जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत केनमनकाठी और बदिया गांव के बीच पानी भरा एक गड्ढे में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना पाकर इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार झा, एएसआई उमेश पांडेय एवं सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। साथ ही घटनास्थल की छानबीन कर शव को पानी से बाहर निकला कर कब्जे में कर लिया। पुलिस ने मृतक के पास से एक आधार कार्ड एवं एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया। इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि बरामद आधार कार्ड में नाम बिरेंद्र यादव करीब 32 वर्ष, ग्राम कसई, थाना चांदन, बांका (बिहार) अंकित है। मृतक का गला का कुछ हिस्सा कटा हुआ है। शव देखने से प्रतित होता है कि उक्त व्यक्ति की हत्या कहीं और कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से यहां पानी भरा गड्ढे में फेंक दिया गया। इस संबंध में पुलिस जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी है।
रेलवे सिंगनल पोल से लटकता मिला युवक का शव
जसीडीह/संवाददाता। जीआरपी जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह रोहिणी कुमड़ाबाद स्टेशन के बीच एवं जसीडीह स्टेशन के समीप डाउन लाइन स्थित आउटर सिंगनल पोल से प्लास्टिक रस्सी के सहारे झुलता हुआ शुक्रवार सुबह एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला। सूचना मिलते जसीडीह थाना और जीआरपी जसीडीह थाना पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल जीआरपी जसीडीह थाना क्षेत्र होने पर एएसआई सी आर मरांडी शव को कब्जे कर लिया। साथ ही कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। इंस्पेक्टर सह जीआरपी जसीडीह थाना प्रभारी तारिक अनवर ने बताया कि शव आदि को देखने से प्रतित होता है कि युवक ने आत्म हत्या की है। उन्होंने कहा कि पहचान के लिए मृतक के पास से कोई चीज बरामद नहीं हुआ। मृतक के हाथ में संतोष लिखा हुआ है।
बोरिंग गाड़ी ऑनर एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक
- नगर निगम से निर्देश वापस लेने की मांग, शहरी क्षेत्र में हड़ताल
देवघर/नगर संवाददाता। शुक्रवार को बोरिंग गाड़ी ऑनर एसोसिएशन द्वारा आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से देवघर नगर निगम द्वारा नगर निगम क्षेत्र में बोरिंग करने के लिए कठिन नियम व शर्तें लागू करने तथा आर्थिक रूप से शोषण करने के विरुद्ध रोष प्रकट किया गया। ज्ञात हो कि नगर निगम क्षेत्र में बोरिंग करने के लिए बोरिंग गाड़ी के मालिक को 25 हजार वार्षिक शुल्क तथा 50 हजार सिक्योरिटी मनी उसके अलावे अनेक प्रकार के कागजात का डिमांड नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। इसके पश्चात निबंधन के बाद ही कोई बोरिंग गाड़ी नगर निगम क्षेत्र में बोरिंग कर पाएगा। इतना ही नहीं नगर निगम क्षेत्र में बोरिंग करने के लिए जनता को नगर निगम से परमिशन लेना जरूरी है। इसके लिए न्यूनतम तीन हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक शुल्क निर्धारित किया गया है। बगैर परमिशन के बोरिंग गाड़ी द्वारा बोरिंग करने पर 25 हजार से लेकर एक लाख तक दंड के रूप में निर्धारण कर दिया गया है। इसके विरुद्ध में ऑनर एसोसिएशन द्वारा बैठक आयोजन कर इस नीति का विरोध किया। साथ ही इसे वापस करने का मांग नगर आयुक्त से किया गया। जब तक देवघर शहर में पुनासी जलापूर्ति योजना लागू नहीं हो जाती तब तक जनहित में इस नीति को वापस लिया जाए। इस नीति को लागू होने से शहर में पानी के लिए हाहाकार मच जाएगा। इसके विरुद्ध बोरिंग गाड़ी ओनर एसोसिएशन द्वारा जब तक यह नियम वापस नहीं लेता है तब तक नगर निगम क्षेत्र में बोरिंग गाड़ी हड़ताल पर रहेगी। बैठक में मुख्य रूप से विजय कुमार राय, कृष्ण कुमार गुप्ता, आकाश कुमार, फिरोज अंसारी, पप्पू तिवारी, भोला मंडल, देवशंकर फलाहारी, सुनील साह, पीयूष मालवीय, आशुतोष पांडेय, पवन कुमार, विशाल मिश्रा उपस्थित थे।
