांजा) के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इन सभी अपराधियों के तकनीकी मूवमेंट के सूक्ष्म विश्लेषण से जमुई पुलिस को इस संगठित गिरोह के तार हाल में 30.05.2024 को बांका जिला के बेलहर थाना अंतर्गत रवि ठाकुर, पिता सुखदेव ठाकुर, ग्राम गौरीपुर, जिला देवघर (झारखंड) की हत्या कर उसके स्विफ्ट डिजायर कार के लूट से जुड़े मिले हैं। पुलिस ने बांका पुलिस से संपर्क कर वहां के कांड के सभी अनसुलझे पहलुओं का सफल उद्भेदन करते हुए उस हत्याकांड की गुत्थी को भी सुलझा दिया गया है। अनुसंधान के क्रम में यह पता चला है कि जमुई पुलिस द्वारा जब्त पिस्टल से ही रवि ठाकुर की हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के मकसद से लाश को बेलहर थानांतर्गत हनुमान डैम में फेंक दिया गया था। हत्या करने के बाद अपराधियों ने मृतक की स्विफ्ट डिजायर कर अग्रेतर अपराध करने के लिए लूट ली थी। बाद में, इसी स्विफ्ट डिजायर कार से अपराध करने और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से इन अपराधियों द्वारा लुटे गए स्विफ्ट डिजायर कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट को बदल कर एक दूसरा बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले का नंबर प्लेट लगा दिया गया था।
खैरा और बरहट की अलग-अलग लूट की घटनाओं में 02 व्यक्तियों के साथ उनके मोटरसाइकिल और रुपए लूटे जाने की घटना में भी इसी संगठित गिरोह की संलिप्तता स्थापित हुई है। गिरफ्तार हुए अपराधियों में से एक अपराधी ने उनदोनों लूट कांड के मोटरसाइकिलों को अवैध रूप से एक जगह से दूसरे जगह ले जाकर उसे छिपाने में गिरोह के बाकी सदस्यों की मदद की थी।
पुलिस की ओर से उन सभी की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी एवं छापामारी अभियान जारी है। वहीं गिरफ्तार अपराधियों के नाम व पता इस प्रकार है। सुनील रविदास (29 वर्ष) पिता सहदेव रविदास ग्राम तारडीह थाना गिद्धौर जिला जमुई, सचिन कुमार (19 वर्ष) पिता अंजन दास ग्राम गोविंदपुर थाना झाझा जिला जमुई, पवन कुमार दास (28 वर्ष) पिता वसंत दास ग्राम गोविंदपुर थाना झाझा जिला जमुई, भोला रविदास (19 वर्ष) पिता छोटेलाल रविदास ग्राम तारडीह थाना गिद्धौर जिला जमुई , नीरज दास (24 वर्ष) पिता अनिल दास ग्राम मोगलवा थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई है।
छापामारी दल में एसडीपीओ, जमुई सतीश सुमन, पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष लक्ष्मीपुर, आलोक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गिद्धौर रीता कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बरहट, कुमार संजीव, जिला आसूचना इकाई के पुलिसकर्मी, लक्ष्मीपुर, बरहट और गिद्धौर थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे।