एक देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली और पांच मोबाइल जब्त
पाकुड़/संवाददाता। एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झिकरहाटी कूड़ाडांगा में छापेमारी करते हुए 05 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। इस बाबत एसपी कुमार ने कार्यालय कक्ष में जानकारी देते बताया कि मालपहाड़ी थाना में जमीन को लेकर बीते 24 जुलाई को नगरनबी के पास बमबाजी की घटना हुई थी। वहीं 25 जुलाई को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध आग्नेयास्त्र के साथ किसी घटना को अंजाम देने का प्लान बना रहे हैं। वहीं सूचना के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम की ओर से जब छापेमारी की गई तो झिकरहाटी कूड़ाडांगा से पांच अपराध कर्मी जिसमें मेनारूल शेख, मंसूर शेख, नसीबुल शेख, अखिरुल शेख और मेहबूब आलम शामिल थे। उन्हें गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली, पांच मोबाइल जब्त किया गया। एसपी ने बताया कि मेनारुल शेख का आपराधिक इतिहास रहा है। यह सभी नगरनवी में हुए बम विस्फोट की घटना में शामिल थे और इस घटना के बाद अमीर आदमी के घर पर डकैती करने की तैयारी के साथ एकत्रित होकर प्लानिंग कर रहे थे ताकि नगरनवी में दहशत बन जाए। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि पिछले एक दो महीने में कई घटनाएं सामने आई है और इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि अपराधिक घटना और कानून हाथ में लेने वाले लोगों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त कार्रवाई होगी। वहीं अपराधियों को पकड़ने में पुलिस टीम ने नगर थाना प्रभारी अनुप रौशन भेंगरा, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, मालपहाड़ी थाना प्रभारी अंशु उपाध्याय, पुलिस अवर निरीक्षक सचिन कुमार, मिथुन कुमार रजक, राकेश कुमार रजक, सहायक अवर निरीक्षक अयोध्या सिंह, भूदेव कुमार दास समेत रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे।
एसपी ने महिला थाना का किया निरीक्षण
पाकुड़/संवाददाता। एसपी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को महिला थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना में दर्ज कांड, निष्पादित कांड, वारंट निष्पादन इत्यादि की जानकारी ली। कई पंजियों का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद महिला थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एसपी ने कहा निरीक्षण के क्रम में जो भी त्रुटि सामने आई, उसे दूर करने का निर्देश दिया गया।
बीस सूत्री की बैठक में पेयजल और राशन वितरण पर हुई चर्चा
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई। जिसमें पेयजल समस्या, राशन वितरण को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई। अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष इसहाक अंसारी ने की। बीडीओ टुडू दिलीप और सीओ मनोज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में पेयजल की समस्या को लेकर चर्चा हुई। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि प्रखंड में पेयजल की समस्या है। बरमसिया के लोग खदान के पानी पीने को मजबूर हैं। पीएचईडी जेई अभिषेक कुमार ने कहा कि सभी पंचायतों में विभाग की ओर से 10-10 बोरिंग कराने का कार्य किया जा रहा है। इसकी सूची जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी। वहीं राशन वितरण को लेकर सदस्यों ने कहा कि ग्रीन कार्ड राशन का वितरण कुछ महीने से नहीं किया जा रहा है। वितरण व्यवस्था का अनुश्रवण करना आवश्यक है। बीएसओ सूर्या मालतो ने कहा कि ग्रीन कार्ड का आवंटन सितंबर-2023 तक ही उपलब्ध हो पाया है। जिसका वितरण फिलहाल किया जा रहा है। राशन वितरण को लेकर नियमित अनुश्रवण की जा रही है। बैठक में आंगनबाड़ी केद्रों के अलावा स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभाग की बारी-बारी से समीक्षा की गई और कई दिशा-निर्देश भी दिए गए। मौके पर मनोवर आलम, बैजयंती देवी, आबिद इस्लाम, अनिल साहा आदि उपस्थित थे।
