- पीड़ित ने सीओ को दिया आवेदन
मारगोमुंडा/संवाददाता। जहां सरकार आम लोगों की समस्याओं का निराकरण एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर हर तरह से जुटी है। वहीं कुछ कर्मी के मनमानी रवैए और मनोबल इतना बढ़ चुका है की आम लोग कर्मियों के दाव पेंच और कार्यालय का चक्कर लगा लगाकर परेशान होकर अपनी जरूरत को लेकर उनकी गलत मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर हैं।
वहीं एक पीड़ित मार्गोमुंडा गांव निवासी सुशील शरण ने अंचल कर्मियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए सीओ को लिखित आवेदन दिया है। उक्त आवेदन में उन्होंने लिखा है कि उनके माता-पिता की मृत्यु हो गई है उन्हे आवश्यक कार्य हेतु पिता की पारिवारिक सूची की आवश्यकता है जिसको लेकर उन्होंने सूची बनाने को लेकर अंचल कार्यालय, मार्गोमुंडा में संबंधित कागजात के साथ मार्च महीने में ही आवेदन दिया। जिसके बदले उनसे रिश्वत के तौर पर कर्मचारी राजीव रंजन द्वारा कार्यालय विधिक खर्च एक हजार रुपया लिया गया। उसके बाद भी अब तक पारिवारिक सूची निर्गत नहीं किया गया। अब पुन: उनसे लिपिक राहुल कुमार द्वारा भी एक हजार रुपए की रिश्वत की मांग किया जा रहा है। पीड़ित ने सीओ से न्याय की गुहार लगायी है।
मामले में कर्मचारी राजीव रंजन ने बताया कि मेरे स्तर से सारी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। उनपर लगाया गया आरोप निराधार है। लिपिक राहुल कुमार ने बताया कि कुछ आवश्यक कागजात कमी के कारण सूची उपलब्ध नहीं हो सका है। कागजात उपलब्ध नहीं कराने से लेट के कारण रिश्वत मांगने का आरोप लगाया जा रहा है।
बच्चों मे वैज्ञानिक सोच विकसित करने को ले कराया गया प्रयोगशाला दर्शन
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में इन दिनों विज्ञान सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत सीबीएसई बोर्ड के निर्देशानुसार शुक्रवार को विद्यालय के कक्षा षष्ठ से द्वादश तक के भैया बहनों को प्रयोगशाला दर्शन कराया गया। भैया-बहनों के अंदर वैज्ञानिक सोच को विकसित करने और सैद्धांतिक के साथ-साथ प्रयोग शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम रखा गया है। विद्यालय के विज्ञान आचार्य प्रदीप कुमार राय, डमरूधर र्सिंह, स्वीटी मिश्रा, अजीत कुमार मिश्रा और प्रयोगशाला सहायक मुकेश मंडल के निर्देशन में बच्चों को तीनों प्रयोगशालाओं का दर्शन कराया गया और उन्हें विज्ञान प्रयोग में आने वाले उपकरणों के नाम और उनके कार्य के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि सीबीएसई के निर्देशानुसार अब इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित होते रहेंगे। कहा इसका मुख्य उदेश्य बच्चों के बीच अलग-अलग विषयों के प्रति आकर्षण बढे़ और उनमें एक नई सोच विकसित हो सके।
जेएमएम युवा मोर्चा की बैठक आज
मधुपुर/संवाददाता। झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा मोर्चा की एक बैठक स्थानीय पथरचपटी स्थित एक होटल के सभागार मे शनिवार को रखी गई। बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि सूबे के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन शामिल होंगे। पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। इसकी तैयारी की गई है। इसकी जानकारी मंत्री के जिला मीडिया प्रभारी समीर आलम ने दी है।
सीओ ने लिया बीडीओ से प्रभार
सारवां/संवाददाता। नव पदस्थापित सीओ राजेश साहा ने शुक्रवार को अपना पद्भार सारवां अंचल कार्यालय में ग्रहण किया। नये सीओ ने कार्यभार बीडीओ सह सीओ रजनीश कुमार से लिया। इस दौरान अंचल से संबंधित विभिन्न फाइलों को आदान-प्रदान किया गया। उन्होंने मीडिया को बताया अंचल कार्यालय आने वाले सभी लोगों की समस्या का निदान प्राथमिकता होगी। साथ ही क्षेत्र का भ्रमण कर भूमि से संबंधित समस्या के साथ अन्य सरकारी कार्यों का ससमय निष्पादन किया जाएगा। इस अवसर पर कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, अंचल निरीक्षक संदीप कच्छप, प्रधान सहायक निरंजन कुमार, गुलशन कुमार, संदीप कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
तीन बच्चों को कुत्तों ने किया जख्मी
सारवां/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत उपरबहियारी गांव में स्कूल से खाना खाकर अपने घर वापस लौट रहे बच्चों पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। जिसमें तीन बच्चे दिलखुश अंसारी, कासिम अंसारी एवं आफसा परवीन घायल हो गये। सभी को सीएचसीमें भर्ती कराया गया।
खरीफ कार्यशाला में किसानों को दी गयी जानकारी
सारवां/संवाददाता। सारवां प्रखंड सभागार में कृषि विभाग द्वारा खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रमुख फुकनी देवी, बीडीओ रजनीश कुमार, कृषि वैज्ञानिक ने संयुक्त रूप से किया। बीएओ ने उन लोगों को पौधा देकर सम्मानित किया। देवघर सुजानी के कृषि वैज्ञानिक राजेश ओझा ने कृषक मित्रों को खरीफ फसल की खेती के संबंध में जानकारी देते बताया कि काफी कम वर्षापात होने से खरीफ धान की फसल प्रभावित हुई है। इसकी पूर्ति के लिये कृषक मित्र किसानों को कम पानी में होने उपजने वाले मोटे अनाज मड़ुवा, मकई, बाजरा सहित अन्य अनाज व दलहन की खेती के लिये अपने गांवों में प्रेरित करने को कहा। कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिक ने खरीफ फसलों में होने वाले बिमारियों के साथ बिमारी के लक्षण एवं उसमें प्रयोग होने वाले दवा की मात्रा, अत्यधिक रसायनिक खाद के उपयोग से पैदावार कम होने वाले खेतों की मिटटी जांच कराने की जानकारी प्रदान की गई। मौके पर कृषक मित्रों को कहा आप अपने प्रशिक्षण का लाभ गांव के किसानों तक पहुंचाएं। एसबीआई शाखा प्रबंधक द्वारा केसीसी लोन प्राप्त करने की जानकारी दी। बीएओ विजय कुमार देव, बीटीएम आशीष कुमार दुबे, एटीएम सुषमा कुमारी, जनसेवक राकेश रोशन, प्रेम कुमार, रश्मि कुमारी, मेरची कुमारी, कृषक मित्र संघ अध्यक्ष कांग्रेस यादव, सुनील वर्मा, बहादुर यादव, सुरेश यादव, दिवाकर वर्मा, श्यामाकांत मिश्रा समेत कई किसान मौजूद थे।
अबुआ आवास योजना को लेकर ग्राम सभा का आयोजन
सारठ/संवाददाता। सारठ पंचायत सचिवालय के प्रांगण में शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे मुखिया ममता देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया। ग्राम सभा में मुखिया ममता देवी ने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से वैसे लाभुकों का चयन करें, जिनको आवास की सख्त जरूरत है।वैसे जरूरतमंद लाभुकों का चयन वार्ड स्तर पर लाभुकों का चयन करते हुए नाम दें ताकि पंचायत के द्वारा अनुशंसित की जा सके।वहीं कहा कि ग्राम सभा का मुख्य उद्देश्य सभी व्यक्तियों की राय से ही जरूरतमंद लाभुकों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिल सके। बताते चलंे कि वितीय वर्ष 2024-2025 के अबुआ आवास योजनान्तर्गत पीडब्ल्युएल को आधार मानकर जिला देवघर के पत्रांक 1084 के माध्यम से प्रखंडवार लक्ष्य आवंटित किया गया हैै।प्रखंडवार लक्ष्य के आलोक में अबुआ आवास योजना की मार्गदर्शिका में निहित प्रावधानों के तहत् पीडब्ल्युएल के अनुरूप कोटिवार लक्ष्य का उप आवंटन ग्राम पंचायत/ग्रामवार किये जाने का प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निदेश जारी किया गया कि अबुआ आवास योजना में प्रखंड द्वारा उप-आवंटित लक्ष्य के आलोक में पीडब्ल्यूएल सूची में ग्राम सभा द्वारा योग्य लाभुमों की सूची तैयार की जाए।