चकाई में भी 31 सदस्यों का किया गया जोरदार स्वागत
जमुई। संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेगूसराय से जमुई पहुंची साइकिल पे संडे की टीम का जमुई के पदाधिकारी सुजीत सुमन, समाजसेवी नंदलाल सिंह, साईिकल यात्रा एक विचार जमुई के सदस्यों ने महिसौरी चौक पर फूल माला और पौधा देकर सम्मानित किया गया। वहीं बेगूसराय से आई टीम के साथ साईिकल यात्रा एक विचार की ओर से नारियाना पुल खैरा तक साइकिल चलाकर टीम को उत्साहित किया गया। मालूम हो कि साइकिल पे संडे के सदस्यों द्वारा अनहद यात्रा 5.0 कार्यक्रम के तहत दिनकर नगर सिमरिया बेगूसराय से चलकर प्रथम दिन जमुई पहुंची है। जो देवघर होते हुए गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के शांति निकेतन बोलपुर पहुंचेगी।
आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के साइकिल पे संडे द्वारा आयोजित अनहद यात्रा पार्ट 5 के तहत इस वर्ष 31 सदस्यीय दल 5 दिनों में यात्रा करते हुए साइकिल को सम्मान, पर्यावरण, स्वच्छता सहित अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर आमजनों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे। संयोजक डॉ कुन्दन कुमार कहते हैं कि प्रथम अनहद यात्रा दिनकर ग्राम सिमरिया से बापूधाम मोतिहारी, दूसरी यात्रा बोधगया, तीसरी यात्रा लुम्बिनी नेपाल और चौथी यात्रा वाराणसी की गयी है। दूसरे दिन 4 फरवरी को जमुई, सोनो, चकाई, जसीडीह होते हुए देवघर में जाकर ठहरेगी। जबकि 5 फरवरी को देवघर से बासुकीनाथ, सुगनिबाद, दुमका और 6 फरवरी को दुमका से शांतिनिकेतन, बोलपुर तक की यात्रा होगी। कहा कि 7 फरवरी को विश्वभारती शांतिनिकेतन के परिसर में डॉ सुभाष सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उपस्थित नंदलाल सिंह ने बताया कि साईिकल से आए सभी पर्यावरणविद द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए अमूल्यनीय योगदान दिया जा रहा है। ऐसे कार्य से लोगो में पेड़ों के संरक्षण के साथ साथ जागरूकता भी बढ़ती है।
चकाई संवाददाता के अनुसार, साइकिल को सम्मान और पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर साइकिल पे संडे के तहत अनहद यात्रा की टीम मंगलवार को चकाई पहुंचने पर भाजपा नेता धर्मवीर आनंद एवं समाजसेवी यमुना वर्मा के नेतृत्व मे स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। यात्रा में विनोद भारती, कुमार गौतम, सुजीत कुमार, अंशु कुमार, कुणाल कुमार, गोविंद, अजीत, राजेश कुमार, शुभम कुमार, नीतीश, श्याम, विकास, राहुल, विक्रम, शिवम, विक्की, मुकेश, चंदन, अभिषेक, विकास, राजकुमार, नीरज, शशि सहित अन्य शामिल हैं।
नरगंजो में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई, अभाविप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन तेज
अभाविप का मुख्यमंत्री से मिलने की तैयारी
झाझा। संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत नरगंजो गांव में करोड़ों की लागत से बना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल स्थिति में है। अस्पताल भवन तो खड़ा है, पर स्वास्थ्य सुविधाएं नदारद है। न डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति है, न ही आवश्यक दवाइयों और सपोर्टिंग स्टाफ की व्यवस्था। अक्सर स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका रहता है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। डॉक्टरों की अनियमितता पर जब ग्रामीणों ने सवाल उठाए तो डॉक्टरों ने स्वास्थ्य विभाग को दोषी ठहराते हुए कहा कि दवाइयों और स्टाफ की कमी के संबंध में विभाग को कई बार पत्र लिखा गया है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जब ग्रामीणों ने उन पत्रों को दिखाने की मांग की तो डॉक्टर मौन साध लेते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कार्तिक कुसुम यादव एवं सूरज बरनवाल के नेतृत्व में इस लापरवाही के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि नरगंजो स्वास्थ्य केंद्र में तत्काल डॉक्टरों की नियमित नियुक्ति की जाए, आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं और सपोर्टिंग स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर स्वास्थ्य विभाग ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो अभाविप का एक प्रतिनिधिमंडल आगामी 7 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमुई यात्रा के दौरान उनसे मिलकर इस समस्या को उठाएगा। मौके पर नगर सह मंत्री राजेश यदुवंशी, सनोज यादव,मुकेश कुमार, चिंटू कुमार यादव, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