हिरणपुर/संवाददाता। राजकीय उच्च विद्यालय की घेराबंदी कार्य का विरोध किये जाने पर शुक्रवार को विद्यालय प्रशासन ने एसडीओ से लिखित शिकायत की है। प्रधानाध्यापक सरफराज नाजरी ने कहा कि विद्यालय परिसर की सरकारी अमीन से मापी के बाद घेराबंदी का कार्य चल रहा है। मापी के दौरान हाथकाठी मौजा के सभी ग्रामीण उपस्थित थे। इसमें से कई रैयतों ने पूर्व में विद्यालय के नाम से जमीन दान भी दिया है। कुछ ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध करते हुए निर्माण कार्य बंद कर दिया। जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। विद्यालय की घेराबंदी अति आवश्यक है। इसे लेकर एसडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। बताते चलें कि वर्षों पूर्व इस विद्यालय के नाम से स्थानीय रैयतों ने करीब 18 बीघा जमीन दान में दिया था। इसमें भवन भी बना है।
विस चुनाव में किस्मत आजमाने को लेकर कई संभावित प्रत्याशी जनसंपर्क में जुटे
पाकुड़/संवाददाता। राज्य में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट प्रारंभ हो चुकी है। विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने को लेकर कई संभावित प्रत्याशी इस दौरान जनसंपर्क अभियान करते देखे जा रहे हैं और इसी कड़ी के तहत व्यवसायी व समाजसेवी अजहर इस्लाम ने शुक्रवार को हीरानंदनपुर गांव, बल्लभपुर गांव का दौरा कर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। वहीं जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संपर्क साधते हुए उनकी समस्याओं से रू ब रू हुए। मौके पर ग्रामीणों ने कई समस्याओं को रखा, जिसे दूर करने का उनके द्वारा आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि उनका एक ही उद्देश्य है पाकुड़ विधानसभा का समुचित विकास करना। उन्होंने कहा कि यहां की जनता को किसी भी समस्या से रू ब रू ना होना पड़े। इसे लेकर एक सटीक प्लानिंग किया गया है। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास पर वे पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि बचपन से ही वे यहां की जनता की समस्याओं को महसूस किये हैं। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ- साथ उनके समर्थक मौजूद थे।
झारखंड परियोजना निदेशक के अमर्यादित भाषा शैली पर शिक्षकों ने किया विरोध
पाकुड़/संवाददाता। झारखंड परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने शिक्षकों को विद्यालय में चप्पल पहन कर आने की स्थिति में, उसी चप्पल से मारने संबंधी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के विरोध में शुक्रवार को जिला भर के शिक्षकों ने खाली पैर अपने-अपने विद्यालय पहुंच कर विरोध दर्ज किया। शिक्षकों ने खाली पैर ही पठन-पाठन का कार्य संपादित भी किया। विरोध करते हुए शिक्षकों ने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो अपलोड कर झारखंड सरकार को टैग किया ताकि भविष्य में ऐसी अभद्र टिप्पणी का शिकार शिक्षक समुदाय ना हो। विरोध कर रहे दर्जनों शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि जब तक अभद्र टिप्पणी को लेकर माफी नहीं मांगा जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
ओरिएंटेशन सह पीएलवी प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेषनाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में शुक्रवार को ओरिएंटेशन सह पीएलवी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ नुकुमुद्दीन शेख व लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक अजफर हुसैन विश्वास मीडिएटर राजीव कुमार झा ने सभी पीएलवी कार्य की समीक्षा की। साथ ही 45 दिनों तक चलने वाले चाइल्ड विद डिसएबिलिटी अभियान को सफल बनाने, दिव्यांग बच्चों के लिए आवेदन लेने समेत कानून से संबंधित कई एक्ट की जानकारी दी। मौके पर पीएलवी सीमा साह, कमला राय गांगुली, ज्योति कुमारी, पिंकी मंडल, मोकमाउल शेख, अमूल्य रत्न रविदास, चंदन कुमार रविदास, याकूब अली, सायेम अली, एजारूल शेख, मैनुल शेख, उत्पल मंडल, खुदू राजवंशी, चंद्रशेखर घोष, नीरज कुमार राउत उपस्थित रहे।
