साथी कार्यकताअरं ने सीखी नर्सरी तैयार करने की कला
जामा के मधुबन और लगवन में नर्सरी का किया निरीक्षण
जामा/निज संवाददाता। पीएचएफ के सहयोग से साथी संस्था पोषण केंद्र के कार्यकर्ता की टीम ने जामा प्रखंड के मधुबन और लगवन गांव में स्वंयसेवी संस्था द्वारा नई तकनीक से तैयार हो रहे नर्सरी को मंगलवार को देखा और उसकी तकनीक को सीखा। नर्सरी तैयार कर रहे रुबीलाल और नुनूलाल ने बताया कि नर्सरी तैयार करना कठिन नहीं है। केवल समय का ध्यान रखना है कि पौधा में दवा, पानी और तापमान कैसे मैंटेन रहे। उसका पूरा ध्यान रखना है। नहीं तो तैयार पौधा को झुलसने में समय नही लगता है। इनलोगो ने नर्सरी तैयार करने में कोकोपिट, वर्मीकम्पोस्ट, दवा की मात्रा को भी विस्तार से बताया। इसके साथ ही टमाटर, बैगन, मिर्ची, शिमला मिर्च का स्थानीय स्तर पर पौधा तैयार करने की विधि को तैयार नर्सरी में देखा और लगाने की पूरी प्रक्रिया को जाना। मौके पर साथी संस्था के कालेश्वर मंडल ने बताया कि साथी संस्था बोआरीजोर के सुदूर पहाड़िया गांव में पोषण को बढ़ावा देने और कुपोषण समाप्त करने के लिए कई तरह के गतिविधियो का संचालन कर रही है। इसमे हर घर मे पोषण बाड़ी का निर्माण और उसका उपयोग प्रमुख है। पोषण बाड़ी के लिए खुद पौधा तैयार करना कठिन होता है और खरीद कर लगाना महंगा होता है। इसलिए यहाँ से सीख कर खुद नर्सरी और पोषण बाड़ी तैयार करने की जानकारी ली गयी। भ्रमण दल में काजल चंद्र महतो, नीरज ठाकुर, मीनू देवी, कलियास, सुमित, असफाक, मौजूद थे। स्थानीय संस्था के गौतम चौधरी ने भ्रमण दल को सहयोग किया।