चलाया गया स्वच्छता अभियान
तालझारी। संवाददाता। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पर्यटकीय स्थल मोती झरना और मोतीनाथ मंदिर परिसर में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। बीडीओ साइमन मरांडी ने खुद से झाड़ू लगाया। साथ ही लोगों से कूड़ा कूड़ेदान में डालने का आग्रह किया। जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता हुई। बच्चों ने चार्ट पेपर में चित्रांकन के माध्यम से स्वच्छता अपनाते हुए डस्टबीन का प्रयोग करने, समाज में साफ-सफाई करते रहने, पेड़-पौधे लगाने का संदेश दिया। बीडीओ साइमन मरांडी ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पेड़ लगा कर भी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। स्वच्छता शपथ भी ली गयी। मौके पर जनसेवक सह प्रभारी पंचायत सचिव पंकज कुमार, मोती झरना पंचायत समिति सदस्य जाफर हसन, एसबीएम के प्रखंड समन्वयक प्रवीण कुमार, सोशल मोबीलाइजर विष्णु कुमार, जलसहिया सबीना खातून, सुनीता देवी, मोती झरना मंदिर प्रबंधन के नित्यानंद मंडल, अर्जुन ठाकुर, योगेंद्र मंडल सहित अन्य मौजूद थे।
रंगदारी के आरोपी के घर की कुर्की जब्ती
मंडरो। संवाददाता। मिर्जाचौकी थाना कांड संख्या 65/17 के तहत रंगदारी मामले में फरार चल रहे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छोटी कोदरजनना निवासी आरोपी शेख फिहर के घर पहुंच पुलिस ने कुर्की-जब्ती की। रविवार की दोपहर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद के निर्देश पर थाना के एसआई प्रवेश राम व प्रमोद कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ छोटी कोदरजनना पहुंच कर शेख फिहर के घर की कुर्की-जब्ती की। एसआई प्रवेश राम ने बताया कि आरोपी के ऊपर रंगदारी का मामला था। आरोपी 2017 से ही फरार चल रहा है। कोर्ट से कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत होने पर आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की गयी।
सदर अस्पताल परिसर में थूकने पर पांच लोगों को लगा जुर्माना
-सीएस ने किया औचक निरीक्षण
साहिबगंज। संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने रविवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, प्रसव कक्ष, पेशेंट वार्ड एवं अस्पताल में साफ-सफाई का जायजा लिया। सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल परिसर में पांच लोगों को पान गुटखा, तम्बाकू खाकर थूकते पकड़ लिया। सीएस ने कोटपा-2003 एक्ट के तहत उक्त लोगों से जुर्माना वसूला। साथ ही पांचों लोगों को गुटखा, तंबाकू खाकर इधर-उधर दोबारा नहीं थूकने की चेतावनी दी। सिविल सर्जन ने उपस्थित सभी लोगों से सदर अस्पताल परिसर को साफ-सफाई रखने में सहयोग की अपील की। सीएस ने कोटपा-एक्ट के तहत महादेवगंज निवासी संसूल अंसारी से 40 रुपया, हबीबपुर निवासी सुनील कुमार से 50 रुपया, तीनपहाड़ निवासी पुनि हेंब्रम से 50 रुपया, हरिश्चंद्रपुर निवासी सोनू कुमार से 50 रुपया व मजहर टोला निवासी अंईनुद्दीन अंसारी से 50 रुपया वसूला। मौके पर जिला मलेरिया सलाहकार डॉ. सतीबाबू डाबडा व अन्य मौजूद थे।
खेलकूद प्रतियोगिता में 192 बच्चों ने लिया भाग
-30 बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए चयनित
साहिबगंज/संवाददाता। स्थानीय सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में रविवार को जिला के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों के सुदूरवर्ती गांव के एकल विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने 100 मीटर दौड़, लंबी कूद एवं कबड्डी जैसे खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस दौरान कुल 30 बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित किया गया जिन्हें अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रांची भेजा जाएगा जहां इन्हें प्रशिक्षण के साथ-साथ उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं का भी अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विजय कुमार, विभाग प्रचार प्रमुख व एकल अभियान के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, एकल अभियान के जिला अध्यक्ष मोतीलाल सरकार, सचिव मिलन सिंह, भाग प्रमुख नारायण भंडारी, झंडू नाग, करण दीपक सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता, आचार्य व बच्चों के अभिभावक गण उपस्थित हुए। विभिन्न प्रखंडों से चयनित कुल 192 बच्चों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा, विशिष्ट अतिथि राजमहल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रंजीत सिंह, समाजसेवी चेतन भारतिया मौजूद थे। प्रतियोगिता के बाद सभी चयनित बच्चों को पारितोषिक प्रदान किया गया।