तदुपरांत ग्राम सभा द्वारा प्रस्तावित योग्य लाभुकों की सूची पंचायत के द्वारा अनुशंसित की जाय।मौके पर पूर्व मुखिया अनिल कुमार राव, उपमुखिया संजय कुमार गुप्ता, पंचायत सचिव नीलम कुमारी, वार्ड सदस्य रवि रंजन पौद्दार, श्रीजीत कुमार राय उर्फ मन्नु, मालती देवी, नीलम देवी, कलावती देवी, मीना देवी, गजाला परवीन, मकसूद शेख, मो. सबा शेख, स्वीटी कुमारी, निशा देवी, पंसस प्रतिनिधि चमन शेख, ग्रामीण रिंकू कुमार गुप्ता, पप्पू सिंह, संजय चंद, धीरज वर्मा, नन्द किशोर पंडित, सागर नापित, पुरुषोत्तम झा, प्रकाश पंडित, प्रमोद कुमार राउत, धनंजय मोहली, पप्पू मोहली, संजय कुमार झा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
शिशु रोग विशेषज्ञ होम्योपैथ का निधन
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी बाजार के रहने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ होम्योपैथ डॉक्टर केसी पाल (73) का बीते गुरूवार की शाम को निधन हो गया। वह कुछ अरसे से बीमार चल रहे थे। गुरूवार की शाम को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें देवघर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन की खबर सुनते ही उनके निवास पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। स्वर्गीय केसी पाल अपने पीछे अपनी पत्नी, दो पुत्र और उनका भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। शुक्रवार को बिहार के भागलपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल में करायें दाखिला
- प्रखंडस्तरीय स्कूल रुआर-2024 का हुआ आयोजन
मधुपुर/संवाददाता। शहर के थाना मोड स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केन्द्र समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत प्रखंड स्तरीय स्कूल रुआर 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पद्मिनी देवी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो ताहिर हुसैन ने किया।
मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम मुख्य रुप से 16 दिनों तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान 16 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल लाया जाएगा। वही रुआर स्कूल 2024 के तहत 5 प्लस वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को विद्यालय में नामांकित करना है। उन्होंने मुख्य रुप से चर्चा करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट इम्पैक्ट, लो कॉस्ट, नो कॉस्ट पर विद्यालय को सुसज्जित करना है। स्कूल रुआर के उद्देश्य एवं प्रखंड को प्राप्त ड्राप आउट बच्चे का नामांकन लक्ष्य तथा एस्पायर द्वारा चिन्हित आउट आफ स्कूल बच्चों का नमांकन आदि के उद्देश्य पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम के दौरान पहले दिन सर्वप्रथम स्कूल पहुंचने वाले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। दूसरे दिन बच्चों की अगली कक्षा में प्रोन्नति एवं बच्चों के स्कूल में ठहराव की स्थिति की समीक्षा करना, तीसरे दिन स्कूल टैगिंग तथा अनामांकित बच्चों के अभिभावकों से मिलने का कार्यक्रम होगा। चौथे दिन यह दायित्व हाउस कप्तान निभाएंगे। पांचवें दिन प्रोजेक्ट इम्पैक्ट के तहत विद्यालय प्रबंधन समिति के सहयोग से नो कास्ट एवं लो कास्ट गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी, छठे व सांतवें दिन स्कूल में संचालित विभिन्न समितियों के माध्यम से विद्यालय की स्वछता हेतु कई प्रयास किए जाएंगे। आठवें दिन स्कूल में नव नामांकन की समीक्षा तथा स्कूल परिसर को ड्रग फ्री कैंपस बनाने हेतु उपायों एवं क्रियान्वयन पर चर्चा होगी। नौवें दिन माहवारी स्वछता को लेकर कार्यक्रम, दसवें दिन जल प्रदूषण, जल संरक्षण एवं जल प्रबंधन से जुड़े विषयों को लेकर पाठ्येत्तर गतिविधियों का आयोजन होगा। 