धूमधाम से मनाई गई बाबा भोलेनाथ का तिलकोत्सव पूजन
झाझा। संवाददाता। बसंत पंचमी पर प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का तिलकोत्सव महोत्सव मनाया गया। तिलकोत्सव पूजन के दौरान मंदिर में जुटी महिला श्रद्धालुओं ने मांगलिक गीत भी गाया। रात्रि में कई शिवालयों में शिव चर्चा कार्यक्रम आयोजित की गई। प्रखंड क्षेत्र के पिपराडीह, चरघरा, बस स्टैंड, मुख्य बाजार, रेलवे कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर स्थित बाबा भोलेनाथ के मंदिर में सोमवार की शाम श्रद्धालुओं के द्वारा भक्ति में लीन होकर भोलेनाथ का तिलकपूजन पूरी विधान के साथ की गई। विधि विधान से तिलकपूजन होने के बाद लोगों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाए। तिलकोत्सव पूजन होने के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना करते हुए जीवन के सभी कष्ट को दूर कर सुखमय जीवन की कामना की, जिसमें बड़ी संख्या में शिव परिवार के लोग मंदिर में जुटे।
सूबे की सरकार में महिलाएं हुई आत्मनिर्भर, हर क्षेत्र में आ रही आगे — पूजा सिंह
अलीगंज। संवाददाता। सूबे की सरकार में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही है और आत्मनिर्भर हुई है। उक्त बातें हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह महिला नेत्री पूजा सिंह ने सिकंदरा विधानसभा के इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा करने के दौरान जन समस्याओं को लेकर ग्रामीण महिलाएं व आमजनों से रूबरू हुई। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के महतपुर, सोलहपुर, धनार, ताजपुर, नोनी, अलीगंज, चंद्रदीप, आढा सहित दर्जनों गांव की भ्रमण किया और जन समस्याओं से रूबरू हुई। ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में सबसे परेशानी पानी की है। पानी पीने के साथ खेतों की स्िंाचाई तक की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि हम पार्टी के संरक्षक सह केन्द्रीय मंत्री से मिलकर आपकी समस्याओ को रखकर हर संभव निदान कराने का प्रयास करूंगी। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार हम सभी गांव-गांव जाएंगे और आपकी हर एक समस्याओं को प्रखंड से लेकर सदन तक पहुंचाउंगी और निदान कराने की हर संभव कोशिश करेगे। प्रखंड क्षेत्र में पुस्तकालय के साथ महिला डिग्री कॉलेज तथा बाजार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए संघर्षरत है। मौके पर हम नेता कुमार पुरूषोत्तम सिंह, विनिता देवी, सुनीता देवी, मनकवा देवी, गीता देवी, माया देवी, भवेश कुमार सिंह, गणेश पासवान, राजकुमार पासवान, अनिल सिंह, अशोक पाण्डेय, चंद्रशेखर आजाद, रोहित माझी, चिन्ता देवी, कालो मांझी, परशुराम माझी के अलावे कई गणमान्य लोग व हम कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जमुई में स्कॉर्पियो और हाइवा में भिड़ंत, तीन मरे तीन जख्मी
जिले के सिकंदरा चौक पर मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे की घटना