काली पूजा तैयारी को लेकर मीना बाजार पूजा कमेटी की बैठक
मधुपुर/संवाददाता। शहर के मीना बाजार मोहल्ला स्थित इंदिरा गांधी मैदान में शुक्रवार को आयोजित काली पूजा की तैयारी को लेकर पूजा कमेटी की बैठक आयोजित की गई। कमेटी अध्यक्ष झूमा मुखर्जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस बार पूजा भव्य व आकर्षक बनाने का निर्णय लिया गया है। मौके पर अध्यक्ष ने बताया कि पूजा के 25 वर्ष पूरे होने की स्थिति में इस बार की पूजा शहर में आकर्षण का केंद्र रहेंगी। भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाली इस पूजा में दो दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बच्चों के लिये मेला का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि पूरे पूजा पंडाल व मैदान को आकर्षक लाइट से सजाया जाएगा। बैठक में बिनोद गौंड, सत्यनारायण रवानी, शुभम सिंह, विकास तिवारी, अनीश आंनद, नवीन, बंटी हाडी, गोलू पासवान, कुंज बिहारी मिश्रा, आयुष शाह, रवि चंद्र दास, किशोर रजक, मर्चेंट, सहित अन्य सदस्य शामिल थे ।
राजद और जदयू को झारखंड चुनाव में खोयी जमीन तलाशने की चुनौती
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार में ताकतवर मानी जाने वाली पार्टियां राजद और जदयू झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरने को लेकर तैयार है। ये दोनों पार्टियां पहले भी झारखंड के चुनावी समर में उतरती रही हैं लेकिन इनकी ताकत लगातार कमजोर होती रही है। इस चुनाव में एक बार फिर ये दोनों पार्टियां अपनी धमक दिखाने के लिए आतुर है।
ऐसा नहीं कि बिहार की पार्टियां कोई पहली बार झारखंड के चुनावी समर में ताल ठोकने को तैयार है। बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद से ही बिहार की पार्टियां झारखंड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रही हैं। शुरुआती दौर में जदयू और राजद ने झारखंड में अपनी ताकत का एहसास भी कराया था। हालांकि, बाद में इनका वोट बैंक खिसकता चला गया। झारखंड अलग राज्य बनने के बाद विधानसभा चुनाव 2005 में हुआ। इसके बाद हुए चुनावों में राजद और जदयू की उपस्थिति लगातार कमजोर होती गई। झारखंड राज्य बनने के बाद हुए पहले चुनाव में जदयू के 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे जिसमें से छह विजयी हुए। उस चुनाव में जदयू को चार प्रतिशत वोट मिले थे। इसके बाद जदयू के विधायकों की संख्या 2009 के विधानसभा चुनाव में घटकर दो रह गई। 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में जदयू ने 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे, लेकिन एक भी प्रत्याशी विधानसभा तक नहीं पहुंच सका। 2019 में भी जदयू को एक भी सीट नहीं मिली। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद की स्थिति भी कमोबेश जदयू की तरह है। 2005 के विधानसभा चुनाव में राजद ने 51 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे और सात उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधानसभा भी पहुंचे। लेकिन, इसके बाद 2009 के चुनाव में उनके विधायकों की संख्या घटकर पांच हो गई। वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में राजद ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे लेकिन एक भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत सके। 2019 में राजद के सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे और एक प्रत्याशी की जीत हुई। एक बार फिर राजद झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है। लोगों का मानना है कि जदयू और राजद झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने सहयोगी दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरकर अपने ग्राफ को बढ़ाने की कोशिश करेंगे।
विधवा ने एसपी से लगाई जानमाल सुरक्षा की गुहार
- मामला रिखिया थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव का
