पाकुड़/संवाददाता शहर स्थित एक आम बगान में झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ जिला इकाई की ओर से पहला स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एजाजुल हक, जिला सचिव मानिक मंडल, प्रदेश संयुक्त सचिव ब्रजमोहन ठाकुर समेत बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित हुए। वहीं स्थापना दिवस के दौरान अध्यक्ष व सचिव ने बारी-बारी से कहा कि सरकार वादे के मुताबिक राज्य के पारा शिक्षकों को स्थायीकरण, मानदेय वृद्धि और अनुकम्पा जैसी मांगें पूरी कर दी हैं। साथ ही राज्य के पारा शिक्षकों को अब जनवरी 2022 से सहायक अध्यापक के नाम से जानें जाएंगे। राज्य की यह पहली सरकार है जो बिना आंदोलन किये ही पारा शिक्षकों को सहायक अध्यापकों की मांगे पूरी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एकजुटता की जीत है। प्रथम स्थापना दिवस पर नये संकल्प लेने की जरूरत है। मौके पर केताबुल शेख, सेताबुद्दीन शेख, नसीम अहमद, डेजी एलिजावेथ, रफिक शेख, मानिक मंडल समेत दर्जनों पारा शिक्षक मौजूद थे।