कुंडहित। संवाददाता। आगामी 8 से 10 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा ने की। बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपलेन मरांडी ने बताया कि पल्स पोलियो कार्यक्रम के पहले दिन 8 दिसंबर को बूथ स्तर पर बूथ दिवस का आयोजन कर प्रखंड क्षेत्र में बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी एवं अगले दो दिनों 9 एवं 10 दिसंबर तक घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। प्रखंड में लक्षित बच्चों की संख्या 18,030 है। प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा ने उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपस्थित अधिकारियों को शत प्रतिशत बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए माइक्रोप्लान बनाकर आपसी समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया। बैठक में शिक्षा विभाग की बीपीएम को सभी स्कूलों में पल्स पोलियो को लेकर प्रभात फेरी निकलने का निर्देश दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग से इस कार्यक्रम को लेकर लगाए जाने वाले टीमों, वैक्सीनेटर एवं ट्रांजिट टीम, पर्यवेक्षण आदि के बारे में जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर आयुष चिकित्सक तापस मंडल, एमपीडब्ल्यू सलीम खान, शिक्षा विभाग के बीपीएम एमडी जेएसएलपीएस से बीजेपी नूर जमाल शेख, एडमिन सौरभ भारत, बाल विकास परियोजना से पर्यवेक्षिकाएं सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
भाकपा माले ने किया स्मरण सभा का आयोजन
कुंडहित। संवाददाता। बुधवार को भाकपा माले की ओर से प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में स्मरण सभा का आयोजन किया गया। पार्टी के वरीय नेता बाबूधन किस्कु की 23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। दिवंगत बाबूधन किस्कू को याद करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव सुनील राणा ने कहा कि पार्टी में उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। उनके जाने से संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है। वह जीवनपर्यंत गरीब, दबे कुचले, पिछड़े लोगों की आवाज बुलंद करते रहे। उन्होंने कहा कि बाबूधन किस्कू को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए हमें उनके सपनों और आदर्शों को साकार करना पड़ेगा। मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके अधूरे छोड़े गए कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया। मौके पर जिला सचिव सुनील राणा के अलावे अंचल सचिव सोमलाल मिर्धा, सुशील मोहली, लखेश्वर हांसदा, आशा मिर्धा, ममता राणा आदि कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।
डीएवी में चलाया गया तंबाकू निषेध जागरूकता अभियान
तंबाकू सेवन स्वास्थ्य के लिए है हानिकारक, विद्यार्थीं अपने परिजनों व पड़ोसियों को करें जागरूक : डा सरवीणा
जामताड़ा। संवाददाता। सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा में जिला स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डॉ सरवीणा सिन्हा की ओर से तंबाकू के दुष्परिणामों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। डॉ सिन्हा ने तंबाकू से होने वाली हानियों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही, विद्यार्थियों को तंबाकू निषेध पर सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर श्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें आशुतोष सिंह को प्रथम, अलका कुमारी को द्वितीय एवं आदित्य पात्र को तृतीय पुरस्कार मिला। विजेताओं को गणितीय उपकरण पेटिका एवं शब्दकोष देकर पुरस्कृत किया गया। अन्य सौ विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार मिला, जिन्हें कलम देकर सम्मानित किया गया।
डॉ सिन्हा ने बताया कि तंबाकू सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इससे जानलेवा बीमारियां होती है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने परिजनों एवं पड़ोसियों को इसके प्रति जागरूक करें।
प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने डॉ सिन्हा को धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के बीच में जागरूकता अभियान चलाना बहुत ही कारगर है। ये विद्यार्थी ही राष्ट्र के भविष्य हैं। इनका स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। आज की युवा पीढ़ी नशे का शिकार होती जा रही है। इन्हें जागरूक होना चाहिए। ये चाहेंगे तो अपने आस-पास को भी नशामुक्त बना सकते हैं।
