रेल की तकनीकी टोली ने किया निरीक्षण
पाकुड़/संवाददाता वैसे तो रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा को लेकर हमेशा से ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा प्रयास किया जाता रहा है। और कई मांगों को पूरा भी किया गया। एक बार फिर एसोसिएशन के प्रयास से जल्द ही यात्रियों की सुविधा को लेकर प्लेटफॉर्म में लिफ्ट लगने जा रहे हैं। इसकी कवायद प्रारंभ कर दी गई है। डीआरएम के निर्देश पर पाकुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से दो पर आवागमन के लिए लिफ्ट लगानी है। रेल की तकनीकी टोली लिफ्ट लगाने के लिए स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्टेशन प्रबंधक देवीधन हेंब्रम, कनीय अभियंता रामपुरहाट जय किशोर कुमार, विद्युत अनुभाग अभियंता रामपुरहाट प्रवीर कुमार मुखर्जी, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (टीआरडी) अविनाश कुमार, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता परितोष रंजन, टीआरडी प्रभारी मनसुख कुजूर एवं अरिंदम कुंडू के साथ ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला, जिला परिषद् अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा, समाजसेवी सुशील साहा, सादेकुल आलम, अनिकेत गोस्वामी मौजूद थे। तकनीकी टीम ने प्लेटफार्म नंबर एक और दो की मानचित्र के अनुसार लिफ्ट लगाने के स्थल का पूर्ण मापी किया। जिसमें उक्त स्थल पर लिफ्ट लगाने के स्थल को उपर्युक्त पाया गया। आगामी कार्य की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए हावड़ा मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों को अग्रसारित किया गया। बता दें कि प्रतिनिधि मंडल द्वारा 27 दिसंबर को मंडल रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे हावड़ा मनीष जैन को पाकुड़ के रेल यात्रियों की सुविधा के लिए मांग पत्र सौंपा गया था। मांग पत्र में प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाने की भी मांग की गई थी।