पाकुड़/संवाददाता। पाकुड़ विधानसभा सामान्य सीट से चुनाव लड़ने की महत्वाकांक्षा को लेकर कई लोग चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। उन्हीं लोगों में से एक हैं व्यवसायी शंभू नंदन भगत जो भाजपा के साथ थे। लेकिन एनडीए गठबंधन के तहत पाकुड़ विधानसभा सीट में इस बार भाजपा के बजाय आजसू के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। और यह सीट आजसू के पक्ष में चले जाने के बाद शंभू नंदन भगत ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा खरीदा है। वहीं बुधवार देर शाम अपने आवास में प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि वे हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पाकुड़ विधानसभा से नामांकन करने जा रहे हैं और वे भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए हमेशा ही प्रयास किये हैं। भगत ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार में शामिल अधिकांश नेताओं ने सिर्फ भ्रष्टाचार, अपराध को बढ़ावा दिया है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वे भ्रष्टाचार और शोषण के खिलाफ कभी भी समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ था और समझौता के तहत यह सीट आजसू के खाते में चली गई है। इसलिए वे निर्दलीय बतौर चुनावी मैदान में उतर गए हैं और जनता के बीच पहुंच कर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है।
झामुमो ने विधायक को टिकट से किया वंचित
हिरणपुर/संवाददाता। रांची से आवास पहुंचे झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दिनेश मरांडी से बड़ी संख्या में गुरुवार को उनके समर्थकों ने मुलाकात की। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से विधानसभा से उनका टिकट काटे जाने को लेकर उनके समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश भी देखा गया। उनके समर्थकों ने कहा कि इस दु:खद घड़ी में हम आपके साथ हैं। आपके द्वारा जो भी निर्देश होगा, पालन किया जाएगा। विधायक ने उपस्थित कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत होकर कहा कि आपकी भावनाओं का सम्मान करते हैं। झामुमो के गठन में स्वर्गीय साइमन मरांडी की अहम भूमिका रही है। संथालपरगना क्षेत्र में झामुमो की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उन्हें टिकट से वंचित कर दिया। इस विधानसभा क्षेत्र के बाहर के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर पार्टी ने गलत निर्णय लिया है। इसकी समीक्षा करना आवश्यक है।
पाकुड़ और महेशपुर विधानसभा से एक-एक प्रत्याशी ने किया नामांकन
-05 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र क्रय किया
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 के परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को नाम निर्देशन के तृतीय दिन जिला के दो विधानसभा से एक-एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन पर्चा दाखिल करने वालों में 05-पाकुड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सीपीआईएम के शेख सैफुद्दीन और 06-महेशपुर अजजा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सीपीआईएम के गुपीन सोरेन शामिल हैं। वहीं तीसरे दिन तीनों विधानसभा क्षेत्र से कुल 05 नामांकन पत्र क्रय किए गए। नामांकन पत्र लेने वालों में 04-लिट्टीपाड़ा, अजजा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्मल मुर्मू, 05-पाकुड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रदीप कुमार रजक, विकास कुमार गोंड और 06-महेशपुर, अजजा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम, बुधन मरांडी शामिल हैं।
डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से मंडल कारा और चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
-बारीकी से सभी वार्ड और बंदियों की ली तलाशी
पाकुड़/संवाददाता। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर बुधवार देर रात को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में पाकुड़ मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जेल के विभिन्न कैदी वार्ड में जांच अभियान चलाया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडल कारा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। मंडल कारा के सभी वार्डों की गहन जांच पड़ताल की गई। इसमें किसी तरह के आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि यह रूटीन जांच है। जेल के अंदर रहकर भी कुछ लोगों ने गलत तरीके से चुनाव को प्रभावित करने की संभावना पर सर्च अभियान चलाया। आने वाले समय में मंडल कारा में इस तरह की रूटीन जांच जारी रहेगी। बारीकी से सभी वार्ड एवं बंदियों की तलाशी की गयी। वहीं मंडल कारा के निरीक्षण करने के बाद डीसी और एसपी ने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट इस्लामपुर, पत्थरघटा एवं अंतर जिला कासीला चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाकुड़ व बंगाल को जोड़ने वाली सीमा का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किये गये इंतजामों का जायजा लिया गया। साथ ही अंतरराज्यीय सीमाओं पर सघन जांच कराने के अलावा विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। वहीं जांच कार्य में पारदर्शिता बरतते हुए आपतिजनक सामानों की जब्ती सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया। साथ ही सीमावर्ती इलाकों में आपसी समन्वय के साथ विशेष छापेमारी चलाने का निर्देश दिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएन आजाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर संबंधित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन राज प्ल्स टू स्कूल में आयोजित किया गया। मौके पर मौजूद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। निर्वाचन कार्य में सभी की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। सभी अपने निर्वाचन दायित्वों का सही से अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षण सत्र में अपने कार्य दायित्व को समझ कर ससमय अपने कार्यों को पूरा कर जिला को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। उन्होंने पदाधिकारियों को चुनाव कार्य को सफलता पूर्वक और त्रुटि रहित संपन्न कराने के लिए मास्टर ट्रेनर की ओर से बताई गई हर बिंदुओं पर बारीकी से अध्ययन करने, उसका पालन करने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी, कर्मियों को ईवीएमए, वीवीपैट के कनेक्शन, संचालन और सभी मतदान प्रक्रियाओं का गहन प्रशिक्षण दिया गया। सेक्टर पदाधिकारी को अपने सेक्टर के अधीन समस्त मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने, वेल्नेरेविबलिटी मैपिंग, उन गांव, मोहल्लों को चिह्नित करना, जिनमें डरा धमका कर मतदान से रोका जाता है एवं विधि सम्मत कार्रवाई की जा सकती है। इस पर प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति उपस्थित थीं।
पाकुड़ विस से हंजेला शेख एसडीपीआई पार्टी से करेंगे नामांकन
-पार्टी के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव में इस बार एसडीपीआई उम्मीदवार के रूप में जिला परिषद के सदस्य हंजेला शेख पाकुड़ विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उक्त जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य डॉ. मेहबूब शरीफ ने दी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने सर्वे के आधार पर हंजेला शेख को इस बार पार्टी ने पाकुड़ विधानसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी पाकुड़ विधानसभा के संपूर्ण विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी। डॉ. महबूब शरीफ ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की जानी चाहिए। जनता के बीच कई मुद्दे हैं जैसे बीड़ी श्रमिक और अन्य श्रमिक वर्ग का मुद्दा, पाकुड़ में कोई टेक्निकल कॉलेज, व्यावसायिक कोर्स कॉलेज और पीजी लेवल की पढ़ाई के लिए एक भी कॉलेज नहीं है। साथ ही बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था भी एक मद्दा है। प्रत्याशी हंजेला शेख ने कहा कि पार्टी ने विश्वास जताया है उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। मौके पर झारखंड प्रभारी अब्दुल सलाम, जिला अध्यक्ष अमीर हमजा, ओबैदुर प्रदेश कार्य समिति सदस्य, मोसा विधानसभा अध्यक्ष, जिला कमेटी सदस्य सह मीडिया प्रभारी हक, अहेदुल शेख और अन्य उपस्थित थे।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
पाकुड़/संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम शहर के कांग्रेस भवन पहुंचे। बड़ी संख्या में पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वहीं स्वागत के बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने को लेकर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए यह एक चुनौती भरा समय है। उनलोगों को इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाने पर विशेष रूप से ध्यान देना है। उनलोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन उनलोगों को भटकाना नहीं है। सही समय पर सारा कुछ क्लियर हो जाएगा। आप लोग ग्रामीण क्षेत्र पर फोकस करें और बूथ समिति को सक्रिय करने में लगे रहें। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी उनलोगों ने विपरीत परिस्थिति में कार्य किया है और लोकसभा का परिणाम भी उनलोगों के पक्ष में रहा था। इस बार भी पूरी ईमानदारी के साथ चुनाव में काम करना है। उन्होंने कहा कि आपलोगों को अफवाह से बचाना है। बैठक के दौरान अन्य दल से आए हुए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाया गया। मौके पर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।