जमुई। संवाददाता। जिले के सिकंदरा चौक पर मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे स्कॉर्पियो और हाईवा ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में स्कॉर्पियो पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति का निधन अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गया। इस सड़क हादसे में स्कॉर्पियो पर सवार तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनका ईलाज जारी है। नामित परिवार में भीषण शोक व्याप्त है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नवादा जिले के कुंज गांव से एक स्कॉर्पियो पर छह लोग सवार होकर लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के अरवां गांव मांगलिक कार्य के लिए गए थे। मांगलिक कार्य संपन्न कर वहां से लोग उसी वाहन से वापस लौट रहे थे। मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे लखीसराय रोड से नवादा रोड में प्रवेश करते समय जमुई से शेखपुरा की ओर तेज गति से बालू लेकर जा रही हाईवा ट्रक ने सिकंदरा चौक पर स्कॉर्पियो को जोर का टक्कर मार दिया। ठोकर इतना जबरदस्त था कि सिकंदरा चौक के निकट मिडिल स्कूल के गेट को तोड़ते हुए स्कॉर्पियो स्कूल के परिसर में जा गिरा। इस दिल दहलाने वाली घटना में स्कॉर्पियो पर सवार रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव के निवासी वीरेंद्र सिंह और रमाकांत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से जख्मी अरुण सिंह को तुरंत इलाज के लिए नवादा भेजा गया। लेकिन नवादा पहुंचने से पहले ही उनका भी निधन हो गया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों की पहचान विपिन सिंह, वीरेंद्र सिंह और कृपा शंकर गौरव के रूप में की गई है। सभी जख्मी लोगों का ईलाज जारी है। नामित परिवार में भीषण शोक व्याप्त है।
गालीबाज फॉरेस्टर का ऑडियो हुआ वायरल
वीडियो, ऑडियो जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई : डीएफओ
झाझा। संवाददाता। नागी पक्षी आश्रयणी केंद्र में शराब पार्टी का वीडियो सामने आने के साथ ही अब फॉरेस्टर का गाली देते हुए ऑडियो भी तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोमवार को फॉरेस्टर अनीश कुमार की शराब पार्टी वाली फोटो वायरल होने के बाद लोगों के बीच चर्चा बनी हुई है। वही मंगलवार को फॉरेस्टर का दो ऑडियो भी सामने आ चुका है जिसमें वह गाली गलौज करते हुए पूर्व के डीएफओ पीयूष बरनवाल और अन्य दो वनकर्मी पर भी अपशब्द भाषा का उपयोग कर गाली गलौज किया जा रहा है। हालांकि सामने आए ऑडियो की पुष्टि इंडियन पंच अखबार नही करता है। लोग यह भी कह रहे है कि जिस आश्रयणी केंद्र की खूबियों की प्रशंसा सुनकर सीएम नीतीश कुमार कलरव महोत्सव में पहुंचकर आश्रयणी केंद्र को और विकसित करने की बात कर आश्रयणी केंद्र को एक अलग पहचान दिलाने में जुटे हुए हैं। वही फॉरेस्टर का पहले शराब पार्टी का वीडियो और अब ऑडियो सामने आने के बाद वनविभाग और आश्रयणी केंद्र की किरकिरी हो रही है। ऑडियो में भद्दी-भद्दी गाली अन्य सिपाही व कर्मियों को देते हुए यह कहा जा रहा है की फॉरेस्टर अनीश कुमार हुं, मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ पायेगा। साथ ही, बेंच पटकने का भी आवाज साफ सुना जा रहा है। शराब पार्टी का वीडियो व गाली का ऑडियो वायरल होने के बाद वन विभाग पर लोगों की तरह तरह चर्चा सामने आ रहा है। डीएफओ तेजस जायसवाल ने कहा कि फॉरेस्टर के शराब पार्टी का वीडियो आने के बाद एक टीम गठित की गई और इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी। उन्होंने कहा की ऑडियो की सत्यता क्या है, इसकी भी जांच की जाएगी, अगर फॉरेस्टर जांच में दोषी पाए जाते हैं तो शत प्रतिशत कार्रवाई की जाएगी।
मिर्जागंज में सौ वर्षो से हो रही विद्या की देवी सरस्वती की पूजा
माता की दर्शन को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीेड़
अलीगंज। संवाददाता। सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग स्थित मिर्जागंज में बड़े पैमाने पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार की देर शाम माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कर पट खुलते ही श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। हर वर्ष की भांति इस बार भी सरस्वती मंदिर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर मेले का आयोजन किया जा रहा है। बता दें जिले के एकलौता सरस्वती मंदिर मिर्जागंज में 1925 ई. से ही मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर इस ऐतिहासिक दो दिवसीय मेले का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। मंदिर की मान्यता है कि जो विद्यार्थी पढ़ लिख कर सरकारी नौकरी पाते हैं और मां सरस्वती से लगाई गई अर्जी से मन्नत पूरी होने पर हर वर्ष माता की प्रतिमा निर्माण एवं साज सजा का भार उठाते हैं। मेले में एक से बढ़कर एक ब्रेक डांस, तारा मांची, नाव झुला सहित कई प्रकार के झुले लगाए गए हैं, जो बच्चों के लिए आकर्षक का केन्द्र बिन्दु बना रहा। पूजा समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया संजय साव सचिव प्रमानंद प्रसाद बताते हैं कि बड़े ही धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा की जा रही है। इस बार भी भव्य तरीके से विद्वान पंडितों ने पूजा अर्चना करा रहे हैं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित भी किये जा रहे हैं। आयोजन समिति ने बताया कि श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई दिक्कत न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इस बार भी लाखों की लागत से भव्य पंडाल बनाया गया है।
सेवानिवृत्त आपूर्ति पदाधिकारी का निधन, दी गई श्रद्धांजलि
चंद्रमंडी। संवाददाता। चकाई के पूर्व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आनंद सिंह चौधरी का 64 वर्ष की उम्र में सोमवार रात उनके आवास धनबाद जिले के करनी गांव में निधन हो गया। वे पूर्व में जमुई जिले में सहायक आपूर्ति जिला पदाधिकारी के पद पर भी कार्य कर चुके थे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे । 2018 में चकाई से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए थे। कुशल व्यवहार और जनता के पदाधिकारी के रूप में उनकी पहचान थी। उनके निधन की समाचार मिलते ही चकाई में शोक की लहर दौड़ गई। खासकर उनके ससुराल मरही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। वह अपने पीछे एक पुत्र छोड़ गए हैं। पूर्व में ही उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था। इधर चकाई प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विश्वजीत पंडित के नेतृत्व में प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संतु यादव ने कहा कि उनके निधन से हम लोग काफी मर्माहट हैंै। चकाई से उनका गहरा रिश्ता था। उनका असमय निधन हम सबों के लिए अपूरणीय छति है। शोकसभा में प्रखंड सचिव दिलीप दुबे, मुरारी चौधरी, सुदीप चौधरी, राजेंद्र पंडित, मु रफीक, शंभू केसरी, अर्जुन पासवान, गोपाल मंडल, मंजू सोरेन, गौतम बाकची, कमलेश्वरी दास, राजेश कुमार, नारायण चौधरी, हीरा प्रताप सिंह, आदि शामिल थे।
सरस्वती प्रतिमा विसर्जन व शब-ए-बारात को लेकर निकला फ्लैग मार्च
किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी : डीएम
किसी भी सूरत पर कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : एसपी
जमुई। संवाददाता। जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा और पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के कुशल नेतृत्व में जमुई शहर में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन व शब-ए-बारात को लेकर शहर में अमन का माहौल कायम रखने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस पदाधिकारियों तथा जवानों ने नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न बाजारों एवं मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया। यह मार्च श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से निकलकर कचहरी रोड, महाराजगंज बाजार, थाना चौक, खैरा मोड़, बोधवन तालाब, महिसौड़ी चौक, बाईपास रोड होते हुए पुन: स्टेडियम पहुंचा और यहीं पर इसका समापन किया गया। फ्लैग मार्च के जरिए पुलिस ने सक्रियता को दर्शाया और भीड़-भाड़ वाले जगहों को ज्यादा तबज्जो दी। इस दरम्यान पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए लोगों को अपनी उपस्थिति का आभास कराया। शहर और बाजार के स्नेहीजन घर की छत, दरवाजे और सड़क पर खड़े होकर अचंभित करने वाले दृश्य का अवलोकन किया। साथ ही, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के जत्थे का मान बढ़ाया। जिले की विभिन्न थाना की पुलिस ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर एरिया डॉमिनेशन किया।
जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने हाजरात से अमन के माहौल में बसंत पंचमी और शब-ए-बारात मनाए जाने की गुजारिश की। उन्होंने तल्ख तेवर अपनाते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभिलाषा शर्मा ने फ्लैग मार्च के जरिए प्रशासनिक चौकसी और सक्रियता का लोगों को आभास कराया।
पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने कहा कि बदमाशों पर खास नजर रखी जा रही है। किसी भी सूरत पर कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रमुख पूजा स्थलों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों एवं चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई है। सोशल मीडिया पर भी गिद्ध दृष्टि रखी जा रही है। बेजा पोस्ट करने वाले बक्से नहीं जाएंगे। उन्होंने भी त्यौहार को नियम संगत ढंग से मनाए जाने का संदेश दिया।
एसडीएम अभय कुमार तिवारी, एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह, एसडीपीओ सतीश सुमन, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, डीएसपी मुख्यालय मो. आफताब अहमद आदि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने भी फ्लैग मार्च में पूरे जज्बे, जोश और जुनून का प्रदर्शन किया।
मुख्य सचिव ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा
जमुई। संवाददाता। बिहार में विकासात्मक कार्यों में तीव्र गति लाने के मद्देनजर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया और वांछित निर्देश दिए। डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल के नेतृत्व में नामित विभागों के पदाधिकारियों ने एनआईसी में आयोजित समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया और मुख्य सचिव के निर्देशों को आत्मसात किया।
मुख्य सचिव ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु विभाग, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग तथा गाना एवं उद्योग विभाग समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की और प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन किया। उन्होंने मौजूद विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर देय दायित्वों का निर्वहन किए जाने का निदेश दिया। सभी विभागीय पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि निष्ठा के साथ देय दायित्वों का निर्वहन करें और प्रदेश के बदलाव में अहम भूमिका निभाएं।
अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल ने मौके पर सभी अंकित अधिकारियों को सरकार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गति दिए जाने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी सूरत में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार समेत सभी सम्बंधित पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
ईसीएल झांझरा क्षेत्र के एमआईसी में कार्य के दौरान श्रमिक की मौत
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। ईसीएल झांझरा क्षेत्र के एमआईसी में कार्य करने के दौरान मंगलवार को कन्हाई घोष नामक फ़ीटर की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि एमआईसी टी थ्री बेल्ट के ड्राम की चपेट में कन्हाई घोष का हाथ आ जाने के बाद पूरा शरीर ड्राम की चपेट आ जाने के बाद उसकी मौत हो गई। श्रमिक की मौत की खबर सुनकर सभी मजदूर संगठनों के नेताओं और श्रमिकों ने एमआईसी चानक पर प्रदर्शन करने लगे। घटना के बाद विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती भी पहुंचे और प्रबंधन से मृत श्रमिक के आश्रित को सभी मांगों को पूरा करने की मांग किया। कोलियरी सभागार में विधायक, मजदूर नेताओं और झांझरा प्रबंधन के साथ मृत श्रमिक के आश्रित को तत्काल नियोजन समेत अन्य मांगों को लेकर चर्चा खबर लिखे जाने तक चल रही थी।