खेल क्लब के सदस्यों का निबंधन कराने को लेकर कार्यशाला का आयोजन
कार्यशाला का आयोजन
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड सभागार में प्रखंड के 17 पंचायतों के 275 गांवों के सिद्धू-कान्हू युवा खेल क्लब के सदस्यों का निबंधन कराने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने निबंधन के लिए आवश्यक कागजात के बारे में जानकारी दी। पीपीटी के माध्यम से निबंधन प्रक्रिया के बारे में सदस्यों को जानकारी दी गई और उन्हें जल्द से जल्द निबंधन करने के लिए प्रेरित किया गया। क्लब के सभी खिलाड़ियों ने बारीकी से जानकारी हासिल की। मौके पर बीडीओ श्रीमान मरांडी, एसएमपीओ पवन कुमार, प्रखंड समन्वयक अभिषेक गोंड, पंचायत सचिव, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य उपस्थित थे।
अनुसचिवीय कर्मचारी संघ ने पांचवें दिन भी किया धरना-प्रदर्शन
पाकुड़/संवाददाता। नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने समाहरणालय के पास पांचवें दिन शुक्रवार को भी धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने जम कर नारेबाजी की। महामंत्री ओंकार कुंवर ने कहा कि उनकी मांगें जायज है। मांग को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगा। धरना-प्रदर्शन में रामविलास यादव, सत्यम कुमार, बालम पंडित, प्रवीण भगत, रंजीत सरदार, विजय पासवान, सुधीर वर्मा समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे।
डीडीसी ने संबंधित पंचायत सचिवों को एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत व्यय करने का दिया गया निर्देश
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। डीडीसी ने प्रखंड सभागार में अमड़ापाड़ा और लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी विभागों की योजनाओं का विभागवार समीक्षा की। 15वें वित्त आयोग अंतर्गत आबद्ध व अनाबद्ध मद में कम राशि व्यय करने वाले ग्राम-पंचायत लिट्टीपाड़ा, बड़ा घघरी, बड़ा सरसा, बिचामहल, जोरडीहा, करमाटांड़ व कुंजबोना के पंचायत सचिव को एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत व्यय करने का निर्देश दिया। वहीं अमड़ापाड़ा प्रखंड के बोहड़ा, जामुगाडिया, डुमरचिर, अमड़ापाड़ा संथाली व पाडेरकोला पंचायत में भी 15वें वित्त आयोग में राशि कम खर्च करने पर पंचायत सचिव को सख्त निर्देश देते हुए एक सप्ताह में व्यय शत-प्रतिशत करने का हिदायत दिया। मनरेगा की समीक्षा के दौरान एबीपीएस में मजदूरी भुगतान, एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत करने आदेश दिया। वहीं 2021-22 से 2024-25 में ऑन लाइन स्किम कंप्लीशन जेई नैयर आलम का 1347, प्रदीप कुमार टुडू का 1793 और विजय रविदास का 1410 लंबित रहने पर बीडीओ श्रीमान मरांडी को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। बैठक में अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के पंचायत सचिव, बीपीओ, कनीय अभियंता समेत सभी विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अनियंत्रित हाइवा पलटा
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। सिमलोंग ओपी क्षेत्र के गोड्डा- धरमपुर मुख्य सड़क जोरडीहा के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित होकर हाइवा पलट गया। जिससे चालक और उपचालक बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार हाइवा गोड्डा से धरमपुर मोड़ की ओर आ रहा था। जोरडीहा के समीप चालक हाइवा को नियंत्रण नहीं कर सका, जिससे वह पलट गया।