11वें दिन दिव्यांग छात्रों के लिए पेयजल व शौचालय व्यवस्था आदि की समीक्षा की जाएगी। अगले दिन ग्राम पंचायत समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्कूल में बच्चो की उपस्थिति बढ़ाने पर विचार -विमर्श होगा। 13वें दिन बच्चों के लिए बैगलेस डे का आयोजन होगा। 16वें एवं अंतिम दिन नव नामांकित बच्चों का स्कूल में स्वागत किया जाएगा। स्वागत समारोह में स्थानीय जन प्रतिनिधियों, पूर्ववर्ती छात्रों, सरकारी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही विद्यालयों में स्वछता शपथ दिलाई जाएगी। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो ताहिर हुसैन, नाजिर असलम, मो इसाक अंसारी, धीरेंद्र महतो, राजेंद्र प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित थे।
मंत्री आज स्कूली बच्चों के बीच करेंगे साइकिल का वितरण
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड अंतर्गत रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय में शनिवार को झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर उनके द्वारा जनकल्याणकारी योजना को भी धरातल पर उतारेंगे। मंत्री कार्यक्रम को लेकर विभाग द्वारा तैयारी पूरा कर ली गई है। मंत्री द्वारा दोपहर को साइकिल वितरण किया जाएगा। इसको लेकर प्रचार-प्रसार जोरों से किया जा रहा है। इसकी जानकारी मंत्री के मीडिया प्रभारी समीर आलम ने दी है।
खबर का असर : खबर छपने पर कोलियरी प्रबंधन की खुली नींद, जलापूर्ति हुआ चालू
चितरा/संवाददाता। शुक्रवार को कोलियरी प्रभावित क्षेत्र में छह दिनों से जलापूर्ति ठप शीर्षक वाली खबर प्रमुखता से छपते ही एसपी माइंस चितरा कोलियरी प्रबंधन की नींद खुली और फिर टैंकरों को डीजल उपलब्ध कराया गया। जिसके बाद कोलियरी प्रभावित क्षेत्र के गांवों में जलापूर्ति शुरू की गई। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। हालांकि टैंकर चालकों से मिली जानकारी के अनुसार प्रबंधन द्वारा निर्धारित मात्रा में डीजल नहीं दे रही है, जिससे कोलियरी प्रभावित गांव के सभी जरूरतमंद ग्रामीणों को टैंकर के माध्यम पानी मिलना अभी भी समस्या बनी हुई है।
महिला ने नाबालिग पुत्री को अगवा कर एक लाख में बेचने का लगाया आरोप
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल के पाथरोल थाना के पथरा गांव निवासी विधवा महिला ने अपने 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अगवाकर एक लाख मे बेच देने का मामला सामने आया है। मामले में विधवा महिला ने जसीडीह थाना के घटियारी तिलैया निवासी रोहित भोक्ता व उसकी पत्नी नीलम देवी तथा राजेन्द्र राय को आरोपी बनाते हुए पाथरोल मे मामला दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि वह विगत 10 वर्षो से विधवा जीवन व्यतीत कर रही है। पति के देहांत के बाद दो बच्ची छोड़ गए। वर्तमान मे बड़ी बच्ची 13 वर्ष की है। विगत 21 जुलाई की रात्रि को आरोपीगण मेरी नाबालिग पुत्री को अगवा कर लिया। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि उसकी बच्ची को गिरीडीह जिला के देवरी थाना के देवपहरी गांव मंे एक लाख में किसी के हाथों बेच दिया है। महिला ने पुलिस प्रशासन से अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी कीा गुहार लगाई है।
पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की छानबीन कर रही है।