प्लस पोलियो कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर
नाला। संवाददाता। राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत नाला प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इस संबंध में बीपीएम जीतेंद्र कुमार पप्पू से मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में कुल 20618 लक्ष्य वर्ग के लिए 218 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को पोलियो बूथ में जबकि 9 और 10 तारीख को छुटे हुए नौनिहालों को उसके घर घर जाकर यह ड्रॉप पिलाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उक्त कार्यक्रम का अनुश्रवण एवं सहयोग प्रदान करने के लिए पदाधिकारी की टीम के अलावा कुल 48 पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किया गया है। बताया गया है कि 30 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में पर्यवेक्षक एवं दो दिसंबर को वेक्सीनेटर को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाने संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिलहाल स्वास्थ्य कर्मचारी, आंगनबाड़ी कर्मी, सहिया कर्मियों की ओर से डोर टू डोर विजिट कर पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
सहायक अध्यापक जैनुल आबेदीन का आकस्मिक निधन
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर प्रखंड के अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लकड़गढ़ा के सहायक अध्यापक जैनुल आबेदीन का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। परिजनों ने बताया कि हृदय गति रुक जाने के कारण उनका निधन हो गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। वे अपने पीछे माता-पिता, पत्नी एवं बच्चे सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर असमय चले गए। वे मृदु भाषी एवं सरल स्वभाव के नेक और अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार इंसान थे। इस दुख की घड़ी में झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के राज्य कमिटी सदस्य सुमन कुमार सहित कई सहायक अध्यापक उनका पैतृक गांव मुगियामारनी पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। बता दें कि जैनुल आबेदीन अपने माता पिता के इकलौता पुत्र थे। उनके चले जाने से बूढ़े मां-बाप सहारा चला गया। माता-पिता के रहते पुत्र का असमय चला जाना पिता के लिए बहुत दुख की घड़ी होती है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। जैनुल आवेदन के कमाई से पूरा परिवार चल रहा था।
बता दें कि उनका फिलहाल डिप्टेशनन उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बिहारजोरी में हुआ था। आगे परिजनों ने बताया कि मंगलवार को विद्यालय गए, उसके बाद रात में खाना खाकर सोए, उसके बाद उनका अचानक हृदय में दर्द होने लगा और जब तक परिजन अस्पताल पहुंचाते इस बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौके पर सहायक अध्यापक लुकमान अंसारी, अबुल हसन, शमीम अंसारी, इलियास अंसारी, कलीम अंसारी, युनुस अंसारी आदि उनके अंतिम दर्शन के लिए गए थे।
विभिन्न जगहों में भीएचएसएनसी की हुई बैठक
नाला। संवाददाता। लछुरायडीह सहित विभिन्न जगहों में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सहिया साथी सरस्वती गोरांई ने की। इस दौरान एडल्ट बीसीजी टीकाकरण को लेकर चर्चा किया गया। साथ ही, घर घर सर्वेक्षण की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। इसके अलावे एचबीएनसी, एचबीवाईसी, परिवार नियोजन की प्रगति समीक्षा की गई। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं के बीच पोषण संबंधी सलाह दी गई। इस क्रम में विभिन्न प्रकार के आवश्यक टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई एवं स्वच्छता के विभिन्न आयामों की जानकारी दी गई। साथ ही, आगामी दिनों में होने वाले पोलियो टीकाकरण की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। मौके पर सहिया आदि मौजूद थे।
बाल विवाह को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