देवघर/वरीय संवाददाता। रिखिया थाना क्षेत्र के आमगाछी निवासी विधवा महिला ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर जान माल सुरक्षा की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया गया है कि आमगाछी टाटा शोरूम के निकट अपने पति द्वारा जो जमीन खरीदी गयी थी, उस जमीन पर घर बना के रह रही है। पति के गुजर जाने के बाद मेरा कोई संतान नहीं है, जिस वजह से मेरा घर वाला मुझे उस जमीन से और मेरे पूरे संपत्ति से मुझे बेदखल करना चाह रहे हैं। विरोध करने पर जान मारने की धमकी दी जा रही है। आत्मरक्षा के लिए घर में सीसीटीवी कैमरा लगायी जिसे हटाने का दवाब उसके भैंसुर के बेटा सनी सुप्रभात दे रहा है। इतना ही नहीं रूबी कुमारी ने सीसीटीवी के साथ छेड़खानी भी किया। महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी है।
जागरुकता को ले चौपाल का आयोजन
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव, 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देवघर जिलान्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को देवघर विधानसभा शहरी क्षेत्र अंतर्गत चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल कार्यक्रम में बुजुर्ग मतदाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान सभी को स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी गयी।
पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी बैकुंठनाथ झा
देवघर/वरीय संवाददाता। प्रखर स्वतंत्रता सेनानी संथाल परगना के जिला शिक्षा अधीक्षक एवं स्वतंत्रता सेनानी संगठन के अध्यक्ष बैकुंठनाथ झा की 16वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को रोहिणी में मनाया गया। उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया तथा उनके विचारों एवं देश भक्ति भावना को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। ज्ञात हो कि इनका जन्म रोहिणी के गरीब ब्राह्मण परिवार में 24 जनवरी 1923 की हुआ था। इनके पिता का नाम लक्ष्मी नारायण झा व माता का नाम वृंदा देवी था जो धर्म पारायण थे। रोहिणी शहीद स्थल के विकास के लिए इन्हें लंबी लडाई लड़नी पडी़ थी जिनके परिणाम स्वरुप रोहिणी शहीद स्थल का विकास संभव हो पाया। 1942 के आंदोलन में इन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपनी क्रांतिकारी विचारों से लोगों को संगठित करने का काम किया। विद्यार्थी जीवन में श्री झा ने अपने ग्राम रोहिणी में पंडित भुनेश्वर पांडे के नेतृत्व में ग्राम उत्थान समिति की स्थापना की और बापू के पंचायती राज की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया। सर्वप्रथम रोहिणी पंचायत में बालक मताधिकार के आधार पर चुनाव कराया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस के रामगढ़ अधिवेशन में श्री झा ने सेवा दल में सम्मिलित होकर स्वयं सेवक का कार्य किया था। महात्मा गांधी द्वारा आहूत करो या मरो के आह्वान पर यह आजादी की लड़ाई में कूद पड़े लेकिन अंग्रेजों की दमनात्मक नीति के कारण ये फरार हो गए। फरारी जीवन में इन्होंने पंडित भुनेश्वर पांडे रोहिणी ,पंडित सर्वानंद मिश्रा दुमका, लाल हेंब्रम, बैरियर हेंब्रम, पायका मुर्मू दुमका, प्रफुल्ल चंद्र पटनायक अमडा़पाडा़ , राम नारायण शास्त्री गुरुकुल, जगदीश नारायण मंडल गोड्डा के साथ स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते रहे। रोहिणी के भी कई स्वतंत्रता सेनानी इनसे जुड़े हुए थे । रोहिणी के आसपास के जंगलों में छिपकर इन्होंने अपना फ़रारी जीवन बिताया। 18 अक्टूबर 2007 को इनका निधन हो गया। मौके पर सेवानिवृत शिक्षक मुरारी पांडे कल्पतरू सेवा संस्थान के सचिव संतोष झा, विष्णु कांत जोशी, संतोष श्रीवास्तव, संजीव तिवारी, देवनंदन बरनवाल, सुमित पांडे, चंदन पांडे, बबलू झा, विपुल मिश्रा, रामचंद्र पांडे, अमन पांडे, समय काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
सिरसा गांव की प्रियंका ने यूजीसी नेट में पाई सफलता
