एमपी, दिल्ली और जामताड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई गिरफ्तारी
जामताड़ा/संवाददाता। एमपी पुलिस के इंदोर साइबर सेल ने जमाताड़ा न्यू टाउन निवासी केके घोष को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। इंदौर के एक व्यक्ति के खाते से लगभग 32 लाख रुपये की ठगी हुई है। इसमें महिला कॉलेज जामताड़ा में कार्यरत प्रो. केके घोष के खाता में चार लाख, पच्चीस हजार रुपये का ट्रांजेक्सन आया हुआ है। इसमें उक्त राशि की निकासी भी केके घोष के खाते से हो चुकी है। वहीं गजियाबाद उत्तरप्रदेश के एक व्यक्ति जिनके द्वारा उक्त खाते से निकासी की गई है उसकी निशानदेही पर केके घोष एवं मिहिजाम कोल पाड़ा निवासी एक युवक की गिरफ्तारी इंदोर पुलिस के द्वारा की गई है। आरोपियों का मेडिकल सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद उन्हें न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड में लेकर साथ चलने की तैयारी में थे। वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा पीतांबर मंडल सियाटांड़ एवं मोहन मंडल को कसियाटांड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय में ट्रांजिट रिमंाड लेकर साथ ले जाने की तैयारी में हैं। वहीं जामताड़ा जिला के नारायणपुर अंचल के पुलिस निरीक्षक मनोेज कुमार सिंह के नेतृत्व में कुरूवा गांव में छापामारी की गई जहां इंद्र मंडल को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मंडल कारा भेज दिया गया है।