करमाटांड़। संवाददाता। करमाटांड़ अंचल कार्यालय के समीप बुधवार को अंचल अधिकारी चोनाराम हेंब्रम की अध्यक्षता में बाल विवाह सामाजिक बुराई के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह प्रथा न केवल बच्चों के विकास में बाधा उत्पन्न करती है बल्कि उन्हें उनके अधिकारों से भी वंचित कर देती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस सामाजिक कुप्रथा को समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि सभी मिलकर इस दिशा में कार्य करेंगे, तो इस कुप्रथा को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। बाल विवाह रोकने के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर व शिकायत केंद्रों की जानकारी साझा की जाएगी। इस तरह की पहले न केवल बाल विवाह जैसी समस्याओं को खत्म करने में मददगार साबित होती है बल्कि एक प्रगतिशील और न्यायपूर्ण समाज के निर्माण में भी सहायक होती है। इस मौके पर अंचल निरीक्षक हितेश दास, संजय कुमार सुमन, आंगनबाड़ी सेविकाओं में सुमन कमारी, कौशल्या देवी समेत प्रखंड कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
छात्रों का बनेगा अपार आईडी, शैक्षणिक उपलब्धियां होगी ऑनलाइन
सिंह वाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन
रोजगार में होगी आसानी
कुंडहित। संवाददाता। बुधवार को मुख्यालय स्थित सिंह वाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय के अपार आईडी बनाने, आने वाले वार्षिक परीक्षा को लेकर तैयारी, विद्यार्थियों का नियमित उपस्थिति, विद्यालय प्रबंधन समिति से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मंतोष कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देश के अनुसार, यू डाइस कोड के तहत छात्रों के लिए ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री अपार आईडी बनाई जाएगी। सरकार की ओर से छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियांे को ऑनलाइन किया जाएगा, जिससे भविष्य में उन्हें रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। उनके शैक्षणिक उपलब्धियांे का ऑनलाइन सत्यापन किया जा सकेगा। अपार आईडी के माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई की तमाम गतिविधियों और उपलब्धियां की एंट्री की जाएगी। यह भारत सरकार के इस प्रावधान के तहत विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर बड़ी-बड़ी एजेंसीज एवं कंपनियों से जॉब का ऑफर मिलेगा। संगोष्ठी के दौरान अभिभावकों से छात्रों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की गई एवं अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श का आवश्यक निर्णय लिए गए। मौके पर अभिभावक गण उपस्थित थे।
विशेष नियमित टीकाकरण शिविर का आयोजन
नारायणपुर। संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नारायणपुर प्रखंड के कठडाबर समेत कुल 9 गांव में बुधवार को विशेष नियमित टीकाकरण शिविर लगाया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर की एएनएम ने नारायणपुर प्रखंड के कठडाबर, चिहुंटिया, करमोई, तुंबादहा, मिर्जापुर, गोखला आदि गांव में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीकाकरण का फायदे बताकर टीका दिया, जिसमें एएनएम ने उक्त टीकाकरण शिविर में ओपीभी, रोटा, पेन्टा, एमआर, डीपीडी बूस्टर आदि का टीका दिया। इसके पश्चात एएनएम ने गांव की महिलाओं को परिवार नियोजन की विधि अपनाने को लेकर उन्हें जागरुक कर परिवार नियोजन के अस्थाई उपाय अपनाने वाले लाभुकों के बीच परिवार नियोजन कीट का वितरण किया। इसके पश्चात शिविर में एएनएम ने स्वास्थ्य सहिया के साथ मिलकर लाभुकों को परिवार नियोजन के स्थाई विधि अपनाने के बारे में जानकरी देकर सीएचसी नारायणपुर में आयोजित परिवार नियोजन शिविर में महिला बंध्याकरण ऑपरेशन एवं पुरुष नसबंदी करवाने का सलाह दिया। मौके पर जोसफीना टुडू, कुमारी अनुपम, ममता कुमारी, मंजू कुमारी, मेरीला मुर्मू, ज्योति दास, सरीता मुर्मू, सुजाता कुमारी आदि एएनएम मौजूद थे।
स्वास्थ्य जांच शिविर में किया गया 62 बच्चों का स्वास्थ्य जांच
नारायणपुर। संवाददाता। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नारायणपुर प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय पूरनीघांटी में बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर 62 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के मेडिकल टीम ने विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य जांच के उपरांत उन्हें खान-पान समेत कई आवश्यक सलाह देने के बाद नि:शुल्क दवा दिया। इसके पश्चात इस स्वास्थ्य जांच शिविर में स्वास्थ्य जांच के उपरांत एनपीएस पूरनीघांटी में अस्वस्थ पाए गए 4 स्कूली बच्चों को रेफर पर्ची उपलब्ध करा कर अपने अभिभावक के साथ मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में इलाज कराने का सलाह दिया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप बराई, एएनएम रंजना कुमारी के अलावे विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव गजाला प्रवीण, सहायक अध्यापक अमाउल्लाह अंसारी आदि मौजूद थे।