मधुपुर/संवाददाता। एनटीए द्वारा जून सत्र के लिए यूजीसी नेट के परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया है। जिसमें करौं प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसा की रहने वाली प्रियंका कुमारी देवघर जिले की एकमात्र सफलतम उम्मीदवार है। प्रियंका कुमारी के सफलता की चर्चा जिले भर में की जा रही है। प्रियंका कुमारी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पर्वतुडीह से की है।वही पोस्ट ग्रेजुएट देवघर महाविद्यालय से पूरी की है। साथ ही प्रियंका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया। उसने बताया कि इस लक्ष्य को पाने के लिए मैंने काफी मेहनत की थे।मेरी 3 वर्ष की बेटी और परिवार संभालने की जिम्मेवारी को पूरा करते हुए इस मुकाम को हासिल किया है ।शादी के बाद इतनी बड़ी सफलता पाना मेरे लिए गर्व की बात है।वही प्रियंका के सफल होने की खबर से पूरे परिवार सहित गांव में खुशी की लहर है। बताते चले कि इस परीक्षा में करीब 25 फीसदी उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है।जेआरएफ के लिए 4970, पीएचडी के लिए 1,12,070 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कुल 53,694 उम्मीदवारों ने अर्हता प्राप्त की है।
184 बच्चों की हुई जांच
देवीपुर/संवाददाता। एम्स निर्देश डॉ सौरभ वार्ष्णेय के निर्देश पर शुक्रवार को प्लस टू उच्च विद्यालय केंदुआ में एम्स चिकित्सकों ने कैंप गाकर 9-12 वर्ग के 184 स्कूली बच्चों के आंख, कान व गला की जांच की गयी। साथ इसके देखभाल की जानकारी चिकित्सकों द्वारा दी गयी। चिकित्सकों ने बताया कि जिन बच्चों को ज्यादा दिक्कत होगी उसे एम्स में इलाज कर नि:शुल्क दवा दी जाएगी। मौके पर डॉ हर्ष गुप्ता, डॉ हर्षिता, डॉ हर्षबीन, डॉ अंकित आदि मौजूद थे।
फाइलेरिया उन्मूलन को ले टास्क फोर्स की हुई बैठक
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर के चुनावी प्रशिक्षण में चले जाने के कारण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर के प्रकोष्ठ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवीपुर के अंतर्गत माइक्रो फाइलेरिया सर्वे हेतु रात्रि रक्त पट संग्रह के सफलता हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का बैठक विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के साथ की गयी। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक राजकुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक राजीव कुमार सिंह, प्रखंड डाटा प्रबंधक मनोज कुमार, एमटी एस राजीव रंजन के साथ प्रयोगशाला प्रावैधिकी एवं सभी एमपीडब्ल्यू उपस्थित थे
चित्तौलोढ़िया में रात्रि रक्तपट संग्रह कार्यक्रम का उद्घाटन
जसीडीह/संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बीते गुरुवार की रात देवघर प्रखंड अंतर्गत चित्तौलोढ़िया गांव में रात्रि रक्तपट संग्रह कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विश्वनाथ चौधरी एवं सातरखरपोश पंचायत की उपमुखिया सरिता देवी ने संयुक्त रूप से रक्त संग्रह कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह के प्रयोगशाला प्रावैधिकी सुमन कुमार, एमपीडब्ल्यू प्रणय कुमार मिश्र, मुकेश कुमार ,राकेश कुमार, नीरज कुमार पांडेय, रमाकांत मेहरा , इरशाद अंसारी, सीएचओ मृत्युंजय सिंह,आसिफ हुसैन ,सहिया साथी मीना देवी, प्रदीप कुमार आदि सहित ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं जिला भी बीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव, डॉ विश्वनाथ चौधरी एवं अमीत कुमार ने चित्तो लोढ़िया, योगीडीह में चल रहे रात्रि रक्तपट संग्रह का अनुश्रवण किया।
विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीओ ने की बैठक
- सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
मधुपुर/संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मधुपुर, देवीपुर,करौं, मारगोमुंडा व देवघर प्रखंड के सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर को स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को सुगम और सरल बनायेंगे। मतदान कार्य से जुड़े इवीएम, वीवीपैट के कनेक्शन, संचालन व समस्त मतदान प्रक्रियाओं का बेहतर तरीके से करना सुनिश्चित करें।
बैठक मे उन्होंने ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस कर्मियों को आपस में सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। इसके लिए संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का सत्यापन कर वहां उपलब्ध सभी प्रकार के संसाधनों की बाबत जानकारी अद्यतन करने का निर्देश दिया। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, रूट चार्ट व बूथ पर बिजली पानी रैम्प शौचालय भवन किस तरह है आदि सभी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी का प्रतिवेदन भी अगले निर्धारित बैठक में कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही। मौके पर मधुपुर बीडीओ अजय कुमार दास, सीओ यामुन रविदास, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, करौं बीडीओ हरि उरांव तथा मारगोमुंडा बीडीओ मौजूद थे ।
छापेमारी में 20 लीटर महुआ शराब जब्त
जसीडीह/संवाददाता। एसपी देवघर के निर्देश पर इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बल के साथ जसीडीह थाना क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने एवं बिक्री करने के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान जसीडीह के गोपीडीह मुसहर टोला के होरिल मांझी द्वारा घर में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने एवं बिक्री करने की सूचना पर विधिवत छापेमारी की गई। होरिल मांझी पुलिस को देखकर घर के पीछे की ओर से भागने लगा। जिसे पुलिस पकड़ने के लिए पीछा भी किया लेकिन अंधेरा एवं भौगोलिक क्षेत्र के कारण होरिल भागने में सफल रहा। इसके बाद उसके घर से प्लास्टिक गैलन में करीब 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार राय के आवेदन पर जसीडीह थाना में होरिल मांझी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
केन्द्रीय मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिये चुनावी टिप्स
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी ने अमजोरा गांव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। श्री चौधरी ने कहा कि इस बार जरमुंडी में कमल खिलाना है और इस दिशा में कार्यकर्ता पूरी तैयारी में जुट जाएं। कहा प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्याशी है, इसलिए अपने दायित्वों को समझें। चुनाव में कई तरह की बातें आयेगी, कई तरह की अफवाएं उड़ेंगी। कार्यकर्ता को उस पर ध्यान नही देना है। मौके पर पूर्व जरमुंडी विधायक देवेन्द्र कुंवर, विधानसभा प्रभारी चुन्नुलाल सहाय, किसान मोर्चा के प्रदेष संयोजक प्रभात कुमार सिंह, प्रखंड महामंत्री मुन्ना सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जयकांत मंडल, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष रामनारायण राय, विष्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष ष्याम मंडल, आश्ीाष यादव, मुखिया शंकर राणा, मुरली ठाकुर के अलावा दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, गये जेल
देवघर/संवाददाता। जिले के साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर हाई स्कूल के उत्तरी क्षेत्र में स्थित जंगल से पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गए आरोपों में सारठ थाना क्षेत्र के नयाखरना निवासी दीपक दास उर्फ दीपू दास साइबर थाना कांड संख्या 188/17 और 57/20 का आरोपी रहा है। जेल गया आरोपियों में अरविंद कुमार मंडल, गौतम कुमार साकिन बांक थाना मोहनपुर, पप्पू राय साकिन खीजुर्मा थाना तालझारी जिला दुमका, दीपक दास उर्फ दीपू दास साकिन नयाखरना थाना सारठ और जसीडीह थाना क्षेत्र के बैधनाथपुर निवासी दिवाकर कुमार दास के नाम शामिल है। इनके पास से साइबर पुलिस ने 10 फर्जी सिम कार्ड और सात मोबाइल बरामद किया है। साइबर पुलिस इन लोगों के पास से मिले मोबाइल की जांच में जुट गई है।